मां गंगा वाटिका का शुभारंभ है पुलिस के प्रेम का प्रतीक!
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! प्राचीन काल से मनुष्य अपने प्रेम का इजहार करने के लिए पुष्पों का सहारा लेता रहा क्योंकि पुष्प सदैव उदारवादिता, समर्पण, का प्रतीक माने जाते हैं वे दूसरों के लिए ही अपना जीवन समर्पित करते हैं क्योंकि शादी, हो या फिर पहला मिलन, अर्थी हो या ईश्वर की पूजा अर्चना सभी के लिए सदैव समर्पित रहने की कला केवल पुष्पों में ही देखी गई है लेकिन यह सभी बाते आप अंतर्मन से यदि सोचे तो पुलिस विभाग पर भी खरी उतरती हैं जो कि हर समय हर परिस्थिति में हर मामले या समस्या में आप सभी के साथ बिना अपनी जान की परवाह किए कार्य करते हैं तो फिर ये भी वही पुष्प हैं जो कांटो में भी खिल कर आप सभी की खुशियों का कारण बनते हैं आज एस एस पी योगेन्द्र सिंह रावत ने डी आई जी महोदय के दिशा निर्देशों पर वही सब कर दिखाया जिसकी कप्पना आप नहीं कर सकते थे इस सोच व पहल को आप सभी लोग वास्तविकता की निगाहों से देखें तो सच यही है कि पुलिस के आला अधिकारियों की पहल ही आम जनता के लिए प्रेम का प्रतीक है ! पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जनपद के पुलिस कर्मियों के सहयोग एवं सार्थक प्रया...