Posts

Showing posts from February, 2022

मां गंगा वाटिका का शुभारंभ है पुलिस के प्रेम का प्रतीक!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! प्राचीन काल से मनुष्य अपने प्रेम का इजहार करने के लिए पुष्पों का सहारा लेता रहा क्योंकि पुष्प सदैव उदारवादिता, समर्पण, का प्रतीक माने जाते हैं वे दूसरों के लिए ही अपना जीवन समर्पित करते हैं क्योंकि शादी, हो या फिर पहला मिलन, अर्थी हो या ईश्वर की पूजा अर्चना सभी के लिए सदैव समर्पित रहने की कला केवल पुष्पों में ही देखी गई है लेकिन यह सभी बाते आप अंतर्मन से यदि सोचे तो पुलिस विभाग पर भी खरी उतरती हैं जो कि हर समय हर परिस्थिति में हर मामले या समस्या  में आप सभी के साथ  बिना अपनी जान की परवाह किए कार्य करते हैं तो फिर ये भी वही पुष्प हैं जो कांटो में भी खिल कर आप सभी की खुशियों का कारण बनते हैं आज एस एस पी योगेन्द्र सिंह रावत ने डी आई जी महोदय के दिशा निर्देशों पर वही सब कर दिखाया  जिसकी कप्पना आप नहीं कर सकते थे इस सोच व पहल को आप सभी लोग वास्तविकता की निगाहों से देखें तो सच यही है कि पुलिस के आला अधिकारियों की पहल ही आम जनता के लिए प्रेम का प्रतीक है !  पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जनपद के पुलिस कर्मियों के सहयोग एवं सार्थक प्रया...

श्रमायुक्त के नोटिस को ताक में रख दिया सत्यम ऑटो ने ! रिपोर्ट मोहन तिवारी हरीद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! आपने सुना होगा सत्यम शिवम् सुंदरम यानि कि ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है लेकिन यहां बात कलयुग की हो रही है जहां पर यथा नमो तथा गुणों की कहावत चरितार्थ नहीं हो सकती नाम होता है नैनसुख लेकिन वह अंधा होता है हमने सुन्दरलाल नाम के लोग बदसूरती की सीमा पार करते देखे हैं बस यहां पर यही समझना मेरा मकसद है कि सत्यम ऑटो नाम रख लेने का तात्पर्य सत्य, या इमानदारी से नहीं है,, यह तो कम्पनी की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए धनार्जन हेतु बनाई गई स्कीम के तहत नामकरण संस्कार का प्रारूप है , क्यों कि जिस कम्पनी के लेवर (मजदूर) बिना किसी वजह के निकाल दिए जाए श्रम कानूनों के तहत उन्हें निकालने से पहले नोटिस के जरिए अवगत ना कराया जाए उस कंपनी के मालिक या जिम्मेदार लोगों की मानवीयता स्पष्ट झलक जाती है ! आप सोच कर देखिए विश्व में सभी कंपनियां केवल मजदूरों की मेहनत पर कायम हैं लेकिन जब शरीर का बोझ उठाने वाले पैरों में जूते फट जाए तो समझो कि इंसान खुदगर्जी की सभी सीमाएं पार कर चुका है ! सत्यम कंपनी के निष्कासित श्रमिकों के शिकायत पत्र पर सहायक श्रम आयुक्...

रूस का पहला टारगेट मैं हूं दूसरा मेरा परिवार !राष्ट्रपति (युक्रेन वोलोदिमीर जेलेंस्की) रिपोर्ट मुकेश राणा!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरा दिन है. रूसी हमले में अब तक यूक्रेन के 137 लोग मारे गए हैं कई घायल हुए हैं. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक वीडियो संदेश सामने आया है जिसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों की बात करते हुए बेबस और भावुक नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की कह रहे हैं कि रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है. भावुक वीडियो संदेश में जेलेंस्की कह रहे हैं, ‘हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन ने मुझे पहला टारगेट बनाया है. मेरा परिवार उनका दूसरा टारगेट है.!

राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी लागू की जाए पुरानी पेंशन बहाली योजना: डॉ० डी० सी० पसबोला

Image
  देहरादून: आज राजस्थान सरकार द्वारा एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त समस्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन बहाल किए जाने का निर्णय अपने बजट में दिया है इसके लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड  राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का एवं राजस्थान सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने एनपीएस कार्मिकों की भावनाओं को समझा और संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अधिकारी कर्मचारी विगत कई वर्षों से समस्त भारतवर्ष में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने को लेकर आंदोलनरत हैं।  संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि आज राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लेकर एक अच्छा कदम उठाया है और उम्मीद है कि अन्य राज्यों की सरकारें जिसमें उत्तराखंड की राज्य सरकार भी शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल किए जाने को लेकर सकारात्मक कदम उठाएगी एवं उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ देगी। संयुक्त मोर्चा  उत्तराखंड प्रदेश सरकार से अनुरोध करता है कि उत्तराखंड के 80000 कर्मचारियों को शीघ्र पुरानी पेंश...

सत्ता की रखैल बनी मीडिया से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं ????? मुकेश राणा!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!      _देश की मीडिया अभी अपनी विश्वसनीयता के सबसे बड़े संकट से रूबरू है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया, उसपर सत्ता और पैसों का दबाव वैसा कभी नहीं रहा था जैसा आज दिखता है।_        वज़ह साफ़ है। चैनल और अखबार चलाना अब अब कोई मिशन या आन्दोलन नहीं रहा। राष्ट्र के पास ही जब कोई मिशन, कोई आदर्श, कोई गंतव्य नहीं तो मीडिया के पास भी क्या होगा ? 'जो बिकता है, वही दिखता है' के इस दौर में पत्रकारिता अब खालिस व्यवसाय है।      _उसपर अब किसी लक्ष्य के लिए समर्पित लोगों का नहीं, बड़े और छोटे व्यावसायिक घरानों का लगभग एकच्छत्र कब्ज़ा है। देश के मुट्ठी भर जो लोग मीडिया को लोकचेतना का आईना बनाना चाहते हैं, उनके आगे साधनों के अभाव में प्रचार-प्रसार और वितरण का बड़ा संकट है।_           कुल मिलाकर मीडिया का जो वर्तमान परिदृश्य है, उसमें दूर-दूर तक कोई उम्मीद नज़र नहीं आती।  वैसे इस देश ने अभी पिछली सदी में आज़ादी की लड़ाई के दौरान पत्रकारिता का स्वर्ण काल देखा है। देश की आज़ादी, समाज सुधार, धार्मिक...

आपकी हर समस्या का समाधान हमारे पास है बताएं ?? स्वामी प्रकाशानंद जी महराज !

Image
  साक्षातकार रिपोर्ट मुकेश राणा! संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार! एक भेंट के दौरान स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा कि कलियुग में राम नाम से बड़ा कोई भी मंत्र नहीं है लोग मृत्यु के उपरांत अंतिम यात्रा के दुखद समय पर मृत्यु के सच को स्वीकार करने के भय से राम नाम सत्य बोलते हैं जब जीवन का सच राम ही है राम परम पिता परमेश्वर हैं उनकी बिना मर्जी के पत्ता भी नहीं हिल सकता जीवन रूपी युद्ध को जीतने के लिए राम नाम  एक ब्रम्हअस्त्र  है हम परिवार, पुत्र, वैभव आदि के मोह जाल में फंसे हुए हैं इसलिए राम को भूल गए हैं जब कि राम नाम हर संकट का समाधान है आप सभी आज से ही यह प्रतिज्ञा करें कि यदि आप के पास राम नाम लेने के लिए समय नहीं है तो लिखें आप प्रति दिन 108 बार राम नाम लिख कर हमको भेजें जिन्हें सुरक्षित रखा जाएगा वही आपके जीवन की कमाई हुई जमा पूंजी होगी यह मुहिम हमारे निर्देश पर वी एस इन्डिया न्यूज चैनल के माध्यम से चलाई जा रही है आप सभी लोग राम नाम लिख कर या टाईप कर के वॉट्स ऐप के माध्यम से इस नम्बर पर भेजिए 9897145867 साथ ही किसी भी तरह की समस्या होन...

संत रविदास जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

Image
  हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास की पूर्णिमा  तिथि को संत रविदास  की जयंती के रूप में मनाया जाता है. संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था.  इस दिन संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में उनके जन्म स्थान पर एकत्रित होकर भजन कीर्तन करते हैं. रविदास एक महान संत होने के साथ दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे.16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाती है. संत रविदास ने अनेक दोहे और पदों की रचना की जो आज भी काफी प्रचलित हैं. संत शिरोमणि रविदास जयंती के  इस खास मौके पर देश एवम् प्रदेश वासियों  को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हैं बिभाश सिन्हा अध्यक्ष व्यापार मंडल शिवालिक नगर हरीद्वार👇 परमजीत सिंह  देवेन्द्र कुमार शर्मा    . संपादक शिवाकांत पाठक,,9897145867 वॉट्सएप नंबर👇 1. करम बंधन में बन्ध रहियो फल की ना तज्जियो आस कर्म मानुष का धर्म है संत भाखै रविदास. ! 2. गुरु जी मैं तेरी पतंग हवा में उड़ जाऊंगी अपने हाथों से न छोड़ना डोर वरना मैं कट जाऊंगी ! कह रैदास तेरी भगति दूरि है भाग बड़े सो पावै तजि अभिमान मेटि आपा...
Image
 रिपोर्ट मुकेश राणा पथरी क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार को शिरोमणि रविदास जयंती पर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर शांतिपूर्वक तरीके से यात्रा का समापन कराया। बुधवार को पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, बादशाहपुर, भट्टीपुर, इब्राहिमपुर, घिस्सुपुरा, नसीरपुर कलां, अलावलपुर समेत दर्जनों गांवों में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। गांव धनपुरा रविदास मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंम्भ किया गया। शोभायात्रा रविदास मंदिर से बस स्टैंड होते हुए होली चौक, वीर अब्दुल हमीद चौक पहुंची। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूलमालाओं से स्वागत कर पुष्प वर्षा कर जलपान कराया। उसके बाद शोभायात्रा गांव से होती हुई शिव मंदिर पहुंची। फेरुपुर गांव में रविदास मंदिर होती हुई वापस रविदास मंदिर धनपुरा में शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा के दौरान संत शिरोमणि रविदास के झांकियों द्वारा कई रूप देखने को मिल...

संत रविदास जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास की पूर्णिमा  तिथि को संत रविदास  की जयंती के रूप में मनाया जाता है. संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था.  इस दिन संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में उनके जन्म स्थान पर एकत्रित होकर भजन कीर्तन करते हैं. रविदास एक महान संत होने के साथ दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे.16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाती है. संत रविदास ने अनेक दोहे और पदों की रचना की जो आज भी काफी प्रचलित हैं. संत शिरोमणि रविदास जयंती के  इस खास मौके पर देश एवम् प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हैं महावीर गुसाईं अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज रत्ना फाउंडेशन ट्रस्ट के संयोजक भास्कर चंद्रा जी 👇  नौशाद अली समाज सेवी,👇 पंकज कुमार समाज सेवी👇 रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस👇 मुकेश राणा पत्रकार👇 पूनम चौहान महिला मोर्चा सदस्य भाजपा👇 स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड👇 राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका  दीपक नौटियाल समाज सेवी प्रदीप चौधरी अध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट वसु त्यागी प्रबंधक आर...

भाजपा महिला मोर्चा के लिए दिन रात प्रयत्नशील रहूंगी! पूनम चौहान! रिपोर्ट मुकेश राणा!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट वार्ता के दौरान पूनम चौहान ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि देश की महिलाओ को सम्मान न्याय दिलाने के लिए तत्पर है साथ ही देश के भविष्य व सम्मान के लिए भाजपा ने जो अभी तक करके दिखाया है वह देश वासियों को 70 सालों में देखने को नहीं मिला इसलिए सत्य की जीत सदैव होती है यही प्रकृति का नियम है  भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि विकास, न्याय, स्वक्षता व गरीबों के हितों के लिए सदैव समर्पित रहती है और आगे भी रहेगी उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण मतदान के लिए सभी कार्यकर्ताओं व प्रशासन का मै आभार व्यक्त करती हूं! समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

डी एम ने एस एस पी के साथ किया जिले में तूफानी भ्रमण!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक!                                                         दिनांक  14 फरवरी,2022 हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूरे हरिद्वार जनपद का तूफानी भ्रमण किया। बेशक यह सच है कि जनपद हरिद्वार में शांति पूर्ण मतदान के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व एस एस पी योगेन्द्र सिंह रावत का कुशल नेतृत्व सराहनीय कदम साबित हुआ! जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत प्रातःकाल ही कैम्प कार्यालय से होते हुये वीएचईएच स्थित कण्ट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने कण्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इसके पश्चात वे ज्वालापुर इण्टर कॉलेज स्थित पोलिंग ...