Posts

Showing posts from May, 2022

आज के दिन प्रकाशित हुआ था हिंदी का पहला अखबार!

Image
  आप सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं स. संपादक शिवाकांत पाठक! लगभग दो शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत में जब तत्कालीन हिन्दुस्तान में दूर दूर तक मात्र अंग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे, तब देश की राजधानी “कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी, जिसपर आज आप सभी ने भव्य भवन खड़े किए है। उस आधारशिला का नाम था “उदन्त मार्तण्ड”, जिसने अंग्रेजों की नाक में इस कदर खुजली कर दी की उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका। इस साप्ताहिक के प्रकाशक एवं सम्पादक आदरणीय शुक्ल जी ने 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था | जिसके परिप्रेक्ष्य में 30 मई का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया, और हम हिन्दी पत्रकारिता दिवस बनाते है। प्रत्येक मंगलवार को प्रकाशित होने वाले इस साप्ताहिक अखबार में “उदन्त मार्तण्ड” में हिन्दी भाषा के “बृज” और “अवधी” भाषा का मिश्रण होता था। पत्र वितरण में अंग्रेजों द्वारा लग...

एक बार जरूर पढ़ें ,आश्चर्य जनक किन्तु सत्य घटना !

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! यह रामायण सीरियल का वह दृश्य है जहाँ एक अदभुद घटना घटी ( सत्य घटना ) 1985-86 में समुद्र के किनारे पर रामायण सीरियल की शूटिंग चल रही थी .. राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल एक शिला पर बैठे हुए थे .. समुद्र के पास में ही एक छोटा सा गाँव था , उस गाँव के लोग कभी कभी रामायण की शूटिंग देखने आ जाते थे ... बच्चा एक दिन उस गाँव में एक बच्चे को सर्प ने डस लिया , एक दम बेहोश हो ग या और उसके मुँह से सफेद झाग आने लगे ... ! जैसे ही उसकी माँ को पता चला , वो अपने बच्चे को गोदी में लेकर वहां दौड़ी जहाँ रामायण की शूटिंग चल रही थी ... सभी रामायण की शूटिंग में व्यस्त थे .. महिला रोती रोती एक दम वहाँ पहुँची और जहाँ रामजी ( अरुण गोविल ) बैठे हुए थे ... महिला ने बच्चे को रामजी के चरणों मे पटक दिया और जोर जोर से रोने लगी , रामजी मेरे बच्चे को बचाओ .. इसे सर्प ने डस लिया है .. आप भगवान हो , मेरे बच्चे को बचाओ ... प्रभु मेरे बच्चे को बचाओ .... सभी शूटिंग करने वाले हैरान होकर महिला की तरफ देखते रहे , कुछ समय के लिये शूटिंग रोक दी गई . जब महिला रामजी के सामने जोर जोर से रोने लगी , तब र...

अपने दामन में लगे दाग नजर आते हैं, वक्त इंसान को जब आइना दिखाता है!

Image
  रिजवान खान (संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तरखंड) *आप सभी को मालूम है कि चुनाव के समय वे तमाम विकास कार्य किए जाते हैं जो वर्षों से अधूरे पड़े रहते हैं मतलब आप से ज्यादा कौन जानता है अमीर व्यक्ति ने गरीबों का दर्द कब महसूस किया सिर्फ एक उदाहरण बता दें ?*  *आम जनता तो केवल कठपुतली बन कर रह गई है , जनता तो केवल नांच सकती उसे जैसे भी नचाया जाए उस तरह बेबस है नाचने पर जिस समय देस में जी एस टी लागू किया गया तब तमाम प्रदेशों ने विरोध किया था और सरकार का कहना था कि यह आम जनता के लिए नहीं व्यापारियों के लिए है*  *और समझदार लोग जानते थे कि यह सब एक स्कीम के तहत किया जा गया  था  पूजीवादियों के इशारे पर सरा काम किया गया था पीसना जनता को ही था और हुआ भी वही जो आपके सामने है सच तो यह है कि महगांई बेरोजगारी का विरोध करने वाले लोग सत्ता में पहुंच कर उस महगांई बेरोजगारी के संरक्षण दाता बन गए क्यों , महगांई बेरोजगारी की बात करने या जनविरोधी नीतियों का विरोध करने पर राजद्रोह आदि क्या चिंता का विषय नहीं है*?  *अब यदि हम बात करें नैतिकता की तो आई ए एस हो या फिर सांसद, मंत्री...

श्रष्टि का संचालन भी कानून, विधि के आधार पर! पंकज शर्मा एडवोकेट (हाईकोर्ट) रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट के दौरान पंकज शर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट नैनीताल ने कहा कि विधि शब्द अपने आप में ही विधाता से जुड़ा हुआ शब्द लगता है। आध्यात्मिक जगत में 'विधि के विधान' का है। जीवन एवं मृत्यु विधाता के द्वारा बनाया हुआ कानून है या विधि का ही विधान कह सकते है। सामान्य रूप से विधाता का कानून, प्रकृति का कानून, जीव-जगत का कानून एवं समाज का कानून। राज्य द्वारा निर्मित विधि से आज पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। राजनीति आज समाज का अनिवार्य अंग हो गया है। समाज का प्रत्येक जीव कानूनों द्वारा संचालित है। आज समाज में भी विधि के शासन के नाम पर दुनिया भर में सरकारें नागरिकों के लिये विधि का निर्माण करती है। विधि का उदेश्य समाज के आचरण को नियमित करना है। अधिकार एवं दायित्वों के लिये स्पष्ट व्याख्या करना भी है साथ ही समाज में हो रहे अनैकतिक कार्य या लोकनीति के विरूद्ध होने वाले कार्यो को अपराध घोषित करके अपराधियों में भय पैदा करना भी अपराध विधि का उदेश्य है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1945 से लेकर आज तक अपने चार्टर के माध्यम से या अपने विभिन्न अनुसांगिक संगठनो के माध्यम से दुनिया ...

जनपद हरिद्वार पुलिस ने साईबर क्राइम कसा शिकंजा! हरीद्वार!

Image
  ( पैसे वापस दिला कर पीड़ित का जीत लिया दिल मित्र पुलिस ने ) स. संपादक शिवाकांत पाठक! भारतीय संस्कृति के अनुसार पुराणों में वर्णित है कि यथो राजा तथो प्रजा यानी जैसा राजा होगा प्रजा पर वैसा ही असर देखने को मिलेगा आज प्रमाण स्वरूप सामने आया क्यों कि राजा को विवेकी, दूरदर्शी, त्वरित निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए जनता के हर दुख दर्द की पीड़ा का उसे ज्ञान होना चाहिए ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान जो शब्द कहे थे उन्हें कर दिखया, परिणाम स्वरूप आज उनके कुशल नेतृत्व के कारण हरिद्वार पुलिस की सराहना की जा रही है उनकी दूरगामी सोच व कुशल नेतृत्व के लिए वी एस इन्डिया न्यूज परिवार सराहना करता है ! फोन कर स्वयं को आवेदक का परिचित बताते हुए आवेदक के बैंक खाते में पैसें भेजने के नाम पर OTP की जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी करना। साईबर ठगी का शिकार होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को ₹ 34990 राशि कराई वापस      श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ज...

जन हित मुद्दों को लेकर डी एम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न!

Image
रिपोर्ट रणविजय कुमार उत्तराखंड स. संपादक शिवाकांत पाठक!  शिवालिक नगर , नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में भेल रानीपुर से संबंधित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । अनेक मुद्दों पर सहमति बनी तथा शीघ्र कार्य योजना बनाए जाने पर भेल रानीपुर ने सहमति प्रदान की । बैठक में राजीव शर्मा द्वारा मुख्य रूप से नगरपालिका क्षेत्र व भेल उपनगरी के ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन एवं निस्तारण हेतु भूमि की उपलब्धता, चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने लग रहे अवैध बाजार को हटाने, क्षेत्र में बहुत तेजी से बढ़ी ट्रैफिक समस्या में भीड़ के चलते शिवालिक नगर के मुख्य मार्ग चौड़ीकरण ( डिवाइडर सहित), सामुदायिक केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए उनका हस्तांतरण, टिहरी विस्थापित कॉलोनी के भेल के मध्य मार्ग से जोड़ने वाले मार्ग (रानीपुर कोतवाली के सामने) के पूर्व निर्माण व चौड़ीकरण, सुभाष नगर क्षेत्र की जल समस्या को दूर करने के लिए वहां पानी की टंकी व ट्यूबवेल बनाए जाने हेतु जमीन की  N.O.C प्रदान करने ,पी.एस.सी के सुभाषनगर ...

एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करें समस्याएं ! जिलाधिकारी हरीद्वार !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्लॉक सभागार तहसील परिसर, भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मंे आज कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 09 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-दो दिन, एक सप्ताह आदि प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय, के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।  इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में अगर कहीं पर कोई दिक्कत आती है, तो उसे स्वयं मेरे या उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर निराकरण करना सुनिश्ति करें।  तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में नालों की सफाई, विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्यायें, जम...

शर्मनाक,,यौन संबंध बनाने के लिए मना किया तो सुपर वायजर ने किया हमला ! सिडकुल हरिद्वार!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! आपको बता दें मामला सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी का है। जहा का सुपरवाइजर अपनी ही वर्करों को यौन संबंध के लिये दबाव बनाता है। अगर लड़की विरोध करती है तो वह उन्हें कंपनी से बाहर निकालने की धमकी देता हैं। या फिर काम को लेकर बार-बार परेशान करता हैं यह मामला तमाम कम्पनियों में सुनने को मिल रहा है क्यों कि कम्पनी के एच आर मैनेजर या जिम्मेदार कम्पनी मैनेजमेंट अपने महिला वर्करों से यह कभी नहीं पूछते हैं कि कोई परेशानी तो नहीं है इस बात का फायदा मिलता है सुपर वायजर को और वह खुद को कम्पनी का हीरो समझ लेता है साथ ही वह अपने सीनियर के आदेशों को भी अनसुना करने लगता है परिणाम यही होता है कि सुपर वाइजर की अभिलाषा पूर्ण ना करने पर वह भड़क उठता है उसके अंदर प्रतिशोध की भावना जाग्रत होती है और वह उन महिला वर्करों को जो कई वर्षों से जिस जगह काम कर रही होती हैं उन्हें दूसरी जगह भेजना तथा अपनी करीबी रिश्तेदार या निकटता बनाने वाली कर्मियों को पावर दे देता है जब की इन बातों पर कम्पनी प्रबंधन को बारीकी नजर रखना चाहिए वरना परिणाम देखिए क्या हुआ 👇  महिला वर्कर उससे करीबी बना क...

नवोदय नगर के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना

Image
  समस्त नवोदय नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 17 मई 2022 को सामुदायिक केंद्र में 12 से ऊपर वालों को वैक्सीन लगेगी सभी लोग इस वैक्सीनेशन  का लाभ उठाएं कल सुबह 10:00 बजे से कार्य प्रारंभ हो जाएगा !               आपका  अध्यक्ष महावीर गुसाईं पर्वतीय बंधु समाज समिति नवोदय नगर हरिद्वार समाचारों, लेख, कविता, विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867

शिवशक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित! हरीद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! शिवशक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में विगत दिनांक 14 मई 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक ऐम्स ऋषिकेश एवम् मां गंगा ब्लड बैंक हरीद्वार के सहयोग से सातवां ब्लड डोनेशन कैंप होटल जास्मिन सिडकुल हरिद्वार में संपन्न हुआ जिसमें औद्यौगिक क्षेत्र  सिडकुल के तमाम स्टाफ कर्मियों व समिति के पदाधिकारियों ने 166 यूनिट रक्त दान कर मानव सेवा का जीता जागता उदाहरण पेश किया  !  देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है।  हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इस मानवता पूर्ण कार्य की आम जनता ने सराहना की ह...

ब्रेकिंग न्यूज़ वी एस इन्डिया न्यूज चैनल हरीद्वार उत्तराखंड*

Image
ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, सर्वे के खिलाफ कल सुनवाई 12:15 PM CM केजरीवाल बोले- 63 लाख मकानों पर बुलडोजर चलाना चाहती है भाजपा   11:57 AM बंगाल: BJP कार्यकर्ता की मौत के मामले में TMC विधायक को CBI का समन   11:49 AM CM केजरीवाल कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीटिंग के लिए पहुंचे अमानतुल्लाह खान   11:28 AM उत्तराखंड: चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन न होने पर हैदराबाद के तीर्थयात्रियों का प्रदर्शन   11:20 AM J&K बीजेपी चीफ रैना ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी रियाज के परिवार से मुलाकात की   10:50 AM नेपाल: प्रधानमंत्री मोदी ने लुंबिनी के महामायादेवी मंदिर में दर्शन किए   10:19 AM MP: राजगढ़ में दलित युवक की शादी कराने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव   10:11 AM वाराणसी: ज्ञानवापी का सर्वे कर रही टीम से एक सदस्य को हटाया गया, सूचनाएं लीक करने का आरोप   10:08 AM सेना के 3 एमआई हेलिकॉप्टर्स के काफिले के साथ PM मोदी नेपाल रवाना   9:56 AM वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के आसपास फोर्स बढ़ाई, जल्द खत्म हो सकता है सर्वे समाचारों ...

17 मई को तासील परिसर भगवानपुर में होगा तहसील दिवस! उप जिलाधिकारी भगवानपुर!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  हरिद्वार l  उप जिलाधिकारी भगवानपुर  श्री बृजेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय की  अध्यक्षता में तहसील भगवानपुर क्षेत्र के आमजनो की शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 17 मई, 2022  (मंगलवार )को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक  ब्लॉक सभागार तहसील परिसर भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं l

ईश्वर सत्य है उसे आप को स्वीकार करना होगा!*

Image
  समस्त मानव जाति के लिए समर्पित लेख ! *स संपादक शिवाकांत पाठक* *एक हांथी का पैर मगरमच्छ ने पकड़ लिया और पानी में ले जाने लगा पानी में पानी के जीवों की ताकत सौ गुना होती है हंठी ने अंतिम सहारा भगवान को समझा और एक कमल का पुष्प अपनी सूड में लेकर ईश्वर को याद किया हांथी अंग्रेजी, हिंदी , संस्कृति नही जनता था उसे धर्म की भी जानकारी नहीं थी बस एक विस्वास था कि इस दुनियां को बनाने वाला मेरी रक्षा करेगा और भगवान ने आकर उसकी रक्षा की* ! *सोचिए अपने हवा को देखा नहीं है लेकिन हवा है यह आप जानते हैं इसी तरह ईश्वर को आपने देखा नहीं है लेकिन वह है इस बात को नजर अंदाज कर आप न जाने कितने धर्म विरूद्ध आचरण करते हैं*  *जबकि सोचिए यह अनमोल जीवन विधाता की ही देन है मां के गर्भ में जब आप थे तब क्या हुआ था यह आपको याद नहीं रहा क्यों* *आप तो बेहद बुद्धिमान व्यक्ति है फिर कैसे भूल गए आप उस महा भयानक पीड़ा को को अपने  स्वयं सहन की थी ईश्वर एक शाश्वत सत्य है जब आपके मुंह में दांत नहीं थे तब उस परमात्मा ने आपके लिए दूध का इंतजाम किया था ,आपकी आने वाली दूसरी सांस पर आपका नियंत्रण नहीं है सारा खेल व...

आज फिर चला अतिक्रमण पर प्रशासन का चाबुक!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के हरीद्वार शहर में अतिक्रमण हटाने के  निर्देशों के क्रम में चल रहे अभियान के तहत आज भी पुलिस बल की मौजूदगी में  संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही  की गई! उप् जिलाधिकारी श्री पूरन सिंह राणा ने बताया कि आज भाईचारा रेस्टोरेन्ट बैरियर नं० 6 से रावली महदूद मार्ग पर (सत्संग भवन से बैरियर तक) अतिक्रमण हटाया गया l अतिक्रमण हटाओ अभियान रक्त बीज की तरह एक ऐसी समस्या है जिसे प्रति वर्ष कभी कावड़ मेला तो कभी कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए अस्थाई समाधान के रूप में देखा जाता है ! इससे यह स्पष्ट होता है कि विगत वर्षों से चलाए जाने वाले इस अभियान का स्थाई समाधान अभी तक प्रशासन के सामने नहीं आया !

जीवन एक संयोग है निराधार कोई भी सबंध नहीं होता ! अभिषेक सैनी !

Image
  ( गुजरा जमाना ) अचानक जब कभी गुजरा जमाना याद आता है तो नजरों में कई बरसों का नक्शा घूम जाता है।   वे बचपन की शरारत से भरी ना समझी की बातें नदी के तीर पै जॅस-गा बिताई चांदनी रातें सड़क, स्कूल, साथी, बाग औ' मैदान खेलों के वतन के वास्ते मर-मिटने का मंजर दिखाता है।।1।। हरेक को अपनी पिछली जिंदगी से प्यार होता है बदल जाता है सब लेकिन वही संसार होता है दबी रह जाती है यादें झमेलों और मेलों की नया सूरज निकल नई रोशनी नित बाँट जाता है !! रचना = स्वतंत्र पाठक हरीद्वार उत्तराखंड संपादक शिवाकांत पाठक ! हर संबंध का अपना कोई न कोई आधार होता है, बिना किसी संबंध के न कोई संयोग हो  सकता है न वियोग। जो कुछ होता है वह किसी न किसी हिसाब को चुकाने के लिए ही होता है और हिसाब पूरा हो जाने पर राह अपने आप अलग-अलग हो जाया करती है। बात जड़ की हो या चेतन की, सभी किसी न किसी ऋण की वजह से जुड़ते और अलग होते हैं। यह बात व्यक्ति से लेकर वस्तु सभी के लिए समान रूप से लागू होती है। व्यक्ति का मिलना-बिछड़ना हो या फिर वस्तुओं का संयोग-वियोग। हर मामले में सभी प्रकार के संबंध काल सापेक्ष और ऋणानुबंध से बंधे हुए हो...

सिडकुल पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक  सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालो को सबक सिखाने के हेतु सिडकुल पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कि केबिन केयर चौक के समीप गलत दिशा से आ तथा जा रही गाड़ियों को रोक कर उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई साथ ही आर्थिक दण्ड विधान के अनुसार चालान काटे तथा बताया कि सड़क पर चलने के नियम- सही दिशा में चलायें गाड़ी सड़क पर अपने वाहन को सदैव बायीं तरफ रखें, ऐसे  सड़क पर जिस पर दोनों तरफ से वाहन गुजर रहें हो वहां अपने सामने से आने वालें वाहनों को पूरी जगह दें। सड़क पर अपने दायीं तरफ वाहनों को गुजरने के लिए एक पर्याप्‍त जग‍ह मुहैया करायें। सड़क के बीचों बीच न चलें बड़े वाहनों को उधर से गुजरने का मौका दें। पहले ही हो जायें तैयार यदि आपको सिग्‍नल से दायीं या फिर बायीं तरफ मुड़ना हो तो अपनी सिग्‍नल तक‍ पहुंचने से पहले ही अपनी साइड ले लेवें। इस दौरान आपके पिछे से आ रहे वाहन जिन्‍हे सीधे निकलना है उन्‍हे मौका दें। समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867

राष्ट्र के भविष्य (बच्चों) से रूबरू हुए जिलाधिकारी! धरम नगरी हरीद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! (धरम नगरी हरीद्वार को सुन्दर श्रेष्ठ बनाने का प्रयास सार्थक) शिवालिक  नगर , नगर पालिका क्षेत्रन्तर्गत शिवालिक नगर के विभिन्न कलस्टरो में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रस्ताव पर स्वीकृत एक दर्जन से ज्यादा पार्कों का निर्माण/ सौंदर्यकरण कार्य राजीव शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा "पी" क्लस्टर के पीपल पार्क में नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं  । उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र के लगभग सभी पार्कों का सौंदर्यकरण ,सड़क व नालियों का निर्माण, हाई मास्क व  पथ प्रकाश कार्य ,चौराहा निर्माण व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कराया जाएगा ।  शिवालिक नगर वासियों की बड़ी मांग पार्को व सौंदर्यकरण के कार्यों को स्वीकृत करने पर राजीव शर्मा ने H.R.D.A उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय का आभार जताते हुए कहा कि श्री पाण्डेय की कार्यशैली जनता से संवाद तथा उनकी विकास परक सोच प्रशंसनीय हैं । कार्यक्रम ...