Posts

Showing posts from March, 2023

बंधन कोनगर आई टी सी मिशन सुनहरा कल गरीबों के लिए बना आशा की किरण ! हरीद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! ज्वालापुर 2 ब्रांच में बंधन कोन्नगर आई टी सी मिशन सुनहरा कल के तहत गरीब बेसहारा महिलाओं को रोजगारके लिऐ सामान की किट प्रदान की गई ! गरीब बेसहारा महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली उन्होंने कहा कि हमको जीने की एक नई उम्मीद मिली है ,, सहायता प्राप्त करने वाली उपस्थित महिलाओ ने  सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया,,कार्यक्रम में   प्रदीप चटर्जी ब्रांच मेनेजर,उपस्थित रहे कार्यक्रम सुनहरा कल में सुनील पांडेय पार्षद विष्णु लोक कालौनी वार्ड नंबर 52 ,, पुनीत कुमार पार्षद वार्ड नंबर 34 कडच मोहल्ला ज्वालापुर कार्यक्रम में ,, अतुल सिल स्टेट हेड,, रोतीन शाह,, डे जी देवाल एच आर एसिस्टेंड मैनेजर,, अजगर अली प्रोग्राम मैनेजर,, आई टी सी की ओर से अल्ताभ हुसैन एच आर मेनेजर, उपस्थित रहे! समाचारो एवम विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,,9897145867

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग ! हरिद्वार!

Image
  ( चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी हरिद्वार पुलिस ) संपदक शिवाकांत पाठक! अपराध एवं कानून-व्यवस्था श्री बी0 मुरूगेशन, डीआईजी सिक्योरिटी श्री राजीव स्वरूप, डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने बुधवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में श्री अमित शाह मा0 केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार के भ्रमण के दृष्टिगत पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था श्री बी0 मुरूगेशन ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस किसी की भी ड्यूटी जिस स्थान पर लगी है, उसके सम्बन्ध में आपको अच्छी तरह पता होना चाहिये तथा कहीं पर भी संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिये एवं कहीं पर भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिये।  डीआईजी सिक्योरिटी श्री राजीव स्वरूप ने ब्रीफिंग में कहा कि यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण हैै, जिसके लिये हमारी तैयारी उच्च स्तर की होनी चाहिये। हमें इसमें खरा उतरना है तथा इसमें ़़़़त्रुटि की कहीं पर भी कोई गुंजाइश नहीं है।  डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत ने कहा कि वीवीआईपी क...

आई पी एस अजय सिंह,,नकल माफियाओं पर आखिर क्यों पड़ रहें हैं भारी ? हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! नाम के अनुरूप गुणों का विद्यमान होना आज वर्तमान समय में आश्चर्यजनक बात है लेकिन एस एस पी अजय सिंह वास्तव में अजेय हैं ,, अजेय अर्थात जिसे बल, बुद्धि, साम दाम दण्ड भेद से भी जीता न जा सके,,,, जनपद हरिद्वार में अपराधियों के लिए किसी सिंघम से कम नहीं हैं आई पी एस अजय सिंह  पीड़ितों के लिए साबित होते दिखाई दे रहें हैं एस एस पी हरिद्वार  जाबाजी दिखाने वाले जवानों को सम्मानित करने में पीछे नहीं रहते लेकिन काम में हीला हवाली करने वालों के खिलाफ भी एतिहासिक सजा देने के लिए मशहूर हैं आई पी एस अजय सिंह।   अब आते हैं धार्मिकता पर,, तो आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस लाईन में पहली एस एस पी अजय सिंह द्वारा मां दुर्गा पूजन समारोह आयोजित किया गया ,, जो कि नारी शक्ति के लिए समर्पण की भावना का स्पष्ट संदेश है  नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने उठाया अगला कदम  गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही हेतु पांच नकल माफिया चिन्हित संजीव चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी सहित गैंग केपांच सदस्यों की सम्पत्ति आई पुलिस के रडार में नकल माफिया की ...

शक्ति पर्व नवरात्रि में भोले नाथ की तरह अर्धांगनी के साथ खुश दिखे अजय सिंह! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( अर्धांगिनी सहित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एसएसपी अजय सिंह  ) ( जनता की सुख समृद्धि के लिए मां दुर्गा के नौ रुपों का किया पूजन ) चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बीच आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित श्री दुर्गा मन्दिर में सजी माता की चौकी में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। अपने माता-पिता एवं अर्धांगिनी सहित चैत्र नवरात्र भजन कार्यक्रम में पहुंचे एसएसपी श्री अजय सिंह ने शेरावाली माता के भजनों का आनंद लेने के पश्चात सायंकालीन आरती में मां दुर्गा के नौ रुपों का सुमिरन करते हुए जनता की सुख समृद्धि एवं शांति की मन्नत मांगी। क्यों कि पुलिस विभाग शक्ति का परिचायक है क्यों कि शक्ति के बिना रक्षा का भार उठाना असंभव हो जाता है,, पूर्व जन्मों में किए गए सत्कर्मों के परिणाम स्वरूप ही मानव जीवन प्राप्त होता है साथ ही ईश्वर के द्वारा जन्म वहीं प्राप्त होता है जिस प्रकार के आपके द्वारा पूर्व जन्म में कर्म किए जाते हैं,, इसी प्रकार से  हरिद्वार जिले का कार्यभार एस एस पी अजय सिंह आई पी एस को मिला यह उनका प्रार...

एक साल बेमिसाल के तहत बहु उद्देश्यीय शिविरों का आयोजन! हरिद्वार!

Image
  सम्पादक शिवाकांत पाठक!  माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में गठित सरकार कि 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अनुसार 35 हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोगपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में एवं 26 बीएचईएल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुघाल रोड ज्वालापुर स्थित श्रीजी वेंकट हॉल में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्र के विधायक गणों द्वारा की गई एवम संचालन लेखपाल देवेश घिडियाल ने किया। शिविर में लगभग सभी विभागों यथा राजस्व विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, विकास विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए जिसमें संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई..... ज्वालापुर स्थित शिविर में 10 महिला लाभार्थियों को विधायक श्री आदेश चौहान द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 व्यक...

वर्षो से जानता की वास्तविक सेवा कर रहे हैं डा सैनी! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक ! एक कहावत है नेकी कर और कुएं में डाल,, मतलब बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा करना ही मानव का परम कर्तव्य है यह बात सार्थक सिद्ध कर रहे हैं डॉक्टर नीरज सैनी सूर्यवंशी,, शिवालिक गंगा बिहार की गली नंबर एक में वर्षों से बिना किसी फीस के सिर्फ दवाओं के नाम मात्र के पैसे लेकर एक अच्छी चिकित्सा कर उन्होंने जानता के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है ,, जन सेवा की भावना को लेकर उन्होंने पूर्व में चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें कूटनीति का शिकार होना पड़ा , जो कि एक समाज सेवा के लिए दुर्भाग्य पूर्ण था ,, साथ ही आज की जानता चकाचौंध में पड़ कर सही निर्णय नहीं ले पाती है जिसके एक नहीं अनेकों उदाहरण सामने आए क्यों कि समाज सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले दीपक नौटियाल चेयर प्रतिनिधि के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था,, लेकिन कर्म का फल तो सदैव ही सुंदर मिलता है और यही सच है!

पेन कार्ड क्यों है जरूरी????

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! पैन कार्ड को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. क्योंकि, पैन की गलत जानकारी देने पर आप पर मोटा जुर्माना लग सकता है. इसलिए जरूरी है कि पैन कार्ड में किसी भी तरह की गलती को ठीक करा लें. क्योंकि, पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पैन कार्ड आखिर होता क्या है. पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का एक ऐसा नंबर है, जो आपकी फाइनेंशियल स्टेट्स को दिखाता है. आयकर विभाग की तरफ से इसे जारी किया जाता है. शॉपिंग से लेकर आयकर रिटर्न भरने तक आज पैन की अहमियत काफी ज्यादा है. अधिक जानकारी हेतु आप जुड़े रहें 👇 वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार हरिद्वार उत्तराखंड 9897145867

अद्भुत कार्यशैली,,जेल दिवस कैदियों के साथ मनाने पहुंची मंत्री रेखा आर्या! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! गौर से देखिए तस्वीरें ये तस्वीरें जो सच बयां कर रही हैं वह सच आज देखने को कम मिलता है ,, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या जी एक अबोध बालक को अपनी गोद लिए नारी शक्ति के अंदर मौजूद असीम स्नेह, प्रेम, ममता का एक जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत कर रहीं हैं,, साथ ही कैदियों के साथ क्रिकेट खेलने का मुख्य उद्देश्य केवल अभिमान रहित साधारण व्यक्तित्व का प्रमाण प्रस्तुत करता है,,, आज वर्तमान समय पर आप सभी देखते होंगे कि चुनाव जीतने के बाद आमजन से बात करने से परहेज,, फोन रिसीव न करना समस्याओं को नजर अंदाज करना आदि कलियुग का सिद्धांत बन गया है , लेकिन ऐसे  समय पर भी अहंकार को त्याग कर समाज के हर व्यक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता, जिम्मेदारियों को पूरा करने हेतु  हरिद्वार के एस एस पी अजय सिंह इस समय सुर्खियों में हैं साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा हरिद्वार जेल में बंद कैदियों के साथ जेल दिवस के अवसर पर पहुंच कर उनके दुख दर्द को समझना वास्तव में एक एतिहासिक कदम है,, जिससे अन्य सभी उच्च पदाधिकारी नेताओं को सबक या शिक्षा लेनी चाहिए,, क्यों कि राजा का अर्थ जन भावना...

नवोदय नगर वासियों ने किया जिला प्रशासन एवं नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।।

Image
  आज नवोदय नगर वासियों ने पेयजल व्यवस्था को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  नगर वासियों ने का आरोप है कि जनवरी 2020 में हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय से लिखित आदेश भी हो चुका है कि नवोदय नगर की पेयजल व्यवस्था जल संस्थान अपने अधीन ले। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष जनता को गुमराह कर रहे हैं और आजतक नवोदय नगर की पेयजल व्ववस्था जल संस्थान ने  हैंड ओवर नहीं ली है। जिससे नवोदय नगर में पेयजल का भारी संकट है, ट्यूबवेल की मोटर जलने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है, लोग टैंकर मंगाकर अपना गुजारा कर रहे हैं इस अवसर पर नवोदय नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में अफसरशाही हावी है, इसका जीता जागता उदाहरण है कि जब जनवरी 2020 में हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय से  आदेश हो चुका है पेयजल व्यवस्था को लेकर जिसमें शिवालिक नगरपालिका कार्यालय भी शामिल है ,तो फिर आज तक यह व्यवस्था क्यों जल संस्थान अपने अधीन नहीं ले रहा है,  दिनेश पांडे ने आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष सिर्फ झूठे वादे कर रहे हैं और चुनावी मौसम ...

राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी का श्रेय आबकारी विभाग को क्यों ,, पढ़िए! हरिद्वार!

Image
   संपादक शिवाकांत पाठक! प्रभा शंकर मिश्रा आबकारी डिप्टी कमिश्नर देहरादून द्वारा हरिद्वार जिले की कमान संभालते ही क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीमें चीते जैसी फुर्ती से छापा मारकर जहरीली शराब नष्ट करने में पूरी तरह से सफल भूमिका निभा रही हैं, होली पर्व से पहले ही प्रभा शंकर मिश्रा द्वारा जनता से की गई अपील पूरी तरह से कामयाब नजर आ रही है क्यों कि लोगों का रुझान और विश्वास अब सरकारी शराब की ओर देखा गया साथ ही राजस्व वसूली इसका जीता जागता उदाहरण है,, आबकारी विभाग की इस सफलता पर प्रभा शंकर मिश्रा काफी खुस नजर आए,, श्री मिश्रा ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जनता को बचाना मेरा प्रमुख उद्देश्य है ! प्रभा शंकर मिश्रा ने जनपद की आबकारी टीमों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा ! विगत वर्ष उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ और फूलगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सोमवार को दो और ग्रामीणों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पथरी शराब कांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर नौ पर पहुंच गया था मुख्य मं...

डी एम के निर्देशों का अनुपालन कर रेखा आर्या की गरजी जे सी वी! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( पूरी तरह से अपने फर्ज को अंजाम देने में तत्पर हैं तहसीलदार  मैडम) (हरिद्वार की समाज सेवी संस्थाओं की मांग है कि स्टेट नदी में प्रत्येक दिन रात में होने वाले खनन पर जरूर शिकंजा कसा जाए) आज दिनांक 16 मार्च 2023 को उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में तहसील प्रशासन द्वारा रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती रेखा आर्य के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई करने गई टीम में राजस्व उप निरीक्षक श्री देवेश घिल्डियाल व श्री आशीष ममगाई उपस्थित रहे।  बता दें कि रोशनाबाद स्थित है जिला मुख्यालय की भूमि पर बहुत लंबे अरसे से वन गुर्जरों एवं अन्य राज्यों के व्यक्तियों द्वारा झोपड़ी आदि डालकर अवैध कब्जे किए हुए थे। उक्त समस्त अवैध कब्जे को आज तहसील प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया एवं सभी अवैध कब्जा धारियों को सचेत कर दिया गया कि यदि उनके द्वारा दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उत्तराखंड के महत्वपूर्ण त्योहार फूलदेई पर्व पर देखें क्या कहा स्कूल प्रबंधक ने! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! गुणें सर्वत्र पूज्यते,, अर्थात गुणों की पूजा हर जगह होती है,, और इसीलिए शिक्षा के प्रति हर माता पिता के मन में एक सपना होता है कि उनका बेटा पढ़ लिख कर अपने खानदान, परिवार का नाम रोशन करे इसी बात को लेकर सभी अभिभावक आधुनिक स्कूलों में पढ़ाई के प्रति आने वाले तमाम अनावश्यक खर्च को कर्ज में डूब कर भी पूरा करने के लिए विवश हैं ,, उनके बेटे भारतीय सभ्यता, संस्कृति, सरल व्यवहार आदि ग्रहण कर रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए उनके पास समय नहीं है,, इसी बात को लेकर वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के संपादक शिवाकांत पाठक से रूबरू होकर आर्यन हेरिटेज स्कूल के प्रबंधक वशु त्यागी ने कहा कि सी बी एस सी बोर्ड की व्यवस्था के साथ ही समय समय पर बच्चो की एक्टिविटी का हमारे स्कूल में बेहद ध्यान रखा जाता है,, साथ ही धार्मिक एवम राष्ट्रीय पर्वो पर बच्चों को संबंधित पर्वों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है ,, शहर में व्याप्त वायु प्रदूषण को देखते हुए एकांत स्थान पर स्कूल बनवाने का उद्देश्य केवल बच्चों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास से है,, आपको जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन हेरिटेज...

नकल विरोधी कानून के समर्थन में रैली संपन्न,,,,

Image
संपादक शिवाकांत पाठक रिपोर्ट मुकेश राणा,,,, रानीपुर चौक बाजार मंडल द्वारा आज एक अभिवादन रैली पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से चौक बाजार तक की गई माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा नकल विरोधी कानून के लिए धन्यवाद अभिवादन करते हुए महामंत्री हंसराज कटारिया जी और महामंत्री संजय मेहता जी के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जन जन को पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किए गए नकल विरोधी कानून के संदर्भ में अवगत कराया गया तथा मुख्यमंत्री जी को नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए धन्यवाद किया गया चौक बाजार मंडल प्रभारी नेत्रपाल सिंह चौहान ने कहा माननीय पुष्कर सिंह धामी जी की जीरो टॉलरेंस सरकार द्वारा नकल माफिया पर शिकंजा कसना यह संदेश देता है की उत्तराखंड सरकार मैं किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपरोक्त अभिवादन रैली के समर्थन में उपस्थित  जिला महामंत्री आशु चौधरी जी मंडल अध्यक्ष विनय शोत्रीय महामंत्री संजय मेहता हंसराज कटारिया जआलोक चौहान  मोहित शर्मा ज अंकुर पालीवाल भगत सिंह संतोष सैनी मनोज शर्मा विपिन सैनी विनय तिवारी अश्वनी पाल रजनी वर्मा...

पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई क्राइम मीटिंग तथा सैनिक सम्मेलन! हरिद्वार!

Image
  ( आई पी एस अजय सिंह ने हरीश रावत को भी किया सम्मानित) ( सम्मानित होने पर सभी के साथ एल आई यू हरिश रावत के चेहरे पर दिखी मुस्कान ) संपादक शिवाकांत पाठक! क्राइम कंट्रोल और केस वर्कआउट में उम्दा परफॉमेंस देने वाले 32 पुलिस कर्मियों हुए सम्मानित पुलिस कप्तान ने अधिनस्थों के कसे पेंच, क्राइम कंट्रोल में सक्रियता दिखाने के दिए निर्देश समझाने का वक्त हुआ समाप्त, अब ग्राउण्ड में आपकी परफॉमेंस का होगा मूल्यांकन – एसएसपी अजय सिंह जनपद पुलिस मुखिया श्री अजय सिंह ने आज दिनांक 15-03-2023 को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जवानों का सैनिक सम्मेलन व तत्पश्चात ऑफिसर्स की माह फरवरी की अपराध समीक्षा गोष्ठी ली गई।  सैनिक सम्मेलन की शुरुआत करते हुए श्री अजय सिंह ने जवानों की समस्या को जाना तथा मौके पर निस्तारित समस्याओं की अतिरिक्त अन्य समस्याओं के निवारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। तत्पश्चात कप्तान अजय सिंह ने फरवरी माह के दौरान अपनी लगन और मेहनत के दम पर क्राइम कंट्रोल और बड़ी वारदातों के अनावरण में प्रशंसनीय भूमिका निभाने वाले 32 जवानों के कार्यों की तारीफ करते हुए चयनित पुलिस...

झूठी शिकायत करने वाले पर दर्ज हो मुकदमा! मोनू वर्मा!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी  पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 182 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि उन्हें इस तरह से गलत सूचना देकर प्रशासन का समय बरबाद करने का सबक मिल सके ,, एक प्रेस वार्ता के दौरान मोनू वर्मा ने बताया कि साधू राम मेरे प्रॉपर्टी के ऑफिस में सैलरी के माध्यम से कार्य करता था साथ ही मकान आदि बिकने पर उसे कमीशन भू मैं देता रहा लेकिन नियत में खोट आ जाने के कारण उसने अपने एक मकान की बिक्री को लेकर बात की को की लोन पर था जिसकी एन ओ सी के लिए मेरे द्वारा कहा गया व उपरोक्त ने 6 माह का समय मांगा व विश्वास के तौर पर दो चेक मैने चौदह चौदह लाख के दे दिए ,,, परंतु बिना उसने अपने मकान की बिना बैंक की एन ओ सी के मेरे चैक बाउंस करवा कर 8 मार्च को साधु राम के पुत्र पुस्पेंद्र द्वारा मेरे घर पर आकर मुझ पर और मेरे कर्मियों पर हमला कर दिया,, जिसकी सूचना मैंने संबंधित कोर्ट चौकी ,, सिडकुल थाना में लिखित एवम मौखिक दे दी,,  जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया,, परंतु  12 मार्च को उ...