Posts

Showing posts from February, 2025

जाबाज प्रशांत बहुगुणा बने इंस्पेटर लगा बधाइयों का ताँता,,!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, धरम नगरी हरिद्वार में अपनी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ उत्तरदायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के लिए चर्चित थानेदार को उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा इंस्पेक्टर हेतु प्रोन्नति प्रदान की,, यह खबर मिलते ही लोंगो में उत्साह की लहर देखने को मिली,,  दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र एवम वी एस इंडिया न्यूज़ के स संपादक शिवाकांत पाठक एवम गढ़वाल मण्डल प्रभारी मोहसिन अली ने श्री बहुगुणा को तहे दिल से हार्दिक बधाइयाँ प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,,, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा ने बधाई देने वालों का हृदय से आभार व्यक्त किया,,!

महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश बेनकाब,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, (  101 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई  ) 🚩महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट करना न केवल सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ता है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। ऐसे मामलों में सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई किया जाना आवश्यक है, ताकि इस महापर्व की गरिमा बनी रहे। 🚩क्या है असली साजिश? हर बार जब भी कोई धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन होता है, कुछ असामाजिक तत्व इसे बदनाम करने के लिए झूठी खबरें और अफवाहें फैलाते हैं। यह सिर्फ महाकुंभ तक सीमित नहीं है, बल्कि सनातन संस्कृति से जुड़े हर आयोजन को अपमानित करने की एक सुनियोजित साजिश लगती है। ऐसे पोस्ट सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ही नहीं, बल्कि समाज में विभाजन और भ्रम फैलाने के लिए भी किए जाते हैं। 🚩महाकुंभ: सिर्फ एक आयोजन नहीं, आस्था का महासंगम महाकुंभ केवल एक धार्मिक मेला नहीं है, बल्कि यह भारत की सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यहाँ करोड़ों श्रद्धालु स्नान, दान, साधना और संतों के सान्निध्य में आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। महाकुंभ विश्व का सबस...

सुख क्या है ? जो आपको पसंद है । दुख जिसे आप पसंद नहीं करते ,,है न,,?

Image
   स संपादक शिवाकांत पाठक,,, सच तो यही है कि सुख और दुख के वास्तविक स्वरुप को हम जानते ही नहीं,, कभी ऐसे भी होता है कि हमारे शरीर का कोई अंग गलने लगता है या काम करना बंद कर देता है,, वह पहले बहुत ही प्यारा था फिर डॉक्टर कहते हैँ इसे काटना पड़ेगा,,, अब आपको अपने अंग से ही नफरत हो गई,,, जल्दी हटाओ इसे,,,आप ऐसे कहते हैँ,,, क्या कभी आपने खयाल किया कि कैसा चमत्कार है कि आज जिसे आप चाहते हैं, वह सुख है; और कल अगर न चाहें, तो वही दुख हो जाता है। और आज जिसे आप नहीं चाहते थे, वह दुख था; और कल अगर आप उसी को चाहने लगें, तो सुख हो जाता है। एक प्रेमी है। वह कहता है कि इस स्त्री के बिना मैं जी न सकूंगा। यही मेरा सुख है। और लगता है उसे कि इसके बिना मैं नहीं जी सकूंगा। और कल शादी हो जाती है। और परसों वह अदालतों में घूम रहा है कि तलाक कैसे करूं! स्त्री वही है। पहले कहता था, इसके बिना न जी सकूंगा। अब कहता है, इसके साथ न जी सकूंगा। वह कल सुख था, आज दुख हो गया।  मेरे एक परिचित हैं। स्पेन में रहते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दिया और दो साल बाद उसी स्त्री से दुबारा शादी कर ली! पहले सुख पाय...

रावण से जीत के लिए विजया एकादशी का व्रत किया था राम ने!स संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
   बकदाल्भय मुनि ने कहा : हे श्रीरामजी ! फाल्गुन के कृष्णपक्ष में जो ‘विजया’ नाम की एकादशी होती है, उसका व्रत करने से आपकी विजय होगी । निश्चय ही आप अपनी वानर सेना के साथ समुद्र को पार कर लेंगे । राजन् ! अब इस व्रत की फलदायक विधि सुनिये : दशमी के दिन सोने, चाँदी, ताँबे अथवा मिट्टी का एक कलश स्थापित कर उस कलश को जल से भरकर उसमें पल्लव डाल दें । उसके ऊपर भगवान नारायण के सुवर्णमय विग्रह की स्थापना करें । फिर एकादशी के दिन प्रात: काल स्नान करें । कलश को पुन: स्थापित करें । माला, चन्दन, सुपारी तथा नारियल आदि के द्वारा विशेष रुप से उसका पूजन करें । कलश के ऊपर सप्तधान्य और जौ रखें । गन्ध, धूप, दीप और भाँति भाँति के नैवेघ से पूजन करें । कलश के सामने बैठकर उत्तम कथा वार्ता आदि के द्वारा सारा दिन व्यतीत करें और रात में भी वहाँ जागरण करें । अखण्ड व्रत की सिद्धि के लिए घी का दीपक जलायें । फिर द्वादशी के दिन सूर्योदय होने पर उस कलश को किसी जलाशय के समीप (नदी, झरने या पोखर के तट पर) स्थापित करें और उसकी विधिवत् पूजा करके देव प्रतिमासहित उस कलश को वेदवेत्ता ब्राह्मण के लिए दान कर दें । कलश के...

पर्वतीय बंधु समाज ने नवोदय नगर में प्रेम चंद्र अग्रवाल का किया पुतला दहन,,,,! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने ऐसा कुछ कह दिया. जिसके बाद वे सवालों के घेरे में आ गए है.    उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के एक विवादित बयान ने प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है. विधानसभा में पहाड़ी लोगों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को कई लोगों ने अपमानजनक करार दिया, जिससे जनता और राजनीतिक दलों में नाराजगी फैल गई है.  नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में पर्वतीय बंधु समाज  के कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारी गणों ने आक्रोषित होकर  प्रेम चंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया,, और उन्हें शीघ्र ही मंत्री पद से हटाने की मांग की,,, पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसांईं ने कहा की अमर्यादित बयान से उत्तराखंड की जनता को गहरा आघात पंहुचा है,,

हरिद्वार के किसानो द्वारा माननीय मुख्य मंत्री सी एम धामी का हृदय से धन्यवाद!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,,  भू कानून को कैबनेट में मंजूरी के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर देखने को मिली,, उत्तराखंड की विरासत, संस्कृत, एवम गौरव की रक्षा,, तथा आत्म सम्मान हेतु जो ऐतिहासिक कदम सरकार द्वारा उठाये गए हैँ वे बेहद सराहनीय हैँ,, आज नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 की जनता एवम किसानो ने माननीय मुख्य मंत्री जी का तहे दिल से आभार जताया,, पवन सैनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि जिस भू कानून के लिए कई वर्षो से उत्तराखंड की जनता आंदोलन कर रही थी उनका सपना आज साकार कर महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके लिए वास्तव में धामी सरकार बधाई की पात्र है,,, सचिन त्यागी ने कहा कि यह निर्णय किसानो एवम युवाओं के हित में है,, जिसमे कि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को उद्योग के लिए छोड़ा गया है,, क्यों की रोजगार ही उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की वास्तविक आवश्यकता है,,आभार जन सभा में चंदू राम,, सुखराम सिंह,, किशोरी लाल,, संत कुमार, संजय कुमार,ख़ुशी राम,, तेजा,, सुक्खा,, आदि शामिल रहे,,! उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट वी एस इंडिया न्यूज़,,

आवारा जानवरों एवम कुत्तो की समस्या को गंभीरता से लें सभासद!नवोदय नगर!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! टिहरी विस्थापित वार्ड नंबर 13 में  आवारा कुत्तो एवम जानवरों की समस्या सुरसा की तरह मुँह फैलाये खड़ी है जिस समस्या आम जनमानस वर्षो से जूझ रहा है,, आवारा जानवरो के कारण सड़को पर आये दिन दुर्घटनाये भी होतीं हैँ आई एम सी चौक से लेकर नवोदय नगर है कुंज गलियों में कहीं गाय तो कहीं भैस के शुभ दर्शन लोगों को होते हैँ लोग भले ही अपनी साइड बदल दें लेकिन क्या मजाल हैँ भाई कि जानवर टस से मस नहीं होते,, साथ ही इनके मालिक दूध निकालने के बाद इन्हे छोड़ देते हैँ,, नगर पालिका के अति प्रिय वार्ड नवोदय नगर में यह समस्या वर्षो से डायबिटीज की तरह समाप्त होने का नाम नहीं ले रही,, जनता ने नव निर्वाचित सभासद दीपक नौटियाल से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र समाधान करें,,,

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर ज्ञान लोक कॉलोनी गली नंबर 9 मे एक मकान में  आग लगने की घटना सामनेआई है बताया जा रहा है की शॉर्ट सर्किट हुआ है जिसमें काफी नुकसान हो गया है गनीमत यह रही थी कि मकान के अंदर उस समय कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफ़ी नुकसान हो चुका था  सभासद दीपक नौटियाल ने कहा की अपने घरों में लगे विधुत तारों को चेक करते रहें  बिजली के उपकरण भी चेक करें, आग लगने की घटनायें गर्मी के मौसम में बढ़ सकती हैँ इसलिए सावधानी जरूरी है !

हरिद्वार प्रशासन के लिए लज्जाजनक,,, चंडीगढ़ की टीम ने पकड़ी नशीली गोलियां!सिडकुल हरिद्वार ।

Image
  स सम्पादक शिवाकांत पाठक! क्षेत्र की एक फार्मा कंपनी में नशे के प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं की खेप पकड़ने चंड़ीगढ़ से टीम पहुंची। इस दौरान करीब 2.5 लाख गोलियां बरामद हुईं। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती भी मौजूद रहीं। छापे की सूचना से सिडकुल स्थित अन्य कंपनियों में भी हड़कंप मचा रहा। विज्ञापन बताया जा रहा है चंडीगढ़ में टीम ने पिछले दिनों 60 हजार प्रतिबंधित गोलियों के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता चला था कि हरिद्वार की इस फार्मा कंपनी में नशीली गोलियां बनाई जा रही हैं। इस पर चंडीगढ़ से नारकोटिक्स टीम बुधवार को सिडकुल स्थित जेआर फार्मा कंपनी पहुंची। कंपनी में नशे की गोलियों का अवैध निर्माण होता पाया गया। विज्ञापन कार्रवाई के दौरान नशे के प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गईं। कंपनी के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। जांच में यह भी पता चला है कि सिडकुल की एक अन्य कंपनी भी इस अवैध धंधे में शामिल है। एनसीबी की टीम वहां भी जांच कर रही है। फिलहाल कंपनी का मालिक फरार बताया जा रहा है। ज...

सावधान,, अब होगी झमाझम वारिश होगा हिमपात आएगा मजा!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन घन्टे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग में देहरादून. हरिद्वार. टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,एवं चमोली, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा गरजन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है जबकि मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के कई जनपदों में कहीं-कहीं आकाशी बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सतर्कता बरतने की भी बात की है जबकि शेष जनपदों में बादल छाए रहने की संभावना हैl

प्याज़ के लाजबाब नुख्से जरूर आज माये ,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, कान बहता हो, उसमें दर्द या सूजन हो तो प्याज तथा अलसी के रस को पकाकर दो-दो बूंदें कई बार कान में डालने से आराम मिलता है। यदि कोई अंग आग से जल गया हो तो तुरंत प्याज कूटकर प्रभावित स्थान पर लगाना चाहिए। विषैले कीड़े, बर्र, कनखजूरा और बिच्छू काटने पर प्याज को कुचलकर उसका लेप लगाना चाहिए। बिल्ली या कुत्ते के काटने पर रोगी को डॉक्टर के पास जाने तक प्याज और पुदीने के रस को तांबे के बर्तन पर डालकर प्रभावित स्थान पर लगाइए इससे विष उतर जाएगा। हिस्टीरिया या मानसिक आघात से यदि रोगी बेहोश हो गया हो तो उसे होश में लाने के लिए प्याज कूटकर सुंघाएं इससे रोगी तुरंत होश में आ जाता है। मूत्राशय की पथरी को दूर करने के लिए रोगी को प्याज के रस में शक्कर डालकर शर्बत बनाकर पिलाएं। ऐसा शर्बत नियमित रूप से पिलाने से पथरी कट-कटकर निकल जाती है। इस दौरान रोगी को टमाटर, साबुत मूंग तथा चावल न खाने दें। रोगी को भोजन के साथ एक खीरा खाने को दें। साथ ही रोगी को खूब पानी पीने के लिए कहें। किसी नशे में धुत व्यक्ति को यदि एक कप प्याज का रस पिला दिया जाए तो नशे का प्रभाव काफी कम हो जाता है।

शिक्षा का व्यापार लाभ की भावना जनकल्याण की भावना को निगल रही!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक!  ( एक अनपढ़ व्यक्ति जब आई पी एस को कमांड देता है तब शर्मसार होती है शिक्षा ) जब नर्सिंरी क्लास में एडमिशन के लिए एक सामान्य वर्ग की माँ अपने बच्चे को लेकर किसी विद्यालय में जाती है और वहाँ पर उसे 2000 रूपये फीस बताई जाती है तब उसे महसूस होता है की शिक्षा वास्तव में व्यवसाय नहीं व्यापार है,, उसे बेटे का भविष्य एक पहाड़ की तरह नजर आता दस बारह हजार रूपये में बारह घंटे काम करने वाली माँ की आँखो में आशू आते होंगे,, क्यों की अगर वह उसे सरकारी स्कूल में पढ़ाएगी तो बेटे के दोस्त ताने मारेंगे,, बेटा अंदर ही अंदर हीन भावना से ग्रसित होगा,, और यदि किसी तरह वह पढ़ाती भी है तो अधिकारी बनने के वावजूद राजनेताओं के हुक्म मानने के लिए उसे विवस होना पड़ेगा,, बस यही है हमारे देश की सच्चाई,, यह है हमारा सिस्टम जिस पर हम सभी गर्व महसूस करते हैँ,,, शिक्षा का उद्देश्य कल्याणकारी है, जिसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है, शिक्षा को व्यवसाय बनाना बुरा नहीं है, लेकिन व्यापार बनाना बुरा है। क्योंकि तब लाभ कमाने की भावना जनकल्याण की भावना को निगल लेती है। शिक्षा मानवता के ...

धमकी पर क्विक एक्शन,,,अपराध जगत के लिए किसी ब्रम्हाशस्त्र से कम नहीं हैं कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल,,,!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, ( मान गए एस एस पी साहब,,,हनुमान की तरह खोज लेते हैँ,,पाताल में छुपे अपराधी भी नहीं बच सकते हरिद्वार पुलिस से ) ( रानीपुर विधायक आदेश चौहान को धमकाने एवं पैसे ऐंठने के प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने एक को पकड़ा ) ( टीम ने मेहनत करते हुए अच्छा काम किया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं:,, एसएसपी हरिद्वार ) रामायण के मुताबिक, भगवान राम की सेना के मुख्य सेनापति सुग्रीव थे. सुग्रीव वानरों के राजा थे और किष्किंधा के राजा भी.  रामायण में राम की सेना के कुछ और प्रमुख योद्धा:  हनुमान, लक्ष्मण, अंगद, जामवंत, नल, नील, द्विविद, केसरी, शतबली.,, आदि थे जिनमे से प्रमुख योद्धा बाहदराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ साबित हुए और सेनानायक कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल के कुशल नेतृत्व की गूँज आज सम्पूर्ण उत्तराखंड में छा गई है,,श्री डोभाल के द्वारा रचे गए चक्र ब्यूह से कोई भी अपराधी आज तक बच नहीं सका,, क्यों की उनकी दूर गामी सोच के परिणाम स्वरूप आज देव नगरी जदनप हरिद्वार में गौकशी हो या फिर अवैध शराब तस्कर, सट्टा हो या फिर खोये बच्चे,, हर पल हरिद्वार पुलिस चौक...

राजनीतिक साजिश या ठगी? विधायक से मांगे 5 लाख!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,  रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल पर  13-14 फरवरी 2025 की रात  में एक अज्ञात नंबर  09871933657  से कॉल आई। कॉल करने वाले ने  खुद को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह  बताते हुए  उत्तराखंड, दिल्ली और मणिपुर की राजनीति पर चर्चा शुरू कर दी । यह कॉल  लगभग 22 मिनट 13 सेकंड तक चली , जिसमें कॉलर ने कहा कि अमित शाह की व्यस्तता के कारण उन्हें और  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे हरीश नड्डा  को उत्तराखंड से जुड़े फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है। पार्टी फंड के लिए मांगे 5 लाख रुपये बातचीत के दौरान कॉलर ने कहा कि  हरीश नड्डा से विधायक के बारे में चर्चा हो चुकी है , और पार्टी फंड में सहयोग देने की अपेक्षा की गई है। इसके लिए  14 फरवरी 2025 को शाम 5 बजे तक दिल्ली में 5 लाख रुपये की व्यवस्था  करने को कहा गया। कॉलर ने आगे कहा कि  रात 8 बजे अमित शाह, जे.पी. नड्डा और विधायक की मीटिंग होगी , जिसमें बाकी विषयों पर चर्चा होगी। इसके बाद,  एक अन्य नंबर 9220386406 से मिस क...

राजीव शर्मा का दूसरी बार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद राजीव शर्मा का क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। यह समारोह पर्वतीय बंधु समाज तथा नवोदय नगर के गार्गी एन्क्लेव और बद्री विशाल पुरम में क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित किया गया, जहां राजीव शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित लोगों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की सराहना की। पर्वतीय बंधु समाज के सचिव ने कहा, “हम समाज के सभी सदस्य इस अवसर पर राजीव शर्मा को बधाई देते हैं। उनके द्वारा नगर के विकास में किए गए अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है कि वह दूसरी बार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने हैं। उनकी कार्यशैली और क्षेत्र के प्रति समर्पण ने उन्हें सभी की नजरों में एक आदर्श नेता बना दिया है। हम आशा करते हैं कि उनका नेतृत्व और ज्यादा मजबूती के साथ नगर के विकास में योगदान देगा।" समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजीव शर्मा ने हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। खासकर साफ-सफ...

कर्ण और अर्जुन दो हंसो का जोड़ा क्या देखा है आपने,,,?

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, कहते हैँ जोड़िया आसमानो में बनती हैँ,, ईश्वर ही रचता है जीवन का हर पल, दोस्त, दुश्मन, परिवार, और प्रत्येक घटना चक्र,, बस इसी तरह से उत्तराखंड के सबसे बड़े वार्ड नवोदय नगर में एक जोड़ी जो वर्षो से अटूट सम्बन्धो के लिए जानी जाती है,, वह जोड़ी है दीपक नौटियाल और महावीर गुसांईं जी,, एक राम तो दूजा लखन,, राम शांत तो लखन लाल मिर्च,,महावीर तो वैसे भी हनुमान जी स्वयं हैँ,, उनके क्रोध को कौन शांत कर सकता है,, क्यों की शंकर स्वयं केसरी नंदन,, राम  और सुग्रीव ने तो माँ जानकी का पता लगाने हेतु हनुमान को भेजा था, लेकिन हनुमान ने तो सारी लंका को जला कर राख़ कर दिया,, रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मार डाला,, माँ सीता से कहा भी हनुमान ने कि प्रभु की आज्ञा नहीं है वरना अभी आपको ले जाता,, मित्रता निभाने के लिए वीर हनुमान का चरित्र एक बार जरूर पढ़िए,, साथ ही इस जोड़ी को भी याद रखिये जिसने इस घोर कलियुग में भी  मित्रता पर आंच नहीं दी,,

बड़ा सवाल,,आखिर कब थमेगा नवोदय नगर में चोरियों का सिलसिला,,?

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, रिपोर्ट महावीर गुसांईं,,, नवोदय नगर वैसे तो उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा वार्ड होने के लिए मशहूर है,, साथ ही यहाँ पर दिनों दिन समभ्रान्त लोंगो की रिहायस के कारण शिवालिक नगर से कम भी नहीं कहा जा सकता,, लगातार बढ़ती आबादी यहाँ की सभ्यता एवम शांति का प्रमाण है,, लेकिन जहाँ भी शांति प्रिय लोग ज्यादा होते हैँ अशांति का खतरा भी वहीं मंडराता है,, अभी हाल ही में अभिषेक कुमार जिनका निज निवास राम मंदिर के पास है वे सपरिवार नेपाल में अपने नजदीकी रिस्तेदारो के यहाँ शादी में गए हुए थे,,इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया,, परिजनों के अनुसार घटना 12/13 की रात्रि की है, किचिन की खिड़की से चोर ने अंदर जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया,, सी सी टी वी कैमरे में झलकतीं तस्वीरे सब कुछ बयां कर रहीं हैँ,, जिसकी लिखित शिकायत थाना सिडकुल को दी गई,,मौके पर आज पुन :पुलिस ने पहुंच कर निरीक्षण किया एवम घटना की विस्तृत जानकारी ली,, इससे पूर्व भी लिखित शिकायत के उपरांत पुलिस ने पहुँच कर आवश्यक जानकारी जुटाई,, वैसे पुलिस तत्परता से अपने सूत्रो के मुताविक चोरो की तला...

उड़ान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने राजीव शर्मा को किया सम्मानित!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक, उड़ान पब्लिक स्कूल के ऑनर अजय धोड़ियाल ने दूसरी बार विजय श्री हासिल करने वाले शिवालिक नगर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा को एक सम्मान समारोह के दौरान विशेष रूप से सम्मानित करते हुए कहा कि यह जीत असत्य पर सत्य कि  अंधकार पर प्रकाश की अज्ञान पर ज्ञान की, अशांति पर शांति की विरोध पर सहयोग की सहभागिता की,, द्वेष पर प्रेम की जीत का साक्षात् उदाहरण है,, इस जीत से यह स्पष्ट होता है कि कर्म की जीत सदैव होती है राजीव शर्मा जी द्वारा कोरोना काल जैसी आपदा की घड़ी में संयम के साथ अपने सहयोगी चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल द्वारा नवोदय नगर की जनता का एक पुत्र की तरह ख्याल रखते हुए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई इतिहास उसे कभी भुला नहीं सकता,,,राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों के साथ आप सभी ने मुझे पुन: अवसर प्रदान किया है मैं वादा करता हूँ कि आपकी उम्मीदों से ज्यादा मैं खरा उतरूंगा,,, उड़ान स्कूल के ऑनर ने दीपक नौटियाल सभासद को भी सम्मानित कर उम्मीद जाहिर की कि वे जनता द्वारा किये गए सहयोग के प्रति पूर्ण समर्पित रहेंगे,, कार्यक्रम में पर्वतीय ...

अभिमान ईश्वर का भोजन है किसी का भी अभिमान नहीं रहा,,!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक, ईश्वर ही सभी का जीवन दाता विनाश कर्ता और पालन कर्ता है यह एक ध्रुव सत्य है,, जीवन में होने वाली प्रत्येक घटनाये ईश्वर के विधान पर निर्धारित होती हैं,, क्यों की गीता में श्री कृष्ण कहते है की जीवन मृत्यु, विजय पराजय,लाभ हानि सब कुछ मेरे द्वारा होता है,,, एक बार एक आदिवासी समुदाय के कर्तव्य निष्ठ व्यक्ति चुनाव लड़ते हैँ,, चुनाव लड़ने से पूर्व वे अपना जीवन के अमूल्य पल जनता के हर वर्ग को देते हैँ उन्हें सभी का सहयोग प्राप्त होता है,, अंततः वे चुनाव जीत जाते हैं,, चुनाव से पूर्व वे सभी की बात सुनते रहे जीतने के बाद उन्होने या चंद लोंगो ने एलान कर दिया की जिसे भी हमारे समूह को छोड़ना है छोड़ दें,, हमको कोई भी जरूरत नहीं है अब किसी की,, हमको तो केवल हमारे समुदाय ने ही सहयोग दिया है,, और समुदाय के दो चार लोग जो कहे वह सुनो बाकी तुम सभी को बोलने का कोई भी हक़ नहीं है,,हालांकि जनसेवा के पीछे एक ऐसे व्यक्ति का विषेस योगदान रहा जिसने जन सेवा की ताकत मन और धन भी दिया लेकिन भाई अब तो पांसा पलट चूका था,, सुग्रीव जब बालि से लड़ने गया तो  उसके पीछे हाँथ राम का था,, और बाली...

अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव!सिडकुल हरिद्वार!

Image
  स सम्पादक शिवाकांत पाठक! सिडकुल क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में एक नर्स का शव मिला है। नर्स सलोनी गुरुवार को शाम पांच बजे से लापता थी। अस्पताल के स्टाफ ने उसकी खोज की,सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में नर्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नर्स गुरुवार शाम पांच बजे से लापता थी। पूरे अस्पताल में तलाश करने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया तो नर्स का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में जमालपुर निवासी पूरण की बेटी सलोनी बतौर नर्स काम करती थी। गुरुवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे की शिफ्ट में सलोनी की ड्यूटी थी। शाम करीब पांच बजे सलोनी गायब हो गई। स्टाफ ने पांच मंजिला अस्पताल में हर जगह सलोनी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसे तोड़ा गया तो अंदर सलोनी का शव पड़ा मिला।

वी एस इंडिया न्यूज़ परिवार की ओर से संत रविदास जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें

Image
संत रवि दास,,कबीर के गुरुभाई हैं। संत रवि दास को रैदास के नाम से भी पुकारते हैँ ये और कबीर दोनों एक ही संत के शिष्य है। रामानंद गंगोत्री हैं जिनसे कबीर और रैदास की धाराएं बही है...! भारत का आकाश संतों के सितारों से भरा है। अनंत-अनंत सितारे है, यद्यपि ज्योति सबकी एक है। संत रैदास उन सब सितारों में ध्रुवतारा हैं-इसलिए कि शूद्र के घर में पैदा होकर भी काशी के पंडितों को भी मजबूर कर दिया स्वीकार करने को। महावीर का उल्लेख नहीं किया ब्राह्मणों ने अपने शास्त्रों में। बुद्ध की जड़ें काट डाली। बुद्ध के विचार को उखाड़ फेंका। लेकिन रैदास में कुछ बात है कि रैदास को नहीं उखाड़ सके और रैदास को स्वीकार भी करना पड़ा। ब्राह्मणों के द्वारा लिखी गई संतों की स्मृतियों में रैदास सदा स्मरण किए गए। चमार के घर में पैदा होकर भी ब्राह्मणों ने स्वीकार किया वह भी काशी के ब्राह्मणों ने! बात कुछ अनेरी है, अनूठी है। रैदास में कुछ रस है, कुछ सुगंध है जो मदहोश कर दे। रैदास से बहती है कोई शराब, कि जिसने पी वही डोला। और रैदास अड्डा जमा कर बैठ गए थे काशी में, जहां कि सबसे कम संभावना है; जहां का पंडित पाषाण हो चुका है। सदियों ...

प्रेम ईश्वर को पाने का सुगम मार्ग है यह इंसानो के पाने के लिए नहीं,,!स संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
   इक साँवला नवकिशोर यति जिसने स्वयं को श्री द्वारिकाधीश का निज सेवक बताया , उसके आने से मीरा थोड़ा प्रसन्नचित्त दिखाई देने लगी। वह जोगी , मीरा के प्रति ठाकुर जी का विरह वर्णन करता जाता था और मीरा भी प्रभु की अन्तरंग वार्ता श्रवण कर हर्ष-विह्वल हो रही थी।  जोगी मीरा को द्वारिका धीश का संदेश देते कहने लगा ," क्या कहूँ देवी ! आपको देखकर ही स्वामी की आकुलता समझ में आती हैं ।आप तो उनके ह्रदय में विराजती हैं। आप चिंता त्याग दें !! प्रभु आपको अपनाने शीघ्र ही पधारेंगे.. और फिर उनसे कभी वियोग नहीं होगा। मुझे उन्होंने आपके लिए यही संदेश देकर भेजा हैं।" योगिराज ने मीरा को सांत्वना देते हुये कहा । मीरा प्रभु का स्नेह से परिपूर्ण सन्देश सुन हर्ष से विव्हल हो उठी । कितने ही दिनों के पश्चात वह प्रसन्नता से पाँव में नुपुर बाँधकर, करताल ले नृत्य करने लगी। मीरा के प्रसन्न ह्रदय की फुहार ने उसके रचित पद की शब्दावली को भी आनन्द से भिगो दिया ........ सुरण्या री म्हें तो ' हरि आवेंगे आज । मेहलाँ चढ़चढ़ जोवाँ सजनी कब आवें महाराज।। दादुर मोर पपीहा बोले कोयल मधुराँ साज । उमड्यो इन्द्र चहूँ दिश बरस...

नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही जनहित में एक बड़ा कदम उठाया।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, उन्होंने नवोदय नगर वार्ड नं. 13 के अवधपुरी कालोनी की गली नं. 2 और गणेश एन्क्लेव गली नं. 9 में सड़क और नाली निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया। यह कदम क्षेत्रवासियों के लिए खुशी और राहत का कारण बना, क्योंकि इन इलाकों में लंबे समय से सड़क की मांग थी।  इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने राजीव शर्मा का स्नेहपूर्ण स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से समस्याओं का सामना कर रहे लोग अब इस विकास कार्य से बेहद खुश हैं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस निर्माण कार्य के पूरा होने से न सिर्फ रास्तों में सुधार होगा, बल्कि जल निकासी की समस्या का भी समाधान होगा। राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "मुझे गर्व है कि मुझे अपने क्षेत्रवासियों के लिए काम करने का मौका मिला है। यह सड़क और नाली निर्माण कार्य सिर्फ एक शुरुआत है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर के हर हिस्से में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। मेरी प्राथमिकता यह है कि हम सब मिलकर एक बेहतर और स्वच्छ शहर का निर्माण करें।" उन्होंने आगे कहा, "नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में मेरी यह जिम्मेदारी...

प्रेम का अनोखा अनुपम संगम देखने को मिला शपथ ग्रहण के बाद!नवोदय नगर हरिद्वार

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( चेयरमैन प्रतिनिधि (, सभासद दीपक नौटियाल का चेयरमैन से अद्भुत मिलन ) लंका दहन कर लौटे हनुमान से राम कुशल पूछते हैँ,, कहते हैँ निशाचरों की नगरी में तुम अकेले ही जाकर रावण के पुत्र का बध कर लंका दहन करने में कैसे सफल हुये हनुमान,,? हनुमान बोले,,, सो सब तौ प्रताप राधुराई,,, मैं तो ठहरा बन्दर एक डाल से दूसरी डाल पर उछलने के आलावा क्या कर सकता हूँ,, राघव जिस पर आपकी कृपा हो उसे कुछ भी असम्भव नहीं हैँ,, कह कर चरणों में गिर पड़े,,, राम जी मुस्करा कर बोले तुम्हारे उपकारों के ऋण से मैं कभी मुक्त नहीं हो सकता,, प्रेम  ईश्वर की एक अनूठी अनुपम रचना है जिसमें समाप्त होने वाली कोई चीज है ही नहीं प्रेम तो वह संगम है जिसमें गंगा, यमुना,सरस्वती तीनो का समागम होता है,, कीर्ति, यश, वैभव तीनो ही विलुप्त हो जाते हैँ,, दीखते ही नहीं,, बस वैसे ही दो निस्वार्थ प्रेमी कुछ ऐसे मिले जैसे सुबह और शाम का अद्भुत मिलन हो रहा हो सभी लोग स्तब्ध होकर देख रहे थे जैसे सूरदास की भक्ति में कृष्ण समाहित होने के वावजूद दीखते नहीं हैँ,, ठीक वैसे ही वर्षो की यात्रा करने के बाद एक नदी सागर से ...

शाश्वत और जीवंत सत्य जिसे आप भूल चुके हैँ!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! तुम संसार में ही उलझे रहोगे, पता ही नही चलेगा कब *शरीर* छोड़ चलोगे। पता ही नही चलेगा कब तुमने स्वयं का साथ छोड़ चले। तुम जिन अपनो के लिए इतना कुछ करते थे, तुम जिन अपनो की इतनी फिक्र करते थे, तुम जिन अपनो के लिए दिन रात इतने भागते फिरते थे, वो शरीर छूटने के बाद किसी काम का नही रहेगा। वो शरीर जिससे तुम सारे संसार से लड़ते फिरते हो, उसे शरीर छूटने के बाद जला दिया जाएगा। यह बहुत शाश्वत और जीवंत सत्य है, प्रतिदिन आप यही देख रहे है कितने ही शरीर छोड़ रहे है और वही अपने उस शरीर को जला रहे है। आप जीवन भर जितना कुछ करते है सब पल भर में सिमट जाएगा, यही का यही धरा रह जायेगा, जैसी ही स्वयं का साथ छूटा, शरीर छूटा सब खत्म! यह सब प्रतिदिन देखने के बाद भी उस शाश्वत परमसत्य से, परमात्मा से, परमसत्ता से मुंह मोड़ना कितनी बड़ी मूर्खता है। उस परमसत्ता से छल करना मतलब स्वयं को ही नर्क में धकेलना है। अब तो समय जा रहा है, अब होश में आने की जरूरत है, जागृत भाव मे आने की है जो हुआ सो हुआ अब तो सम्भलने की जरूरत है। भीतर उतरने की जरूरत है जो कब से आपकी प्रतीक्षा में, जो कब से भीतर बैठा है, ...

शिवालिक नगर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ, क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल!नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा और सभी 13 सभासदों ने नवोदय नगर में आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, और राजनीतिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में क्षेत्रवासियों का उत्साह और समर्थन साफ़ तौर पर दिखाई दिया, जो कि इस नए कार्यकाल के प्रति आशान्वित थे। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा को शपथ दिलाई। इसके बाद, राजीव शर्मा ने सभी 13 सभासदों को वार्ड अनुसार शपथ दिलवाई। इस दौरान अध्यक्ष व सभी सभासदों ने नगर पालिका परिषद के संचालन में गोपनीयता बनाए रखने, जनता के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने, और नगर के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।  शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रमेन्द्र डोभाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी,अवनीश मिश्रा,,और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे...

सुरेस्वरी देवी मे विशाल भंडारे का आयोजन सपन्न!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! कल  शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी राजीव शर्मा के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा की माँ की अनुपम कृपा से आप सभी के सहयोग से मुझे पांच वर्ष और सेवा का अवसर प्रदान किया गया है जिसे मैं पूर्ण निष्ठा के साथ निभाउंगा,, श्री शर्मा के विशेष प्रिय श्री जटा शंकर श्री वास्तव, उपेंद्र श्रीवास्तव, कैलास भंडारी,, शिवाकांत पाठक आदि ने कार्यक्रम मे पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया एवम माँ के दर्शन किए,!

अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित होने पर राजीव शर्मा का भव्य स्वागत और अभिनन्दन!नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! शिवालिक नगर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित होने पर राजीव शर्मा का नवोदय नगर व्यापार मंडल, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। यह अवसर एक ऐतिहासिक दिन के रूप में चर्चित हुआ, जब नगरवासी और व्यापारियों ने एकजुट होकर अपने लोकप्रिय नेता के पुनः चुनाव में सफलता को सेलिब्रेट किया। स्वागत समारोह में राजीव शर्मा ने नगरवासियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि पूरे नगर की जीत है। उन्होंने कहा, "यह विश्वास और सहयोग मुझे नगरवासियों और व्यापारियों ने दिया है, और मैं इसे अपने कर्तव्यों को और अधिक जिम्मेदारी से निभाने के रूप में देखता हूं। मैं वादा करता हूं कि हम मिलकर शिवालिक नगर को और भी बेहतर और समृद्ध बनाएंगे।" राजीव शर्मा ने व्यापार मंडल के सदस्यों से बातचीत करते हुए कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के व्यापारिक विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जाएगा। साथ ही, उन...

धोखा धड़ी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही के लिये आज पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा एस एस पी हरिद्वार से!हरिद्वार!

Image
  विगत 22 एवम 24 दिसंबर को अशोक वर्मा सुल्तानपुर की एक ज़मीन की पशरमिशन हेतु तीस हजार रूपये प्रदीप कुमार पुत्र ना मालूम विकास भवन द्वारा लिये जाने के वाबजूद ना ही परमिशन करवाई गईं ना ही पैसे वापस किये गए,, आज कल करते हुये एक माह हो जाने पर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल कल दिनांक 8/04/2025 को  एस एस पी एवम जिलाधिकारी हरिद्वार से भेंट कर कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा ताकि अन्य लोग ठगी का शिकार ना हो सकें!