वार्ड नंबर 13 के सभासद ने कर दी सभी के मन की बात,,!नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक,,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि जो सदस्य सरकारी टूबवेल से जल आपूर्ति लेते है उनके द्वारा मुझे बार बार फोन आ रहे है कि उनका बिल ज्यादा आ रहा या बिल मे गड़बड़ है, इसी बात को देखते हुए मैंने 19 और 20 मार्च को सामुदायिक केंद्र मे जल संस्थान का कैंप लगवाया है जिसमें मार्च खत्म होने से पहले अपने बिल भी जमा करवा सकते और बिल ठीक करवा सकते या कोई छूट मिल रही तो उसका फायदा उठा सकते है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कैंप लगाया जायेगा। बिल नहीं भरने कि स्थिति मे कनेकशन काटे जाने कि बात जल संस्थान द्वारा कही जा रही है। इसका लाभ उठाये। अपने आसपास सभी को सूचित भी कर दें ताकि बिल मार्च खत्म होने से पहले भरे जा सके अन्यथा पानी कि सप्लाई काटे जाने पर दिक्कत का सामना करना पद सकता है।
Comments
Post a Comment