एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन!कोतवाली रानीपुर!

 


स संपादक शिवाकांत पाठक,,


( नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही हिला कर रख दिया नशा माफियायों को,,,)




A.N.T.F., रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा गैस प्लांट क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोदाम से बरामद हुआ नशीली दवाओं का जखीरा )


रिपोर्ट संदीप पाठक,,,


वैसे तो नशीले इंजेक्शन,, गोलियों,, आदि की बिक्री के लिए धरम नगरी हरिद्वार नंबर वन पर इसलिए है कि क्यों कि सम्बंधित बिभाग केवल वहां कार्यवाही करता है जहाँ से उनकी जरूरते पूर्ण नहीं होती,, बाकी,, बिकाऊ लोग जो खुद को मिडिया कहते है वे उनके साथ रहते हुए कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग करते है,,, लेकिन हरिद्वार के एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल ने यह साबित करके दिखा दिया कि समाज की सभी बुराइयों को समाप्त करने हेतु भले ही सम्बंधित विभाग मूक दर्शक बन जाये लेकिन पुलिस नशे के विरुद्ध युद्ध को जारी रखेगी,,,

नशा सामग्री की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर विभिन्न स्तर पर कार्यवाही कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद करने के साथ ही इनका कारोबार कर रहा शातिर को दबोचा।


कल दिनांक 21.03.2025 को मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना पर कोतवाली रानीपुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने ड्रग निरीक्षक श्रीमती अनीत भारती से संपर्क साधकर औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड़ कैरियर/आंचल एक्सप्रैस चौहान कम्पाउंड के गोदाम पर छापेमारी कर गोदाम कर्मचारी शमशेर की निशांदेही पर कुल 24 पेटियो में 3,41,568 (SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES) नशीले कैप्सूल बरामदगी की गयी। इनकी बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। 


पूछताछ पर कर्मचारी शमशेर द्वारा बताया कि उक्त आंचल रोड़ कैरियर का गोदाम उसके मौसी के लड़के अनिल लडवाल का है जो भिवानी हरिय़ाणा का मूल निवासी है। अनिल लडवाल दवाइयों के कारोबार की आड़ मे नशीली दवाइयां भी इस गोदाम मे स्टोर कर ट्रासपोर्ट व सप्लाई करने का काम करता है। अनिल लडवाल देहरादून सेलाकुंई स्थित गोदाम से यह माल लाता था तथा मुनाफे का कुछ हिस्सा शमशेर को भी देता था।  


गोदाम मालिक अनिल लडवाल के किसी काम से सेलाकुंई देहरादून जाने की बात पता चलते ही रानीपुर व A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने जनपद देहरादून ड्रग निरीक्षक की टीम के साथ Windlas Biotech लिमिटेड के डिपो/गोदाम मोहबेवाला देहरादून में छापेमारी कर अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर गोदाम से कुल 2167 बॉक्स जिसमें kodein phosphate syrup 100 ml के कुल 216700 शीशी तथा 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल *(कीमती करीब  04 करोड 14 लाख 33 हजार रू0)* को गोदाम में ही रखकर गोदाम को सील किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।” 


पुलिस हिरासत में लिए गए शमशेर व अनिल लडवाल के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 120/25 धारा 8/22/27(a) एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभि0 गण को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


*पकड़े गए आरोपित-*

1- शमशेर पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम पुरनपुरा थाना भिवानी हरियाणा हाल निवासी किरायेदार द्वारिका बिहार प्लाट न0-36 विपुल जैन के मकान पर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-29 वर्ष

2- अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार निवासी भिवानी सदर हरियाणा, प्लाट नम्बर-76 द्वारिका बिहार कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार


*बरामदगी-*   

1-  कुल 24 पेटियो में 3,41,568(SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES) नशीले कैप्सूल कीमत लगभग 30 लाख रुपये 


*सील की गयी नशीली दवाईयां*

कुल 2167 बॉक्स जिनमें kodein phosphate syrup 100 ml के कुल 216700 शीशी तथा 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल कीमती करीब  04 करोड 14 लाख 33 हजार रू0


*पुलिस टीम-*

1- व0उ0नि0 मनोहर सिंह

2- उ0नि0 विकास रावत

3- उ0नि0 अर्जुन कुमार

4- का0 गम्भीर तोमर

5- का0 विवेक गुसांई

6- कानि0 अजय


*ए0एन0टी0एफ0 टीम-*

1- निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी ए0एन0टी0एफ0

2- उ0नि0 रणजीत सिंह

3- HC  मुकेश कुमार

4- HC सुनील कुमार 

5- HC राजवर्धन

6- कानि0 सतेन्द्र चौधरी


 ड्रग्स इंस्पेक्टर  अनीता भारती एवं उनकी टीम भी  कार्यवाही देख पहुंची,,!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!