बांदा में ठिठुरते रहे बेजुबान गौवंश लाखों डकार गए हुक्मरान
बांदा- गौवंश की सुरक्षा व देखभाल के लिए शासन की तरफ से कड़े निर्देश हैं पर जिम्मेदार गौवंश के लिए आने वाली रकम का बंदरबांट केवल अपनी जेब भरने के लिए लगे हैं सर्दियों में गौवंश को सर्दी से बचाने के लिए सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं पर गौवंश को सर्दी से बचने के लिए कोई व्यवस्था मुहैया नहीं है गौवंश बहुत ही दयनीय स्थिति में ठिठुर ठिठुर कर सर्दियों की रात काट रहा है पेट भरने के मात्र धान की सूखी पराली दी जा रही है जिससे गौवंश आसानी से सर्दी का शिकार हो जाता हैं गौवंश को तिरपाल आदि की व्यवस्था के लिए सरकार की तरफ बार बार निर्देश जारी हो रहे है यदा कदा अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण करने पर गौशाला की हकीलत भी सामने आ जाती है पर गौशाला का प्रबंधन देखने वाले प्रधान सचिव को मात्र डॉट फटकार अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति कर ली जाती है पर इन भ्रष्टाचारी लोगों की चमड़ी इतनी मोटी हो गई है कि उनको ठोस कार्रवाई न होने से अधिकारियों की डॉट फटकार से कोई फर्क नहीं पड़ता है
Comments
Post a Comment