थाने की नई ईमारत का श्री गणेश सोलर लाईट भी लगाई गईं,,!आई एम सी चौक नवोदय नगर हरिद्वार,,!
- Get link
- X
- Other Apps
स संपादक शिवाकांत पाठक,,,
आज आईएमसी चौक पर आंचल डेरी के बगल में सिडकुल थाने की नई बिल्डिंग के बनाए जाने के कार्यों में सर्वप्रथम विप्रो द्वारा 15 सोलर लाइट लगाई जाने का कार्य शुरू हुआ विप्रो से धीरज पांडे सिडकुल थानाध्य्क्ष श्री मोहन भंडारी जी, एवम दीपक नौटियाल सभासद,, भी मौके पर रहे,,,विप्रो मैनेजमेंट का सभी ने दिल से धन्यवा किया। जल्द ही सिडकुल थाना की नई बिल्डिंग बन कर तैयार होंगी और स्थातरण उपरांत नवोदय नगर में चोरी की घटना में कमी, आएगी,,तेज वाहन चलाने वालों और अराजक तत्वों से निजात मिलने में सहायता मिलेगी।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment