नवोदय नगर में सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन हुआ सम्पन्न,,,!नवोदय नगर हरिद्वार,,!
संपादक शिवाकांत पाठक,,
आज नवोदय नगर में श्री मंगला प्रसाद के निज निवास पर सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें संगीत के महान ज्ञाता एवम आम जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,,जन सेवी सुनील कौसिक ने कहा की परिवार में किसी भी बच्चे के जन्म दिन पर हिन्दू धर्म के अनुसार भारतीय सस्कृति सभ्यता को क़ायम रखते हुए श्री मंगला प्रसाद ने सुन्दर कांड के आयोजन को रख कर सोइ हुई समाज को एक नई दिशा दी है,, ऐसे आयोजन होना अति आवश्यक हैँ,, श्री मिश्रा जी ने कहा की मंगला प्रसाद जी वास्तव में धार्मिक व्यक्ति हैँ,, हम इनके द्वारा किये जाने वाले सभी आयोजनों में शामिल होते हैँ,
समाचारो के लिए संपर्क करे, 9897145867
Comments
Post a Comment