महिला दिवस पर यक्ष प्रश्न सैकड़ो वर्षो से क्यों नहीं जन्मे शूरवीर,,?
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
यह एक यक्ष प्रश्न की तरह अंशुलझा रहस्य भी प्रतीत होता है की सैकड़ो वर्षो से मानव की जन्म दाता नारी ने कोई भी शूरवीर या राष्ट्र भक्त को जन्म क्यों नहीं दिया,, ऐसे राष्ट्र भक्त जिन्होंने फिरंगियों के दाँत खट्टे कर दिए थे,, वन्देमातरम का उद्घोष करते हुए हँसते हँसते फांसी का फंदा गले में डाल कर सदा के लिए मातृभूमि के लिए शहीद हो गए,, साथ है लक्ष्मी बाई जैसी वीरांगनाये क्यों नहीं जन्मी ब्रिटिश काल समाप्त होने के बाद आजाद भारत की माताओं से यह सवाल मानो प्रकृति ही पूछ रही हो तो जबाब कौन देगा,,, आज विकास की ऊंची उड़ानो ने हमारी संस्कृति सभ्यता, मानवीयता,अध्यात्म, शूरवीरता आदि सबकुछ केवल इतिहास की गोद में छोड़ दिए,,, सूरदास,, गो स्वामी तुलसी दास,, स्वामी राम कृष्ण परम हंस,, विवेकानंद,, स्वामी दयानन्द सरस्वती भी इतहास में देखे जा सकते है लेकिन ऐसे महा पुरुषो को सैकड़ो वर्ष से हमारी नई पीढ़ी ने नहीं देखा कुछ वर्षो वाद लोग मानने को भी तैयार नहीं होंगे तब कैसे और क्या जबाब दोगे,,,?
Comments
Post a Comment