थाना सिडकुल की नई विल्डिंग की शुरुआत,, सोलर लाइटे भी लगीं,,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,,
आज आईएमसी चौक पर आंचल डेरी के बगल में सिडकुल थाने की नई बिल्डिंग के बनाए जाने के कार्यों में सर्वप्रथम विप्रो द्वारा 15 सोलर लाइट लगाई जाने का कार्य शुरू हुआ विप्रो से धीरज पांडे सिडकुल थानाध्य्क्ष श्री मोहन भंडारी जी, एवम सभासद वार्ड नंबर 13 दीपक नौटियाल समाजसेवी महावीर गुसाई पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज समिति के सहयोग से सोलर लाइटे लगाई गई व मौके पर रहे,,,विप्रो मैनेजमेंट का सभी ने दिल से धन्यवा किया। जल्द ही सिडकुल थाना की नई बिल्डिंग बन कर तैयार होंगी और स्थातरण उपरांत नवोदय नगर में चोरी की घटना में कमी, आएगी,,तेज वाहन चलाने वालों और अराजक तत्वों से निजात मिलने में सहायता मिलेगी।
Comments
Post a Comment