बैंको की भ्रष्टाचारी पर मौन क्यों हैँ जिम्मेदार,,?? स सम्पादक शिवाकांत पाठक,

 


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का सच क्या है क्या आप जानते है यदि नहीं तो हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने बेरोजगारी को समाप्त करने हेतु इस योजना का सृजन किया जिसमें कि गारंटर की जरूरत नहीं थी,, बैंक के जिम्मेदार मैंनेजरो ने अपनी काली कमाई को ध्वस्त होते देख इस योजना की धज्जियाँ उड़ा कर रख दीं,, एम ए से मी, कुटेशन,, दुकान का विजिट आदि बैंक के दलाल करवाने लग गए,, आज हाल यह है कि मुद्रा लोन बैंक के जिम्मेदार केवल दलालो के माध्यम से करते है जिसमें लोन लेने वाले को काफ़ी बड़ी रकम रिश्वत me देनी होती है,, आपको बताते चले कि सलेमपुर मे एक  साठ लाख कि प्रॉपर्टी में बैंक मैनेजर ने सवा करोड़ का लोन पास कर दिया तो लोन कराने वाला लोन क्यों भरे,, अब बैंक नुकसान दिखा कर पूर्ती करके पलड़ा झाड लेगी लेकिन यह सब मिली भगत से ही सम्भव होता है,, इस ओर जिलाधिकारी हरिद्वार को गहनता से विचार करना चाहिए बाकी बैंक द्वारा कितना बड़ा घोटाला किया गया कल पढ़िए,,,

समाचारो हेतु सम्पर्क सूत्र,, 9897145867 व्हाट्सप्प नंबर,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!