नवोदय नगर रामलीला कमेटी द्वारा सांगरीला में होली मिलन सम्पन्न! नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
नवोदय नगर रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बीती शाम सांगरीला रेस्टोरेंट में धूमधाम से होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ लोग होली के गीतों पर झूम के नाच उठे,, महिलाओ ने हर्षो उल्लास के साथ नृत्य कर होली मिलन समारोह में चार चाँद लगाए,, एम डी शर्मा अध्यक्ष एवम जायकिसन निवली ने भी एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें प्रदान की,,,रंगारंग कार्यक्रम में उपेंद्र श्रीवास्तव ने भी लगाए ठुमके एवम ग़ुलाल अबीर से सभी का स्वागत किया,, अंत में सभी ने भोजन प्रसाद का आनंद लिया,,!
समाचारो हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्सप्प नंबर,, 9897145867
Comments
Post a Comment