होली पर खाकी ने निभाई मानवीयता वर्दी में भगवान की कहावत हुई सार्थक!!हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक,,,
( सड़क हादसे में घायल को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल )
आज जो लोग पुलिस की कार्यशैली पर टीका टिप्पणी करते थकते नहीं हैँ यह खबर उन्ही के लिए हैँ ताकि वे अपने अंदर के ज्ञान चक्षु खोल कर देखे की बीते दो दिन पूर्व रुड़की नहर से डूबती बच्ची के लिए भी हरिद्वार पुलिस देव दूत बन कर पहुंची और उसकी जान बचाई थी इस श्रेष्ठ कार्य के लिए कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए जवानो को सम्मानित भी किया था,,
इसी श्रखला में आज दिनांक 14/3/2025 को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पतंजलि फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट होने की सूचना पर पर चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल था। पुलिस द्वारा बिना देरी किए एम्बुलेंस का इंतजार न कर अपने निजी वाहन से घायल को सूर्यदेव अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को सूचित किया गया।
तत्काल उपचार मिलने से घायल रवि पुत्र परमाल सिंह निवासी दादूपुर गोविंदपुर की हालत अब खतरे से बाहर है। परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचकर हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment