जालौन में गौशाला में भारी कुव्यवस्था होने के कारण ग्रामीणों ने गौशाला के बाहर दिया धरना
जालौन - हरौली के ग्रामीणों ने गौशाला की अनियमित्ता को लेकर हंगामा करते हुए जिम्मेदारों पर कई आरोप लगाए उनका कहना है कि गौशाला में गौबंश भूख प्यास से दमतोड़ रहे है उन्हें चारा भूसा नही दिया जाता जबकि गौशाला में बंद गौबंशो की संख्या में दिन प्रतिदिन गिरावट आ रही है जबकि मृत गौबंशो को दफन करने के बजाय इधर उधर फेंक दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि हरौली स्थित गौशाला में गौवंश भूख से दम तोड़ रहे है उनके लिए हरा चारा व भूसा तक की कोई व्यवस्था नही है कई बार जिम्मेदारों से गौशाला में आव्यवस्था को लेकर कहा गया लेकिन व्यवस्था में किसी प्रकार का सुधार नही हुआ वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गौशाला में लगे केयर टेकर अपनी जिम्मेदारी का जिम्मा सही तौर पर नही निभाते जबकि संचालित गौशाला में गौवंशो की संख्या में दिन प्रतिदिन गिरावट आ रही है वहीं छुट्टा गौबंशो को समय पर बंद नही किया जाता जिस कारण किसानों की फसलों को वह चर जाते है। गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी जालौन राजेश पाण्डेय से ग्रामीणों ने हरौली स्थित गौशाला पर उसकी अनियमित्ता को लेकर कई आरोप लगाते हुए जाँच की मांग की थी वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गौशाला में गौबंशो की स्थिति का सुधार न होने पर वह मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होंगे।
Comments
Post a Comment