क्या आशमान निगल गया,,?देवभूमि रोशनबाद स्कूल से कैसे गुम हो गई छात्रा????

 


( आखिर क्यों मौन हैँ जिम्मेदार लोग,,,?  )

संपादक शिवाकांत पाठक,,

सवाल तो बनता ही है जनाब,, इन्शान का गुम हो जाना कोई साधारण घटना नहीं हो सकती,,साक्षी पुंडीर के पिता ने सिडकुल थाने में एक लिखित शिकायती पत्र के जरिये अवगत कराया कि उनकी पुत्री दिनांक 8/03/2025 को सुबह 8 बजे स्कूल से देव भूमि स्कूल गई थी लेकिन घर वापिस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की जब कहीं भी पता नहीं लगा तो स्कूल में पता किया जहाँ कि पहले तो साफ मना कर दिया गया लेकिन स्टॉफ और अन्य लोंगो से जानकारी प्राप्त हुई कि छात्रा स्कूल आई थी स्कूल वाले इस घटना को छुपाने का प्रयास कर रहे है,,, शिकायती पत्र प्राप्त होते ही सिडकुल थाने में प्रथम सूचना अंकित कर दी गई लेकिन संतोष जनक प्रतिक्रिया ना होने से लोंगो में आक्रोश देखा गया,,,

वैसे रोशनबाद से पहले भी कुछ नाबालिक बेटियां और युवक गायब हो चुके हैँ वे कहाँ गए इसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग सका,, लेकिन  सिडकुल पुलिस पूरी तत्परता के साथ जाँच कर रही है,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!