Posts

Showing posts from March, 2020

परोपकारिता की अनूंठी मिशाल

Image
मनुष्य  के अन्दर मनुष्यता होना बेहद जरूरी! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड शिवाकान्त पाठक स संपादक! यह तस्वीर अचानक खींची गई ऐक ऐसे परोपकारी  व्यक्ति की है जिसे दो रोटियां देकर फोटो खिंचवाने की लालसा नहीं है दुनियां के बेजुबान जीव जंतु जिनसे मनुष्य को कोई काम नहीं होता शायद ही कोई उन जीव जन्तुओ के बारे में सोचता हो लेकिन ये महाशय सुबह होते ही  बेजुबान  चींटियों को  चीनी व आटा डालते  देखे जाते हैं यह भी ऐक प्रेरणा है परमपिता परमेश्वर की वरना और भी लोग  ऐसा करते हुए  कलियुग में  देखने को मिलते इन्होने  अपना नाम मनोज कुमार जी बताते हुये कहा कि ऐसा सुबह सुबह करने से उनको ऐक अजीब सी शांति मिलती है! बिना किसी स्वार्थ के निष्काम भाव से किये गये कार्य ही गीता में  श्री कृष्ण ने निष्काम कर्म योग बताया है! समाज में ऐसे लोग बहुत ही कम मिलते हैं! लोगो को  इनसे प्रेरणा  लेनी चाहिए!

आरोग्य संस्थान ने की जनता से अपील

Image
आरोग्य संस्थान वे की जनता से अपील! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार जहां लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें पुलिस वापस भेज रही है। वहीं, कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए 21 दिन के लिए घर के बाहर नहीं निकलने का निर्णय लिया। इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर एक बोर्ड लगा लगा दिया, डोंट डिस्टर्ब टिल 14 अप्रैल। ये परिवार कोरोना से बचाव की तय गाइडलाइन का जिस शिद्दत के साथ पालन कर रहे हैं, वह दूसरों के लिए अनुकरणीय है। ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है। जयपुर के झोटवाड़ा निवासी मो. युनूस ने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर एक बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है, डोंट डिस्टर्ब टिल-14  अप्रैल। उनका घर का दरवाजा सुबह एक बार केवल दूध लाने के लिए मात्र 15 मिनट के लिए खोला जाता है, फिर वापस बंद कर दिया जाता है।ऐसे लोगों से हमको शिक्षा  लेना चाहिए!  व देश वासियों से निवेदन है कि अपने अपने घर में रहें आप सभी का मिलना ज़रूरी नहीं है आपका होना जरूरी है!...

थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में भृमण करें

Image
थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में भृमण करें! ऐस ऐस पी हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार! श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज देर शाय नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लॉक डाउन के दृष्टिगत ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं एवं उन्हें समय पर ड्यूटी के दौरान भोजन पानी आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जनता की पूर्ण रूप से सेवा करने हेतु निर्देशित किया गया तथा लॉक डाउन के दृष्टिगत जो आदेश निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा पर ड्यूटी पार नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी गण अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे तथा जब उनका बदली ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच जाएगी तभी रवाना होंगे l साथी महोदय द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें...

चीन से कम नहीं है भारत साँप खा रहे हैं लोग

Image
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! सांप का मांस खाते पकड़ा गया सपेरा।  मोथरोवाला देहरादून में छापेमारी के दौरान सपेरे राकेश नाथ के घर पर करीब पांच किलो जंगली मांस मिला। जिसमें सेही और सुल्लू सांप के कुछ अंग भी मिले। इसके अलावा एक जिंदा कछुआ भी वहाँ मिला। टीम में शामिल रेस्क़यू एक्सपर्ट रवि जोशी ने बताया कि मांस सेही और सुल्लू सांप का लग रहा है, जांच के लिए इसे जांच के लिये भेजा जा रहा है। रेंजर डोभाल ने बताया कि आरोपी राकेश नाथ फरार है, उसके साथ उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है।जहां पूरी दुनिया चीन में जंगली जानवरों का कच्चा मांस खाने से कोरोना पनपने की बात कह रही है।वहीं देहरादून में सपेरों को अब भी कोरोना का डर नहीं। शनिवार को वन विभाग ने मोथरोवाला में सुल्लू सांप और सेही का मांस बरामद किया, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए,उनकी तलाश की जा रही है। मौके से एक जिंदा कछुआ भी बरामद किया गया। शनिवार दोपहर वन विभाग को सूचना मिली कि मोथरोवाला सपेरा बस्ती में कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार किया गया है। सूचना पर डीएफओ राजीव धीमान ने आशा रोड़ी रेंजर नत्थीलाल डोभाल के नेतृत...

चीन के लिए दो शब्द इण्डिया 24 की ओर से

Image
जब कलियुग की यह घोर निशा दिगर्भान्त करेगी मानवता! यम नियम मिटाये जायेगें, सब ओर बढ़ेगी दानवता!!महलों का राम ना ढूढ़ेगा ,जब तक किष्किंधा की घाटी!! हा, पवन पुत्र के संम्बल बिन, ना निखर सकेगी यह माटी!! वीरत्व देश का गर ना जगा, अहिरावण की बन आयेगी!! रख पायें गौरव हम कैसे ,हनुमत गाथा सिखलायेगी!! हम शांति चाहते हैं लेकिन, वह रावण के घर बंद आज!! नुक्ता चीनी का गया समय, हनुमान बनो तब बचे लाज!! मानवता मुखरित हो कैसे, हम सबके कैसे काज सरें!! नतमस्तक होकर सभी अगर, उस महावीर का ध्यान धरें!! शिवाकान्त पाठक स. संम्पादक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड 📞9897145867📺📺📺✍✍✍✍

उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान ने समझा जनता का दर्द

Image
उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान के निर्देशानुसार खादान्न वितरण! शिवाकान्त पाठक  संपादक हरिव्दार उत्तराखंड!  जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस महामारी से लड़ने में अपना पूरा योगदान दे रहा है वही जनपद की उप जिला अधिकारी कुसुम चौहान के आदेश पर हरिद्वार जनपद की ग्राम सलेमपुर की ग्राम पंचायत के गांव रोशनाबाद की लेखपाल मोनिका व सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने आज ग्राम रोशनाबाद में किराए के मकानों में रह रहे मजदूरों को भोजन वितरित कर उनको किसी भी तरह की समस्या के लिए संपर्क करने की बात कही और उनसे अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहकर अपना बचाव करें हैं वह यहां से अपने गांव जाने का प्रयास ना करें अभी सरकार ने इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे उनको उनके जन्म स्थान तक भेज दिया जाए यदि सरकार इस तरह का कोई आदेश पारित करती है तो उनको उनके जन्म स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा वहीं सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने बताया उप जिला अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में राशन डीलरों की मदद से क्षेत्र में रह रहे गरीब लोगों को भोजन प्रदान कराया जा रहा है इस मौके पर राशन डीलर आद...

उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान के निर्देशानुसार खादान्न वितरण

Image
उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान के निर्देशानुसार खादान्न वितरण! शिवाकान्त पाठक  संपादक हरिव्दार उत्तराखंड!  जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस महामारी से लड़ने में अपना पूरा योगदान दे रहा है वही जनपद की उप जिला अधिकारी कुसुम चौहान के आदेश पर हरिद्वार जनपद की ग्राम सलेमपुर की ग्राम पंचायत के गांव रोशनाबाद की लेखपाल मोनिका व सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने आज ग्राम रोशनाबाद में किराए के मकानों में रह रहे मजदूरों को भोजन वितरित कर उनको किसी भी तरह की समस्या के लिए संपर्क करने की बात कही और उनसे अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहकर अपना बचाव करें हैं वह यहां से अपने गांव जाने का प्रयास ना करें अभी सरकार ने इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे उनको उनके जन्म स्थान तक भेज दिया जाए यदि सरकार इस तरह का कोई आदेश पारित करती है तो उनको उनके जन्म स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा वहीं सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने बताया उप जिला अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में राशन डीलरों की मदद से क्षेत्र में रह रहे गरीब लोगों को भोजन प्रदान कराया जा रहा है इस मौके पर राशन डीलर आ...

लॉक डाउन तोड़ेगा कोरोना वायरस की चेन

Image
लॉक डॉउन ही तोड़ सकता हैं कोरोना वायरस की चेन ! राव फरमान  !   चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस        लगभग पूरी दुनिया को अपनी झपेट में ले चुका है  हिंदुस्तान में भी  यह वायरस दस्तक दे चुका  है भारत मे करीब 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके  है जो न्यूज़ अपडेट के माध्य्म से प्राप्त हो रहे हैं करीब 32 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 10 लोग अपनी इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं आज अफसोस इस बात का है कि सरकार द्वारा बार बार लोगों को समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नही है लोग गैंर जरूरी चीजें खरीदने के लिए अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डाल रहे हैं  लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं  जहाँ  तहां  भीड़ को देखा जा सकता है इससे देश मे कोरोना वायरस फैलना का खतरा मंडरा रहा है राव ने कहा कि चिकित्सा  विशेषज्ञों का मानना है कि जनता कर्फ्यू और लोक डाउन  जैसे प्रभावी कदम से इस संक्रमण की चेन टूट जाएगी भारत मे अब स्थानीय स्तर पर इस का संक्रमण होने लगा है जिसे तोड़ना बेहद जरूरी है   प्र...

देखिये राव फरमान ने क्या कहा कोरोना के लिये

Image
लॉक डॉउन ही तोड़ सकता हैं कोरोना वायरस की चेन ! राव फरमान  !   चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस        लगभग पूरी दुनिया को अपनी झपेट में ले चुका है  हिंदुस्तान में भी  यह वायरस दस्तक दे चुका  है भारत मे करीब 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके  है जो न्यूज़ अपडेट के माध्य्म से प्राप्त हो रहे हैं करीब 32 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 10 लोग अपनी इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं आज अफसोस इस बात का है कि सरकार द्वारा बार बार लोगों को समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नही है लोग गैंर जरूरी चीजें खरीदने के लिए अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डाल रहे हैं  लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं  जहाँ  तहां  भीड़ को देखा जा सकता है इससे देश मे कोरोना वायरस फैलना का खतरा मंडरा रहा है राव ने कहा कि चिकित्सा  विशेषज्ञों का मानना है कि जनता कर्फ्यू और लोक डाउन  जैसे प्रभावी कदम से इस संक्रमण की चेन टूट जाएगी भारत मे अब स्थानीय स्तर पर इस का संक्रमण होने लगा है जिसे तोड़ना बेहद जरूरी है   प्...

अन्न दान ही महादान है समाज सेवी आगे आयें

Image
अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने अन्न दान करने की अपील ! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार! हरिद्वार:धार्मिक नगरी  हरिद्वार में  सैकड़ो की संख्या में आश्रम व अखाड़े है। इन में से अधिकतर आश्रम अन्न छेत्र चलाते है। जिनमे  सैकड़ो की संख्या में गरीब संत और घुमंतू लोग  भोजन कर अपना जीवन यापन करते है। मगर कोरोना का ख़ौफ़ व सरकार की सख्ती  के बाद इन संतो के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है | इस संकट को देखते हुए जिला व कुम्भ मेला प्रसाशन ने पहल करते हुए निजी संस्थाओ और आश्रमों के सहयोग से इन गरीब संतो और घुमन्तुओ को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए | अधिकारियों के अनुसार यह एक संकट का समय है, इस वायरस से बचाने के लिए सरकारी स्तर पर अनेक कार्य किये जा रहे है सबके स्वस्थ्य पर नजर रखने के साथ ही किसी को भूखा भी रहने नही दिया जाएगा साथ ही प्रशासन द्वारा लोगो से अन्न दान करने की अपील भी की गई है |

माननीय मोदी जी के जनता कर्फ्यू को पूरी तरह सफल बनाना होगा! राजीव शर्मा अध्यक्ष नगरपालिका शिवालिक नगर हरिव्दार

Image
माननीय मोदी जी के जनता कर्फ्यू को पूरी तरह सफल बनाना होगा! राजीव शर्मा! शिवाकान्त पाठक स. सम्पादक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल! नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने आज नगर पालिका क्षेत्र में आगामी रविवार 22 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए विभिन्न स्तर पर योजनाएं बनाई ,पार्टी पदाधिकारियों व सभासदों के साथ विचार विमर्श कर जनता कर्फ्यू को लेकर जागरूकता कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी ,छिड़काव ,सैनिटाइजेशन आदि पर रणनीति बनाई नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज जिला अधिकारी  श्री सी रविशंकर से भेंट कर कोरोना से बचाव को जागरूकता को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा व वार्ता की! साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता कर इस रविवार को क्षेत्र में लगने वाली पीठ स्थगित कराने के लिए ,कहा साथ ही सुझाव दिया कि उक्त भीड़भाड़ वाली पीठ को कोरोना खत्म नहीं होने तक स्थगित कर दिया जाए !नगर पालिका अध्यक्ष ने आगामी मंगलवार 24 मार्च को नगर पालिका क्षेत्र में क्लीनअप एवं सैनिटाइजेशन का वृहद अभियान चलाने का निर्णय भी लिया!

देखें आरोग्य संस्थान के डॉ महेन्द्र राणा ने क्या कहा

Image
मजबूत रोगप्रतिरोधकता कोरोना वायरस से लड़ने का सक्षम उपाय : डा. महेंद्र राणा*  भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सदस्य एवं आरोग्य संस्थान के निदेशक डा महेंद्र राणा के अनुसार कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है । कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है ।    कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है । *क्या हैं इस बीमारी के लक्षण*? इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में...

कुदरत का खूबसूरत तोहफा हैं आँखें! कैसे करें देखभाल

Image
कुदरत का खूब सूरत तोहफा है आँखें। शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज समाचार सेवा! आँखें है तो दुनिया रंगीन है, वरना चारों ओर अंधेरा है, इसलिए आँखों की सुरक्षा भी जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए, जिन्हें कम नजर आता है या चश्मा लगाना पड़ता है। यहाँ दिए जा रहे उपायों से आप आँखों की सुरक्षा कुछ हद तक कर सकते हैं। निरंतर नियमित रूप से निम्नलिखित उपाय करें तो हो सकता है आपका चश्मा छूट जाए। यह सब नियम पालन पर निर्भर है। (1) सुबह सूर्योदय से पहले उठें और उठते ही मुँह में पानी भरकर बंद आँखों पर 20-25 बार ठंडे पानी के छींटे मारें। याद रखें, मुँह पर छींटे मारते समय या चेहरे को पानी से धोते समय मुँह में पानी भरा होना चाहिए। (2) धूप, गर्मी या श्रम के प्रभाव से शरीर गर्म हो तो चेहरे पर ठंडा पानी न डालें। थोड़ा विश्राम कर पसीना सुखाकर और शरीर का तापमान सामान्य करके ही चेहरा धोएँ। आँखों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। (3) बहुत दूर के पदार्थों या दृश्यों को देर तक नजर गड़ाकर न देखें, तेज धूप से चमकते दृश्य को न देखें, कम रोशनी में लिखना, पढ़ना व बारीक काम न करें। नींद आ रही हो, आँखों में भारीप...

मंसूरी में आखिर किसने किये मास्क वितरण देखें मुकेस राणा की रिपोर्ट

Image
कोरोना वायरस के चलते मसूरी अस्पताल में मास्क वितरित करते मसूरी विधायक गणेष जोशी ! मुकेश राणा प्रादेशिक ब्यूरोचीफ कोरोना वायरस के चलते मसूरी अस्पताल में मास्क वितरित करते मसूरी विधायक गणेष जोशी ! मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लण्ढौर उप जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोगियों व अस्पताल में मौजूद लोगों, चिकित्सकों तथा स्टाफ को फेस मास्क वितरित किए व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी पर्यटन नगरी है जहां देश विदेश के पर्यटक आते हैं इसलिए यहां पर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के हर संभव बचाव किए जायेंगे, इससे लड़ने के अभियान में प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद मोनेटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से मिलकर आये हैं, यहां उप जिला चिकित्सालय में सीएमएस नहीं थे अब वहां आ गये हैं व उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं हैं उन्होंने सेनेटाइजर व मास्क की मांग की है उनकी मांग को यथाशीध्र पूरा किया जायेगा। ऐसे समय में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कह...

गजब, हद करदी डी ऐम साहब ने

Image
तानाशाह जिलाधिकारी जालौन ने एनजीटी के आदेश की उड़ाई धज्जियां* *डीएम की तानाशाही हमेसा से रही है चर्चा का विषय पहले भी कई बार कर चुके हाईकोर्ट की अवमानना* जालौन(कदौरा) योगी सरकार भले ही आए दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के पेंच कसती है लेकिन डीएम जालौन जैसे अधिकारियों के लिए यह महज एक औपचारिकता ही है जनपद जालौन के कदौरा निवासी पुष्पेंद्र कुमार की याचिक पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने जिलाधिकारी जालौन  को  सख्त आदेश देकर सदर तालाब सहित अन्य तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था लेकिन महीने भर के बाद भी एनजीटी का आदेश बेअसर ही रहा और जिलाधिकारी ने अतिक्रमण कारियो को नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर ली जिसके बाद  नगरपंचायत अध्यक्ष कदौरा जमीर आलम  द्वारा अतिक्रमण कारियो को विश्वास दिलाया गया कि यह नोटिस महज खानापूर्ति है  जिसकी वजह लोगो के मुताबिक सदर तालाब में अतिक्रमण करने वाले 90% अतिक्रमण कारी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं जिनको जिलाधिकारी जालौन का संरक्षण प्राप्त है एनजीटी के आदेश की अवहेलना जिलाधिकारी के लिए कोई नई बात नही है इससे पहले भी जनपद क...

रंगो से सराबोर हुये नौटियाल जी

Image
होली के महापर्व में रंगो से सराबोर हुये  लोग! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!  नवोदय नगर में हिंदू धर्म के अनुसार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक होली महापर्व को पूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बच्चे भी हाथों में गुलाब लेकर धमाचौकड़ी मचाते हुए ऐसे लग रहे थे जैसे रंग बिरंगे फूलों की कोई बगिया सिमटकर आ गई हो नन्हे नन्हे हाथों में पिचकारिया लेकर रंगों की बौछार करते बच्चे बेहद खुश दिख रहे थे वहीं  दूसरी ओर राकेश नौटियाल जी भी रंगों से पूरी तरह  सराबोर दिखे व अभिषेक शर्मा भी पीछे हटने वाले नहीं थे उन्होंने भी जमकर होली का मजा  लिया व उनके साथी गणों ने मिलकर पूरी तरह रंगों की बौछार की राकेश नौटियाल ने कहा कि होली एकता और अखंडता का प्रतीक है क्योंकि होली में सभी लोग  वैमनस्यता  को  भुलाकर भाईचारे के साथ एक दूसरे से मिलते हैं वह  आपसी  मिलन ही होली  के प्रेम का प्रतीक है ! सभी लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर गुलाल अबीर लगाकर प्रेम का इजहार किया वह होली की शुभकामनाएं दीं!

महिला दिवस पर सप्रेम भेंट

Image
"नारी हो तुम, पुष्पों की क्यारी हो तुम" -- "नारी हो तुम,पुष्पों की क्यारी हो तुम" --  महिला दिवस पर -- "नारी हो तुम,  सबकी प्यारी हो तुम,  सब पर भारी हो तुम,   नारी हो तुम"  "हर आंगन को रोशन करती, फूलों की क्यारी हो तुम" "मां, बहन, बेटी, बनकर, संस्कारों की आधारी हो तुम" "पुरुष के अभिमान में पत्नी कहलाने वाली, नारी हो तुम" "प्यार स्नेह और ममता के लिए, आभारी हो तुम" "हर किसी का साथ निभाए,ऐसी गलियारी हो तुम" "रण के कौशल में रानी बनकर, सब पर भारी हो तुम" "कंधों पर सम्मानों की लड़ियां पहने, चिंगारी हो तुम" "हर अत्याचारी को सबक सिखलाने वाली, नारी हो तुम" सब पर भारी हो तुम, सबकी प्यारी हो तुम, नारी हो तुम"

किसान हित में किसान कांग्रेस उत्तराखंड का धरना प्रदर्शन

Image
किसान हित में किसान कांग्रेस उत्तराखंड का धरना प्रदर्शन! हरिव्दार! स्वतंत्रत पत्रकार शिवाकान्त पाठक! आज किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पर प्रदर्शन किया और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल को आपदा घोषित करने, तथा फसल का ₹10000 प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की सरकार से मांग की गयी l पूर्व राज्य मंत्री किरण पाल बाल्मीकि जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली जी, प्रदेश सचिव कांग्रेश अभिषेक राकेश जी प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक ,अमन कुमार प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस उत्तराखंड, राजवीर चौहान जी जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल जी, प्रदेश महासचिव रूपेंद्र तोमर जी, प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान जी, प्रदेश सचिव निजाम पठान जी गढ़वाल मंडल महासचिव रवि प्रकाश जी, सतवीर चौधरी जी, विधानसभा रानीपुर के अध्यक्ष राजू सिंह जी, ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी, महामंत्री प्रयास कटारिया जी, विकी प्रजापति जी, दिनेश कुमार जी, अंशुल कुमार जी, तथा सैकड़ों किसान और किसान कांग्रेस के के पदाधिकारी गण...

इंडिया 24 टुडे के स. संपादक मुकेश राणा ने दीं बधाईयाँ

Image
 वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार व दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र की ओर से होली  पर्व पर सभी अधिकारी वर्ग व देश तथा प्रदेश  वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए शिवाकान्त पाठक ने कहा कि दिल्ली दंगे में हुई जनहानि को मध्य नजर रखते हुए हमारा चेनल परिवार इस वर्ष खुशियों को विराम देते हुए होली त्योहार को ना पा सके दंगे में मारे गए लोगों के लिए चिंतन व मनन करेंगे, मुकेश राणा  इंण्डिया 24 टुडे न्यूज के स. संपादक व वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार के प्रादेशिक र्काइम ब्यूरोचीफ ने कहा कि इन घटनाओं से सरकार को सबक लेना चाहिए व गंभीर  चिंतन करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनायें  दुबारा देश की ऐकता व अखंडता  को शर्मसार ना करें, मोहन तिवारी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल ने कहा कि समस्याओं का समाधान परिस्थितियों पर निर्भर करता है जनता खुद समस्या निवारण  करे इससे पूर्व  सरकार को इस घटना पर गंभीरता दिखाना आवस्यक  है, गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी ने कहा कि कुछ असामिजक ताकते हमारी ऐकता व भाई चारे पर खतरा साबित होती जिनका किसी भी कौम से कोई...

तमाम प्रतिभाओं के धनी हैं अगस्त्य मिश्रा

Image
तमाम प्रतिभाओं के धनी हैं अगस्त्य मिश्रा! कभी कभी ईश्वर की अनुपम कृपा का संकेत होनहार बच्चों में बचपन से ही देखने को मिलता है आज हम बात करते हैं अगस्त्य मिश्रा जो कि अभी है तो बालक ही परन्तु साहित्य का अटूट रिस्ता  इस बच्चे से देखा जा सकता है पौराणिक श्लोंकों व हिंदी साहित्य से परिपूर्ण कबिताओं को बिना रूके बोलने की क्षमता शायद ही किसी किसी में देखने को मिलती है अभी हाल ही में आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी रोशनाबाद हरिद्वार में हुये वार्षिकोत्सव में इस बच्चे व्दारा  गाये गये हिंदी साहित्य से ओतप्रोत गीत लोगों के लिए विस्मयकारी साबित हुए  सभी ने  दांतो तले उगलिंया दबा ली व उस समय मुहावरे की वे लाइने सार्थक साबित हुई कि " होनहार विरयान के होत चीकने पात,!

गैरसैंड़ में वर्फबारी का लुफ्त लेते विधान सभा अध्यक्ष

Image
ग्रीष्मकालीन राजधानी में वर्फवारी का आंनद लेते विधान सभा अध्यक्ष! गैरसैंड़ को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किये जाने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी का इजहार देखने को मिला तो नहीं  दूसरी ओर मंत्रियों ने भी खुशी का इजहार कुछ इस तरह किया कि गैरसैंड़ में वर्फबारी का लुफ्त लेते नजर आये विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद जी  भी खुद को रोक नहीं पाये व वर्फवारी का आंनद लेते नजर आये वैसे तो कुदरत ने ही गैरसैंड़ को काफी खूवियों से नवाजा है ऐक ओर जब सूरज की तपन से लोग तिलमिलाना शुरू करते हैं तब गैरसैंड़ के  लोग शर्दी का आंनद लेते नजर आते हैं उत्तराखंड की खूबसूरती की ऐक मिशाल बनी हुई है गैरसैंड़ क्यों कि काफी मात्रा में पर्यटक भी आकर यहां की खूबसूरती  का आनंद लेते हैं!

मानव सेवा परम धर्म! राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी

Image
मानव सेवा परम धर्म है  राष्ट्रीय अध्यक्ष । राष्ट्रीय जन सेवा कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने ऐक भेंट वार्ता के दौरान कहा कि आज लोग भूखे प्यासे मर रहे हैं । दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं ।भूखमरी इतनी है कि शहरों में आदमी व कुते लोगों की फैंकी हुई जूठन तक एक साथ खाते हैं।आज मानव भगवान को न मानकर मानव निर्मित तथाकथित भगवानों को मान रहा है ।आज मानव इतना गिर चुका है कि रिश्ते नाते भूल चुका है ।रिश्तों में संक्रमण बढता जा रहा है ।मानव धरती के लिए खून कर रहा है ।कई पीढियां गुजर गई मगर आज तक न तो धरती किसी के साथ गई न जाएगी ।फिर यह नफरत व दंगा फसाद क्यों हो रहा है ।मानव ,मानव से भेदभाव कर रहा है ।उंच-नीच का तांडव हो रहा है ।खून का रंग एक है फिर भी यह भेदभाव क्यों ।यह बहुत गहरी खाई है इसे पाटना सबसे बडा धर्म है ।आज लोग बिलासिता पर हजारों -लाखों रूपये पानी की तरह बहा देते हैं ,मगर किसी भूखे को एक रोटी नहीं खिला सकते ।शराब पर पैसा उडा रहे हैं ।अनैतिक कार्यो से पैसा कमा रहे हैं ।पैसा पीर हो गया है ।मुंशी प्रेमचन्द ने कहा था कि जहां 100 में से 80 लोग भूखे मरते हों वहा...

अनिश्चित कालीन हड़ताल आज भी रही जारी

Image
अनिश्चित कालीन हड़ताल आज भी रही जारी! विकास भवन हरिव्दार में  रोशनाबाद के प्रांगण में उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर हड़ताल के दूसरे दिन भी  जारी रही! हरिद्वार जनपद के विभिन्न विभागों से आए जनरल एवं ओबीसी के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठते हुए धरना प्रदर्शन के साथ एक स्वर में उत्तराखंड सरकार द्वारा पदोन्नति में लगी रोक हटाने एवं पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की मांग की गई !इस क्रम में जिला संयोजक श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा एवं श्री दीपक राजपूत जिला अध्यक्ष द्वारा दोहराया गया है कि उत्तराखंड सरकार चाहे कोई भी हथकंडा अपना ले हम अपनी हड़ताल पर अडिग हैं उन्होने  कर्मचारियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित रहें ! उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2020 को दिए गए आदेश को लागू   करती है और प्रमोशन से रोक हटाती है तो हम हड़ताल वापस लेंगे इस क्रम में जिला सचिव श्री देवेंद्र रावत ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी...