कहीं आपको छूकर तो नहीं निकल गया कोरोना जानिए लक्षण! डॉ महेंद्र राणा
कोरोनावायरस भारत और दुनिया के दूसरे देशों में तेजी से बढ़ रहा है। आज भी तमाम लोग इस गलतफहमी में जी रहे हैं, कि उन्हें कोरोना नहीं हुआ। लेकिन ऐसा नहीं है। कोरोना ने किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। बस फर्क इतना है कि किसी को यह वायरस बुरी तरह संक्रमित कर गया तो किसी को लक्षणों के बाद भी पता नहीं चला कि उन्हें कोरोना कब हो गया। यानि की लोगों को कोरोना तो हुआ, लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी। इन लोगों ने एक या दो दिन तक केवल हल्के सर्दी-जुकाम या बुखार का अनुभव किया और जल्दी ठीक भी हो गए।
विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे बहुत से लेाग हैं, जो पहले से ही संक्रमित थे, लेकिन बेहतर इम्यूनिटी के कारण कोरोना इन्हें छू कर निकल गया। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या आपको भी कोरोना हुआ था, तो इसके लिए हम आपको 8 संकेत बता रहे हैं, जो आपके कोरोना संक्रमित होने का प्रमाण देंगे।
थकान-
वास्तव में कोविड आपको पूरी तरह से थका सकता है। इसलिए यदि आप नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस करते थे, तो यह वायरस का संकेत देता है। इस तरह की स्थिति आपके साथ दोबोरा बन सकती है, इसलिए कोविड के इस लक्षण को लेकर लापरवाही न बरतें।
'मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई, फिर भी मैं संक्रमित निकला', मिलिंद सोमन ने बताया Coronavirus का उन पर हुआ क्या असर
गंध महसूस न होना
यदि कभी आपके मुंह का स्वाद बदल गया हो, अचानक से खाद्य या पेय पदार्थों की सुगंध आना बंद हो गई हो, तो इसका सीधा मतलब है कि आप वायरस से संक्रमित थे। कोरोना पॉजिटिव आने वाले 80 प्रतिशत लोगों में यह समस्या देखी गई है। यदि आपके साथ ऐसा हुआ हो, तो समझ लीजिए कि आपको कोरोना तो हुआ, लेकिन अच्छी इम्यूनिटी के कारण आप ज्यादा संक्रमित होने से बच गए
Comments
Post a Comment