एक मरीज के लिए जीवन दायनी संजीबनी साबित हुई सिडकुल पुलिस!





स. संपादक शिवाकांत पाठक! (विचार न्यूज परिवार)


आपने सुना होगा मरते को तिनके का सहारा बहुत होता है लेकिन यहां पर जीवन की बहुमूल्य सांसों का मामला था कोरोना की दूसरी लहर या यूं कहिए कि कोरोना के दूसरे अवतार ने देश को एक बार फिर महा भयावह स्थिति में पहुंचा दिया तमाम जगह पूरा परिवार ही इस महामारी की भेंट चढ़ गया इस बार ओक्सीजन ही बेहद जरूरी साबित होने लगी जब की जरूरत बढ़ने पर हर चीज का अभाव स्वाभाविक रूप से होता है जो आप इस समय देख रहे हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार वर्तमान समय पर जनहित में जिस तरह निर्णय लेने में सक्षम है वह देश के लिए गौरपूर्ण है जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के जरिए लोग मदद मांग रहे हैं इसी क्रम में जब सिडकुल हरिद्वार पोलिश के पास रात्रि 11 बजे फोन आया कि एक व्यक्ति ओक्सीजन की कमी के कारण जीवन और मौत से जूझ रहा है तो जानते हैं आप जिस पुलिस की निंदा करते हुए कभी भी थकते नहीं थे लोग उसी पुलिस ने रात्रि में ही फोन रिसीव कर फोन कर्ता से संपर्क कर तुरंत ही एजेंसी से ओक्सीजन सिलेंडर दिला कर समस्या का समाधान किया  अपनी राष्ट्र व समाज सेवी भावना को प्रमाणित करते हुए एक व्यक्ति का जीवन बचा लिया यह काम सिर्फ ड्यूटी नहीं वल्कि मानवता पूर्ण कार्य है जिसकी सराहना के लिए शब्द भी नि :शब्द हो जाते हैं फीके पड़ जाते हैं ,दिनाक 04.05.2021 को समय करीब 10.00 बजे रात्रि को पुलिस हेल्प लाईन नम्बर पर कॉलर श्री अनुराग व कोमल पुत्र गण मुनेश पाल निवासी गण महावीर कालोनी ब्रहमपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार ने थाना सिडकुल हरिद्वार पर सूचना दी कि मेरे पिताजी श्री मुनेशपाल पुत्र कदम सिंह निवासी ग्राम महावीर कालोनी ब्रहमपुरी रावली महदूद जिनकी उम्र 48 वर्ष है की अचानक तबीयत खराब हो गई है जिनको आक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला  द्वारा बिना समय गंवाए उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन में 


एस एस पी हरिद्वार



सी ओ सदर पूर्णिमा गर्ग

उप निरीक्षक संदीप चौहान व कांस्टेबल परवेज के साथ फोन कर्ता अनुराग उपरोक्त से सम्पर्क किया गया तथा पीडित अनुराग को साथ लेकर अपने स्तर पर प्रयास कर गैस प्लांट क्षेत्र से ऑक्सीजन सीलेण्डर भरवाकर तुरंत पीडित मुनेश पाल तक पहुंचाया गया तथा पीडित परिवार को आवश्यकता पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन व थाना स्तर पर हैल्प लाईन नम्बरो से अवगत कराया गया । व क्षेत्रीय जनता द्वारा उपरोक्त कार्यवाही पर पुलिस कार्य एंव सहयोग के लिये कोटि - कोटि धन्यावाद दिया गया । तथा थाना स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्यवाही की जनता द्वारा सहारना की गयी !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!