मिशन हौसला के तहत थाना सिडकुल ने बांटा राशन! सिडकुल हरिद्वार
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
डी जी पी देहरादून उत्तराखंड द्वारा कोरोना संकट के समय वर्दी में छिपी इंसानियत को रूबरू कराने के उद्देश्य को लेकर मिशन हौसला की शुरुआत की थी जिसे सम्पूर्ण उत्तराखंड में युद्ध स्तर पर पोलिस प्रशासन द्वारा चलाते हुए गरीब मजबूर लोगों की सेवा में तत्परता के साथ सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में थानाध्यक्ष सिडकुल हरिद्वार एल एस बुटोला द्वारा भी गरीब मजबूर लोगों को राशन किट वितरण कर मानवता की मिशाल कायम की गई !
दिनांक 26-05-2021 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार वर्तमान में कोरोना वायरस नामक बिमारी को विश्व , भारतवर्ष एवं उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा माहामारी घोषित किया गया है तथा प्रदेश में कोरोना संक्रमण अत्यधिक होने के कारण शासन / प्रशासन स्तर पर सम्पूर्ण राज्य में कोविड कर्फ़्यू घोषित किया गया है । वर्तमान में कोविड कर्फ़्यू के कारण असहाय एवं बेरोजगार व्यक्तियों की सहायता हेतु पुलिस विभाग द्वारा मिशन हौसला अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 26.05 2021 को थाना क्षेत्रान्तर्गत रोशनाबाद में झुग्गी झोपडियों में रहने वाले गरीब परिवार द्वारा कोई रोजगार न होने के कारण भोजन की व्यवस्था हेतु मुझ थानाध्यक्ष को फोन किया गया , जिस पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा अपने स्तर से राशन किटें तैयार कराई थी व वितरित की गई!
Comments
Post a Comment