कोरोना महा संकट में बैंक द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
कोरोना महा संकट के चलते एक ओर आम जनता व व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक द्वारा उपभोक्ता के खाते से मनचाही रकम की कटौती का मामला सामने आया है भुक्त भोगी मनोज कुमार नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार ने शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक के नाम एक लिखित शिकायती तहरीर रजिस्टर्ड डाक संख्या R V 809872903 in के आधार पर प्रेषित करते हुए बताया कि उनके खाते में जमा रकम से अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक 20887 रुपए की धनराशि की कटौती कर दी गई व किस वजह से की गई इसका ब्यौरा देने से इंकार कर दिया गया सिर्फ यह बताया गया कि चेक बाउंस व अन्य चार्ज के रूप में कटौती की गई है इतना ही नहीं बल्कि बीस हजार आठ सौ सत्तासी रुपए की धनराशि कटौती के बाद भी बैंक का हथकंडा समाप्त नहीं हुआ पुन: खाते से कटौती कर नौ हजार तिरासी रुपए माईनस में कर दिए गए अब हालात यह हैं कि एक ओर कोरोना लॉक डाउन के चलते रोजी रोजगार ठप्प हो चुका है वहीं दूसरी ओर बैंक के द्वारा आर्थिक शोषण विकराल रूप धारण करता जा रहा है जब कि इसी खाते से उपभोक्ता के होम लोन आदि की किस्त जाती है मनोज कुमार बैंक के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं लेकिन बैंक वाले ठीक से बात करने को तैयार नहीं हैं जिससे मनोज कुमार मानसिक रूप से तनाव के शिकार नजर आ रहे हैं उन्होंने बताया कि न्याय के लिए अंतिम सांसों तक संघर्स करेंगे व उपभोक्ता फोरम के साथ ही आर बी आई, माननीय प्रधान मंत्री जी भारत सरकार, मुख्य मंत्री उत्तराखंड, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार देहरादून आदि को भी अपनी समस्या से अवगत कराएंगे !
Comments
Post a Comment