इजरायल सेना की तरह मुलजिम को 24 घंटे में पकड़ा ! हरिद्वार, स. संपादक शिवाकांत पाठक!

 



हरिद्वार रोशनाबाद सिडकुल स्थित मिल्टन कम्पनी से दिनांक19-05-2021 को थर्मोस्टिल की बोतले चोरी करने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का अनुपालन करते हुए सिडकुल थाना अध्यक्ष एल एस बुटोला के कुशल  निर्देशन में एक टीम का गठन कर 24 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार करने का हैरअंगेज कार्य सिडकुल पुलिस ने कर दिखाया जो कि वास्तव चौंकाने वाला खुलासा है व यूं समझिए कि इसे इज़रायल प्लान भी कहा जा सकता है क्यों कि इजरायल का दावा है कि उनके मुल्क का यदि एक सैनिक किसी ने गलती से मार दिया तो अपराधी के साथ दस लोगों को 24 घंटे के अंदर इस्राइली सैनिक मार गिराते हैं बस कुछ इसी तरह से प्लानिंग को अमली जामा पहनाने के मकसद से सिडकुल पुलिस द्वारा केबिन केयर चौक रोशनाबाद सिडकुल से अभियुक्त करण सिंह को 23 बोतल थर्मोस्टिल व 600 रुपए नगदी समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसके विरूद्ध भा. द. वि. की धारा 380 के अन्तर्गत मुकदमा कायम किया गया व न्यायालय में पेश किया गया टीम में थानाध्यक्ष एल एस बुटोला, उ. नि. सोहन रावत, उप निरीक्षक संदीप चौहान, सतीश नौटियाल, जीतेन्द्र  कांस्टेबल शामिल रहे!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!