तमाम अदभुत शक्तियों के कृपा पात्र हैं बाबा बर्फानी! उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम!स. संपादक शिवाकांत पाठक!

 



वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के स. संपादक शिवाकांत पाठक की आज एक मुलाकात  पायलट बाबा के प्रिय शिस्य बर्फानी बाबा से हुई जो कि बद्रीनाथ धाम में वर्षों से बर्फ चादर ओढ़ कर साधना में लीन रहने वाले बाबा  अमृतानंद गिरि जी महराज उर्फ बर्फानी बाबा 




माईनस दस डिग्री पर भी बद्रीनाथ धाम में रहकर साधना पूर्ण करते हैं भारतीय सेना ने बाबा को वहां रहने की इजाजत दी है जब कि मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं तथा वहां कोई भी नहीं रहता इतना ही नहीं बल्कि सेना उनको कैरोसिन, चीनी, चाय की पत्ती रशद आदि भी प्रदान करती है आप सोचिए जहां नशों में खून जम जाता हो जहां झील का पानी जम जाता हो वहां आप बिना किसी साधन के जीवन की कल्पना कैसे कर सकते हैं ! लेकिन आत्म शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती  बाबा ने बताया कि मनुष्य के लिए कुछ भी असम्भव नहीं होता प्रकृति ने मनुष्य के लिए तमाम जड़ी बूटियां उत्पन्न की है  हिमालय में उनका अभाव नहीं है बस जरूरत है ईश्वर से लगन लगाने की क्यों कि वहीं इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड का निर्माता है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!