अग्नि शमन दल सिडकुल ने पाया आग पर काबू! शहीद अहमद क्राइम ब्यूरो चीफ (हरिद्वार)
वी एस इन्डिया न्यूज परिवार
आज दिनांक 05/05/2021 को फायर स्टेशन सिडकुल को सूचना मिली कि डेन्सो चौक के पास वाली पार्किंग में एक ट्रक में आग लगी है। जिसपर फायर स्टेशन सिडकुल से एक फायर यूनिट तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा आग को सावधानी पूर्वक पूर्ण रूप से बुझाया तथा पार्किंग में खड़े अन्य वाहनों में होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से पूर्व ही आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
जिस ट्रक में आग लगी थी वो देहरादून से आकर पार्किंग में खड़ा हुआ था और खाली था। चालक द्वारा आग लगने का कारण संभवत शार्ट सर्किट बताया गया। आग में ट्रक के अलावा किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई।
अग्नि शमन टीम में मुख्य रूप से,लीडिंग फायरमैन राजेश गवाड़ी,चालक कुलदीप सिंह,फायरमैन प्रेम सिंह,फायरमैन हिमांशु नेगी,फायरमैन दीपक सिंह शामिल रहे!
Comments
Post a Comment