इंसानियत जिंदा है अभी महिंद्रा कम्पनी ने कायम की मिशाल! सिडकुल, हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
भारतीय सभ्यता व संस्कृति को आज विश्व में अग्रणी माना जाता है यह देश ऋषि मुनियों का देश है त्याग तपस्या बलिदान का देश है यहां के वेद, उपनिषद, शास्त्र विज्ञान की आधार शिला साबित होते हैं हमारे शास्त्रों में लिखा है कि धन की तीन गतियां होती हैं क्या आप जानते हैं वह कौन सी हैं ? नहीं तो पढ़िए
(1) धन की पहली गति है भोग यानी आप ऐशो आराम सुख भोगने के लिए धन का इस्तेमाल कर सकते हैं!
(2) धन की दूसरी गति है दान इसे आप किसी भी जीवधारी के उपकार के लिए दान दे सकते हैं !
(3) धन की तीसरी गति व अंतिम गति है नाश यानी विनाश आप समझ गए होंगे यह मेरा विचार या कल्पना नहीं वल्कि शास्त्रों में लिखी बात है धन की तीन ही गतियां होती हैं यदि आपने भोग में ऐशो आराम में या दान में खर्च नहीं किया तो अंतिम गति तो केवल नाश है उसे विनस्ट हो जाना है चाहे सरकार के पास जाए या दैवी आपदा की भेंट चढ़ जाए ! महत्वपूर्ण बात तो यह है कि सर्वश्रेष्ठ गति सिर्फ दान है जिसके परिणाम मैं लिख नहीं सकता देव शक्तियां भी दान के आगे नतमस्तक हो जाती है तो आज वही दान की सर्वोत्तम गति को सार्थकता प्रदान करते हुए महिंद्रा कम्पनी हरिद्वार के द्वारा यह साबित कर दिखाया कि मानवता अभी जीवित है! महिन्द्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने आज जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर को तीन एम्बुलेंस सीएसआर मद से भेंट की। जिसमें दो एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार तथा एक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग नैनीताल के लिए प्रदान की। जिलाधिकारी ने कोरोना की अवधि में कम्पनी द्वारा किये गये इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तम बनाने के लिए कम्पनी की ओर से यह एक स्थाई सहयोग है जो लम्बे समय तक विभाग के काम आयेगा। इसके अलावा भी कोरोना संकट से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण, सेवायें, सामग्री के लिए भी औद्योगिक संस्थायें आगे आकर प्रशासन को सहयोग कर रही हैं।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एसके झा, आरएम सिडकुल श्री गणपति रावत, प्लांट हेड महिंद्रा श्री सत्यवीर सिंह, महिंद्रा फाइनेंस से मोहनिष, सिडकुल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन श्री अरूण सारस्वत, हिमेश कपूर,शिरोमणी त्रिपाठी, अजय वर्मा, धर्मेंद्र रावत, सुरेश कुमार, दीपक चैधरी, विश्वजीत सिंह, शोभित जैन, नेत्रपाल, गोविंद नाभियाल, जगमोहन सिंह, भोला आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment