गरीब जनता के लिए मसीहा साबित हुए नेता जी रिजवान खान! हरिद्वार !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
कोरोना महा भयानक संकट की स्थिति में जहां एक ओर लोग आपदा में अवसर तलाश करते हुए मुनाफा खोरी व कालाबाजारी में इंसानियत को तार तार कर जनता को लूट रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसान कामगार कांग्रेस उत्तराखण्ड के संयुक्त सचिव रिजवान खान व निजाम पठान गरीब बेसहारा लोगों को खाना, सूखा राशन, चीनी, दालें, चावल आदि बांट कर मानवता का धर्म निभा रहे हैं रिजवान खान ने कहा कि कामना खाना तो जीवन भर रहता है लेकिन बेबस लाचार लोगों को खाना खिलाने के लिए ऊपर वाला बहुत बड़ा देने वाला है दूसरी बात वक्त कभी भी एक जैसा नहीं रहता विपत्ति की इस घड़ी में सभी समाज सेवी संस्थाओं को जनता की मदद के लिए आगे बढ़ कर सहयोग करना चाहिए किसान कांग्रेस सदैव गरीबों मजबूर लोगों व किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर सुख दुख में साथ रही है व रहेगी श्री खान ने रावली महसूद, सलीम पुर, बहादराबाद, शिवालिक गंगा बिहार आदि में जाकर भोजन वितरण किया ! गरीब जनता श्री खान को गरीबों का मसीहा कहकर बुलाती है !
Comments
Post a Comment