Posts

Showing posts from March, 2025

विद्युत पोल की खुली पोल सभासद से जनता की मांग,,!नवोदय नगर हरिद्वार,,!

Image
   संपादक शिवाकांत पाठक, सरकारी ट्यूब वेल की सड़क जिसमें की रावत जी के घर के सामने लगे विद्युत पोल के आसपास बड़े गहरे होल होने से भयावह संकट का संकेत नजर आ रहा है,, साथ ही विद्युत विभाग की कर्तव्य निष्ठा पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं,, जनता की निगाहेँ केवल दीपक नौटियाल सभासद की ओर टिकी हुई हैं ताकि जनता की हर समस्या का समाधान करने वाले दीपक नौटियाल के संज्ञान में यह समस्या पहुचे,,, और तुरंत निस्तारण हो सके,,, जनता का दीपक नौटियाल जी से कहना है कि कौन सो काज कठिन जग माहीँ,, जो नहि होत तात तुम पांही,,,,

बैंको की भ्रष्टाचारी पर मौन क्यों हैँ जिम्मेदार,,?? स सम्पादक शिवाकांत पाठक,

Image
  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का सच क्या है क्या आप जानते है यदि नहीं तो हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने बेरोजगारी को समाप्त करने हेतु इस योजना का सृजन किया जिसमें कि गारंटर की जरूरत नहीं थी,, बैंक के जिम्मेदार मैंनेजरो ने अपनी काली कमाई को ध्वस्त होते देख इस योजना की धज्जियाँ उड़ा कर रख दीं,, एम ए से मी, कुटेशन,, दुकान का विजिट आदि बैंक के दलाल करवाने लग गए,, आज हाल यह है कि मुद्रा लोन बैंक के जिम्मेदार केवल दलालो के माध्यम से करते है जिसमें लोन लेने वाले को काफ़ी बड़ी रकम रिश्वत me देनी होती है,, आपको बताते चले कि सलेमपुर मे एक  साठ लाख कि प्रॉपर्टी में बैंक मैनेजर ने सवा करोड़ का लोन पास कर दिया तो लोन कराने वाला लोन क्यों भरे,, अब बैंक नुकसान दिखा कर पूर्ती करके पलड़ा झाड लेगी लेकिन यह सब मिली भगत से ही सम्भव होता है,, इस ओर जिलाधिकारी हरिद्वार को गहनता से विचार करना चाहिए बाकी बैंक द्वारा कितना बड़ा घोटाला किया गया कल पढ़िए,,, समाचारो हेतु सम्पर्क सूत्र,, 9897145867 व्हाट्सप्प नंबर,,

आज उड़ान पब्लिक स्कूल नवोदय नगर में वार्षिक परीक्षा फल 2024 - 25 का वितरण किया गया!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक,,  प्रिंसिपल मैडम श्रीमती रंजना ढोंडियाल के द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में रहे छात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।  उड़ान पब्लिक स्कूल के फाउंडर श्री अजय ढोंडियाल जी के द्वारा भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गई और उनके द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से सभी नवोदय नगर वासियों को बताया गया कि उनके विद्यालय में सत्र 2025 - 26 में सबसे छोटी कक्षा में RTE के अंतर्गत 25% सीट  गरीब बच्चों के लिए आरक्षित है जिसके अंतर्गत ऐसे बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा निशुल्क शिक्षा कक्षा  8 तक प्रदान की जाएगी।

जन्मजात कायर लोगों ने भगत सिंह की फांसी का विरोध क्यों नहीं किया,,?

Image
  ( भगत सिंह के साथ हिंदुस्तान की जवानी को भी फांसी लगी ) स संपादक शिवाकांत पाठक,, _गांधी की भीख के साथ हिंदुस्तान का बुढ़ापा जीता, भगतसिंह की मौत के साथ हिंदुस्तान की जवानी मरी_  गांधी जी की अहिंसा का जो प्रभाव इस देश पर पड़ा वह इसलिए नहीं कि वे लोगों को अहिंसा ठीक मालूम पड़ी। लोग हजारों साल के कायर हैं और कायरों को यह बात समझ में पड़ गई है कि ठीक है, इसमें मरने-मारने का डर नहीं है, हम आगे जा सकते हैं। लेकिन तिलक गांधी जी की अहिंसा से प्रभावित नहीं हो सके, सुभाष भी प्रभावित नहीं हो सके। भगतसिंह फांसी पर लटक गया और हिंदुस्तान में एक पत्थर नहीं फेंका गया उसके विरोध में! आखिर क्यों? उसका कुल कारण यह था कि हिंदुस्तान जन्मजात कायरता में पोषित हुआ है। भगतसिंह फांसी पर लटक रहे थे, गांधी जी वाइसराय से समझौता कर रहे थे और उस समझौते में हिंदुस्तान के लोगों को आशा थी कि शायद भगतसिंह बचा लिया जाएगा, लेकिन गांधी जी ने एक शर्त रखी कि मेरे साथ जो समझौता हो रहा है उस समझौते के आधार पर सारे कैदी छोड़ दिए जाएंगे लेकिन सिर्फ वे ही कैदी जो अहिंसात्मक ढंग के कैदी होंगे। उसमें भगतसिंह नहीं बच सके, क्यो...

थाना सिडकुल की नई विल्डिंग की शुरुआत,, सोलर लाइटे भी लगीं,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, आज आईएमसी चौक पर आंचल डेरी के बगल में सिडकुल थाने की नई बिल्डिंग के बनाए जाने के कार्यों में सर्वप्रथम विप्रो द्वारा 15 सोलर लाइट लगाई जाने का कार्य शुरू हुआ विप्रो से धीरज पांडे सिडकुल थानाध्य्क्ष श्री मोहन भंडारी जी,  एवम  सभासद वार्ड नंबर 13 दीपक नौटियाल समाजसेवी महावीर गुसाई पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज समिति के सहयोग से सोलर लाइटे लगाई गई व मौके पर रहे,,,विप्रो मैनेजमेंट का सभी ने दिल से धन्यवा किया। जल्द ही  सिडकुल थाना की नई बिल्डिंग बन कर तैयार होंगी और स्थातरण उपरांत नवोदय नगर में चोरी की घटना में कमी,  आएगी,,तेज वाहन चलाने वालों और अराजक तत्वों से निजात मिलने में सहायता मिलेगी।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन!कोतवाली रानीपुर!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, ( नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही हिला कर रख दिया नशा माफियायों को,,,) A.N.T.F., रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा गैस प्लांट क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोदाम से बरामद हुआ नशीली दवाओं का जखीरा ) रिपोर्ट संदीप पाठक,,, वैसे तो नशीले इंजेक्शन,, गोलियों,, आदि की बिक्री के लिए धरम नगरी हरिद्वार नंबर वन पर इसलिए है कि क्यों कि सम्बंधित बिभाग केवल वहां कार्यवाही करता है जहाँ से उनकी जरूरते पूर्ण नहीं होती,, बाकी,, बिकाऊ लोग जो खुद को मिडिया कहते है वे उनके साथ रहते हुए कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग करते है,,, लेकिन हरिद्वार के एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल ने यह साबित करके दिखा दिया कि समाज की सभी बुराइयों को समाप्त करने हेतु भले ही सम्बंधित विभाग मूक दर्शक बन जाये लेकिन पुलिस नशे के विरुद्ध युद्ध को जारी रखेगी,,, नशा सामग्री की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर विभिन्न स्तर पर कार्यवाही कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद करने के साथ ही इनका कारोबार कर...

थाने की नई ईमारत का श्री गणेश सोलर लाईट भी लगाई गईं,,!आई एम सी चौक नवोदय नगर हरिद्वार,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, आज आईएमसी चौक पर आंचल डेरी के बगल में सिडकुल थाने की नई बिल्डिंग के बनाए जाने के कार्यों में सर्वप्रथम विप्रो द्वारा 15 सोलर लाइट लगाई जाने का कार्य शुरू हुआ विप्रो से धीरज पांडे सिडकुल थानाध्य्क्ष श्री मोहन भंडारी जी,  एवम दीपक नौटियाल सभासद,, भी मौके पर रहे,,,विप्रो मैनेजमेंट का सभी ने दिल से धन्यवा किया। जल्द ही  सिडकुल थाना की नई बिल्डिंग बन कर तैयार होंगी और स्थातरण उपरांत नवोदय नगर में चोरी की घटना में कमी,  आएगी,,तेज वाहन चलाने वालों और अराजक तत्वों से निजात मिलने में सहायता मिलेगी।

सुनीता विलियम्स की वापिसी पर एस एस पी हरिद्वार ने दी बधाई हरिद्वार पुलिस के खिले चेहरे!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,! नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आखिरकार 9 माह के लंबे समय के बाद धरती पर लौट आयी हैं.  इस खुशी के मौके पर एस एस पी हरिद्वार ने हृदय से ढेर सारी बधाई दीं साथ ही हरिद्वार पुलिस के चेहरों पर विशेष मुस्कान देखने को मिली,,,उनके साथ अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर, नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. बता दें कि एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर आज अलस्सुबह उतारा गया. नासा की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों के स्प्लेशडाउन का वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि उनको स्ट्रेचर पर बाहर निकाला जा रहा था.

आपराधिक तत्वों को सलाखों के पीछे की राह दिखा रही एसएसपी डोबाल की टीम!थाना-बुग्गावाला!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, पत्नी का कातिल इरशाद 36 घंटे के भीतर आया हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में  बुग्गावाला क्षेत्र का है मामला, सिर फर्श पर पटकने से हुई थी विवाहिता की मौत* बाइक की चाबी न देने पर पति ने पीट-पीटकर की थी पत्नी की हत्या* वारदात कर हत्यारोपी पति मौके से हो गया था फरार, तलाश में जुटी थी पुलिस मृतका के परिजनों ने आरोपी सहित कुल 10 के खिलाफ दर्ज कराया था दहेज हत्या का मुकदमा दिनांक 15.03.2025 को इशरार पुत्र फक्कर निवासी रसूलपुर कला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 की तहरीर पर इरशाद व 09 अन्य के खिलाफ वादी की बहन इशराना को दहेज के लिये प्रताड़ित कर मारपीट करने व इस मारपीट के कारण उक्त विवाहिता की मृत्यु हो जाने के आरोप में थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स 12/25 धारा 80(2) BNS बनाम इरशाद आदि मुकदमा पंजीकृत किया गया।  घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को अन्तिम संस्कार हेतु मृतका के परिजनों को सुपुर्द किया गया ।  घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वारदात कर मौके से फरार हत्या क...

नवोदय नगर में नकली मावा पनीर की विक्री जोरो पर!हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,,,, नवोदय नगर में नकली मावा और पनीर तैयार करने के लिए दूध में घटिया किस्म का मिल्क पाउडर, टेलकम पाउडर, चूना, चॉक, अरारोट और सफेद केमिकल्स की मिलावट की जाती है.! दबी जुबान से दुकानदारों का कहना हैँ की खाद्य सुरक्षा विभाग के नाम पर एक बुजुर्ग व्यक्ति 250 रूपये महीने डेयरी वालों से ले जाता हैँ,,, इसके साथ ही नकली मावा में चिकनाई के लिए डिटर्जेंट पाउडर और घटिया क्वालिटी का वनस्पति घी मिलाया जाता है. कई जगहों पर मावा में शकरकंद, सिंघाड़े का आटा, मैदा या आलू भी मिलाते हैं.    नकली मावा और पनीर की ऐसे करें पहचान मावा के नाम पर कहीं केमिकल तो नहीं! मावा में थोड़ी सी चीनी मिलाकर गर्म करने से अगर वह पानी छोड़ना शुरू कर दे तो समझ लें मावा नकली (Fake mawa) है. मावा को नाखून से रगड़ने पर यदि घी की खुशबू न आए तो भी समझलें कि मावा नकली है.,, फ़ूड इंस्पेक्टर से मांग है कि शीघ्र औचक छापेमारी कर सैम्पल लेकर आवश्यक कार्यवाही करें,,,

कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सौंपा इस्तीफ़ा,, फफ़क़ कर रो पड़े,,!

Image
 संपादक शिवाकांत पाठक,,   बजट सत्र के दौरान सदन में क्षेत्रवाद पर दिए बयान से विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। अपने सरकारी आवास में इस्तीफे की घोषणा करने के बाद उन्होंने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को त्यागपत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने अग्रवाल का त्यागपत्र अग्रिम कार्यवाही के लिए राज्यपाल को भेज दिया है। इससे पहले अग्रवाल पत्नी के साथ रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बीती फरवरी में हुए बजट सत्र के दौरान सदन में क्षेत्रवाद को लेकर दिए बयान से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विवादों में घिर गए थे। हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने सदन के अंदर व बाहर खेद भी जताया था। लेकिन इससे मचे सियासी घमासान ने भाजपा को असहज कर दिया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अग्रवाल को पार्टी मुख्यालय में तलब तक स्पष्टीकरण लिया था। मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच केंद्र सरकार ने कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को मंत्री समूह (जीओएम) का सदस्य नामित किया, जिससे उन्हें कैबिनेट मंत्री से हटाने की च...

वार्ड नंबर 13 के सभासद ने कर दी सभी के मन की बात,,!नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,, आप सभी को सूचित किया जाता है कि जो सदस्य सरकारी टूबवेल से जल आपूर्ति लेते है उनके द्वारा मुझे बार बार फोन आ रहे है कि उनका बिल ज्यादा आ रहा या बिल मे गड़बड़ है, इसी बात को देखते हुए मैंने 19 और 20 मार्च को सामुदायिक केंद्र मे जल संस्थान का कैंप लगवाया है जिसमें मार्च खत्म होने से पहले अपने बिल भी जमा करवा सकते और बिल ठीक करवा सकते या कोई छूट मिल रही तो उसका फायदा उठा सकते है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कैंप लगाया जायेगा।  बिल नहीं भरने कि स्थिति मे कनेकशन काटे जाने कि बात जल संस्थान द्वारा कही जा रही है। इसका लाभ उठाये। अपने आसपास सभी को सूचित भी कर दें ताकि बिल मार्च खत्म होने से पहले भरे जा सके अन्यथा पानी कि सप्लाई काटे जाने पर दिक्कत का सामना करना पद सकता है।

बांदा में ठिठुरते रहे बेजुबान गौवंश लाखों डकार गए हुक्मरान

Image
   बांदा- गौवंश की सुरक्षा व देखभाल के लिए शासन की तरफ से कड़े निर्देश हैं पर जिम्मेदार गौवंश के लिए आने वाली रकम का बंदरबांट केवल अपनी जेब भरने के लिए लगे हैं सर्दियों में गौवंश को सर्दी से बचाने के लिए सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं पर गौवंश को सर्दी से बचने के लिए कोई व्यवस्था मुहैया नहीं है गौवंश बहुत ही दयनीय स्थिति में ठिठुर ठिठुर कर सर्दियों की रात काट रहा है पेट भरने के मात्र धान की सूखी पराली दी जा रही है जिससे गौवंश आसानी से सर्दी का शिकार हो जाता हैं गौवंश को तिरपाल आदि की व्यवस्था के लिए सरकार की तरफ बार बार निर्देश जारी हो रहे है यदा कदा अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण करने पर गौशाला की हकीलत भी सामने आ जाती है पर गौशाला का प्रबंधन देखने वाले प्रधान सचिव को मात्र डॉट फटकार अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति कर ली जाती है पर इन भ्रष्टाचारी लोगों की चमड़ी इतनी मोटी हो गई है कि उनको  ठोस कार्रवाई न होने से अधिकारियों की डॉट फटकार से कोई फर्क नहीं पड़ता है

जालौन में गौशाला में भारी कुव्यवस्था होने के कारण ग्रामीणों ने गौशाला के बाहर दिया धरना

Image
  जालौन -  हरौली के ग्रामीणों ने गौशाला की अनियमित्ता को लेकर हंगामा करते हुए जिम्मेदारों पर कई आरोप लगाए उनका कहना है कि गौशाला में गौबंश भूख प्यास से दमतोड़ रहे है उन्हें चारा भूसा नही दिया जाता जबकि गौशाला में बंद गौबंशो की संख्या में दिन प्रतिदिन गिरावट आ रही है जबकि मृत गौबंशो को दफन करने के बजाय इधर उधर फेंक दिया जाता है।  ग्रामीणों का आरोप है कि हरौली स्थित गौशाला में गौवंश भूख से दम तोड़ रहे है उनके लिए हरा चारा व भूसा तक की कोई व्यवस्था नही है कई बार जिम्मेदारों से गौशाला में आव्यवस्था को लेकर कहा गया लेकिन व्यवस्था में किसी प्रकार का सुधार नही हुआ  वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गौशाला में लगे केयर टेकर अपनी जिम्मेदारी का जिम्मा सही तौर पर नही निभाते जबकि संचालित गौशाला में गौवंशो की संख्या में दिन प्रतिदिन गिरावट आ रही है वहीं छुट्टा गौबंशो को समय पर बंद नही किया जाता जिस कारण किसानों की फसलों को वह चर जाते है। गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी जालौन राजेश पाण्डेय से ग्रामीणों ने हरौली स्थित गौशाला पर उसकी अनियमित्ता को लेकर कई आरोप लगात...

नवोदय नगर में सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन हुआ सम्पन्न,,,!नवोदय नगर हरिद्वार,,!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,, आज नवोदय नगर में श्री मंगला प्रसाद के निज निवास पर सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें संगीत के महान ज्ञाता एवम आम जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,,जन सेवी सुनील कौसिक ने कहा की परिवार में किसी भी बच्चे के जन्म दिन पर हिन्दू धर्म के अनुसार भारतीय सस्कृति सभ्यता को क़ायम रखते हुए श्री मंगला प्रसाद ने सुन्दर कांड के आयोजन को रख कर सोइ हुई समाज को एक नई दिशा दी है,, ऐसे आयोजन होना अति आवश्यक हैँ,, श्री मिश्रा जी ने कहा की मंगला प्रसाद जी वास्तव में धार्मिक व्यक्ति हैँ,, हम इनके द्वारा किये जाने वाले सभी आयोजनों में शामिल होते हैँ, समाचारो के लिए संपर्क करे, 9897145867

होली पर खाकी ने निभाई मानवीयता वर्दी में भगवान की कहावत हुई सार्थक!!हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,,, ( सड़क हादसे में घायल को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल ) आज जो लोग पुलिस की कार्यशैली पर टीका टिप्पणी करते थकते नहीं हैँ यह खबर उन्ही के लिए हैँ ताकि वे अपने अंदर के ज्ञान चक्षु खोल कर देखे की बीते दो दिन पूर्व रुड़की नहर से डूबती बच्ची के लिए भी हरिद्वार पुलिस देव दूत बन कर पहुंची और उसकी जान बचाई थी इस श्रेष्ठ कार्य के लिए कप्तान  प्रमेन्द्र डोभाल ने इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए जवानो को सम्मानित भी किया था,, इसी श्रखला में आज दिनांक 14/3/2025 को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पतंजलि फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट होने की सूचना पर पर चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल था। पुलिस द्वारा बिना देरी किए एम्बुलेंस का इंतजार न कर अपने निजी वाहन से घायल को सूर्यदेव अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को सूचित किया गया।  तत्काल उपचार मिलने से घायल रवि पुत्र परमाल सिंह निवासी दादूपुर गोविंदपुर की हालत अब खतरे से बाहर है। परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचकर हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित!!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,,, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य के अधीन समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में दिनांक 15 मार्च 2025 (शनिवार) को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में लागू रहेगा। हालांकि, यह अवकाश बैंकों, कोषागारों एवं उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पर्वतीय संस्कृति एवं परंपराओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेशवासियों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा परंपरा निभाते हुए विधि विधान से पूजन करते हुए किया होलिका दहन!हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,, आज होलिका दहन के शुभ मुहूर्त पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद के मंदिर प्रांगण में समस्त पुलिस परिवार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना उपरांत हर्षोल्लास के माहौल में होलिका दहन किया गया।  उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ASP/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। होलिका दहन के इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों में खूब उत्साह देखने को मिला। होलिका दहन उपरांत रंगो के इस महापर्व पर उपस्थित लगभग सभी महिलाओं/पुरुषों/बच्चों द्वारा खूब मस्ती करते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गईl

नवोदय नगर रामलीला कमेटी द्वारा सांगरीला में होली मिलन सम्पन्न! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बीती शाम सांगरीला  रेस्टोरेंट में धूमधाम से होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ लोग होली के गीतों पर झूम के नाच उठे,, महिलाओ ने हर्षो उल्लास के साथ नृत्य कर होली मिलन समारोह में चार चाँद लगाए,, एम डी शर्मा अध्यक्ष  एवम जायकिसन निवली ने भी एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें प्रदान की,,,रंगारंग कार्यक्रम में उपेंद्र श्रीवास्तव ने भी लगाए ठुमके एवम ग़ुलाल अबीर से सभी का स्वागत किया,, अंत में सभी ने भोजन प्रसाद का आनंद लिया,,! समाचारो हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्सप्प नंबर,, 9897145867

उड़ान पब्लिक स्कूल के एम डी अजय धोड़ियाल ने दीं होली की शुभकामनायें!नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,,, पशु चिकित्सा अधिकारी ललित कुमार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें,,,,, हिन्दू धर्म के अति पावन पर्व होली पर उड़ान पब्लिक स्कूल के ऑनर अजय धोड़ियाल ने नवोदय नगर एवम हरिद्वार उत्तराखंड वासियों को सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें प्रदान करते हुए कहा कि होलिका दहन असत्य पर सत्य कि विजय का प्रतीक है इस पर्व पर एक दूसरे को रंग लगा कर खुशी से नाचते हैँ और परस्पर गले मिलकर खुशी का इजहार करते हैँ,, उन्होंने विद्यालय परिवार कि ओर से सभी के जीवन में शांति और सुख समृद्ध हेतु ईश्वर से प्रार्थना की,,, नीरव कुमार समाज सेवी की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनायें,, ❤️❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹🌹

अगर हमारे घर के अन्दर और आस-पास कचरा फैला हो, नालियाँ बजबजा रही हों तो हम क्या करते हैं?

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, हम उसे साफ़ करते हैं! जनप्रतिनिधियों को घेरते हैं कि नालियों की सफ़ाई करवायें। अन्यथा हम और हमारे बच्चे बीमार पड़ने लगते हैं। लेकिन आज पूरे देश में मोबाइल, सोशल मीडिया और टेलीविजन आदि के माध्यम से जो अमानवीय कचरा हमारे बच्चों के दिमागों में भरा जा रहा है उसके बारे में क्या हमने कभी सोचा है?        क्या हमने सोचा है कि यह कुसंस्कृति किस तरह हमारे बच्चों के अन्दर संवेदनशीलता, जिज्ञासा, कल्पनाशीलता, रचनात्मकता, सामूहिकता, न्यायबोध और तर्कपरकता को विकसित होने से पहले ही उनके भीतर हिंसा, अकेलापन, स्वार्थपरता, अश्लीलता, अन्धविश्वास  का ज़हर भर देता है। इसलिए अगर हम इस भयंकर स्थिति के बारे में गम्भीरता से नहीं सोचते और ज़रूरी क़दम नहीं उठाते तो यह कुसंस्कृति हमारी वर्तमान पीढ़ी को तो बर्बाद ही कर रही है लेकिन आने वाली पीढ़ियों की मानवीय संवेदना ख़त्म कर उन्हें अमानवीयता और बर्बरता के दलदल में धकेल देगी। रिपोर्टों के मुताबिक़ 12 साल की उम्र तक के 42 फ़ीसदी बच्चे टीवी, मोबाइल, टैबलेट आदि से हर दिन औसतन 2 से 4 घण्टे इससे ज़्यादा उम्र के बच्...

नवोदय नगर से गायब नाबालिक को हरिद्वार पुलिस ने मथुरा से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को दबोचा,,!

Image
( एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल के कुशल नेतृत्व का परिणाम,,) स संपादक शिवाकांत पाठक,,, हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है और अपहरणकर्ता को मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के अनुसार, दिनांक 08 मार्च 2025 को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के गणेश एन्क्लेव, नवोदय नगर निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में वादी ने बताया कि उनकी पुत्री विद्यालय के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। इस पर थाना सिडकुल पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 116/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देशानुसार, पुलिस टीम ने नाबालिग की तलाश में तेजी दिखाई। संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में दबिश दी। वहां से पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता रत्नेश कुमार पुत्र बनवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ब...

धोखाधड़ी में वांछित चल रही महिला आरोपी को लिया हिरासत में!कोतवाली ज्वालापुर!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,,! एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर वांछित/इनामी अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए दिनांक 09/03/2025 को मुकदमा अपराध संख्या 481/23 धारा 420 467 468 471 120b भा0द0वि मे लगातार वांछित चल रही अभियुक्ता आरती पत्नी राजू यादव निवासी ग्राम हरदर माऊ थाना कटरा जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईदगाह रोड सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार को दबोचा।  बाद आवश्यक कार्रवाई कर आरोपित को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,, पुलिस इस मामले को गहनता से लेते हुए जाँच कर रही है,, इस अपराध में संलिप्त अपराधियों के साथ सहयोगियों पर भी पुलिस की गहरी नजर है,, पुलिस का कहना है की इस अपराध में सहयोगी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा,,, पुलिस टीम में,उप निरीक्षक नरेश कुमार,अपर उप निरीक्षक पायल तोमर शामिल रहे,,! समाचारो के लिए सम्पर्क करें,,, व्हाट्सप्प नंबर,, 9897145867

परीक्षा के दौरान मानसिक शांति के लिए करें ध्यान और योग: सुहानी शर्मा!हरिद्वार,!

Image
  स सम्पादक शिवाकांत पाठक,, रिपोर्ट संदीप पाठक,, हरिद्वार के पुलिस मॉडर्न स्कूल, रोशनाबाद की कक्षा 10 की छात्रा सुहानी शर्मा ने परीक्षा के दौरान मानसिक शांति बनाए रखने के लिए ध्यान (मेडिटेशन) और योग को आवश्यक बताया है। सुहानी का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के समय बच्चे अक्सर मानसिक दबाव में आकर अपना धैर्य खो देते हैं। इस वजह से परीक्षा के समय वे मानसिक रूप से कमजोर महसूस करने लगते हैं, जिसका सीधा प्रभाव उनके प्रदर्शन पर पड़ता है। सुहानी ने बताया कि जल्दबाजी में छात्र अपने महत्वपूर्ण प्रश्नों को छोड़ देते हैं, जिससे उनका परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है। उन्होंने इस समस्या से बचने के लिए विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग और ध्यान करने की सलाह दी है। सुहानी ने विशेष रूप से यह संदेश दिया कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय शांत रहना चाहिए, अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए और सुबह उठकर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। परीक्षा से एक घंटे पहले अपने दिमाग को पूरी तरह शांत रखने से मानसिक एकाग्रता बढ़ती है और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। परीक्षा के दौरान परिवार, स्कूल और मित्रों का दबाव भी विद्यार्...

क्या आशमान निगल गया,,?देवभूमि रोशनबाद स्कूल से कैसे गुम हो गई छात्रा????

Image
  ( आखिर क्यों मौन हैँ जिम्मेदार लोग,,,?  ) संपादक शिवाकांत पाठक,, सवाल तो बनता ही है जनाब,, इन्शान का गुम हो जाना कोई साधारण घटना नहीं हो सकती,,साक्षी पुंडीर के पिता ने सिडकुल थाने में एक लिखित शिकायती पत्र के जरिये अवगत कराया कि उनकी पुत्री दिनांक 8/03/2025 को सुबह 8 बजे स्कूल से देव भूमि स्कूल गई थी लेकिन घर वापिस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की जब कहीं भी पता नहीं लगा तो स्कूल में पता किया जहाँ कि पहले तो साफ मना कर दिया गया लेकिन स्टॉफ और अन्य लोंगो से जानकारी प्राप्त हुई कि छात्रा स्कूल आई थी स्कूल वाले इस घटना को छुपाने का प्रयास कर रहे है,,, शिकायती पत्र प्राप्त होते ही सिडकुल थाने में प्रथम सूचना अंकित कर दी गई लेकिन संतोष जनक प्रतिक्रिया ना होने से लोंगो में आक्रोश देखा गया,,, वैसे रोशनबाद से पहले भी कुछ नाबालिक बेटियां और युवक गायब हो चुके हैँ वे कहाँ गए इसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग सका,, लेकिन  सिडकुल पुलिस पूरी तत्परता के साथ जाँच कर रही है,,,

त्यागी एसोसिएट्स की ओर से होली मिलन समारोह सम्पन्न,,!नवोदय नगर!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,! आज राजनैतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण वार्ड नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 में  समाज सेवी सचिन त्यागी त्यागी एसोसिएट्स एवम मंगलम प्रॉपर्टी के रुपेश जी, बिक्रम पुंडीर, शेखर गहलोत, मोहन त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के पवन सैनी,, गौरव जी आदि ने त्यागी एसोसिएट्स ऑफिस में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान भारतीय संस्कृति के अनुसार अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई,, समाज सेवी सचिन त्यागी ने कहा कि अनेकता में एकता के प्रतीक रंगों के पर्व पर वैर भाव भुला कर आपस में प्रेम भावना से इस त्यौहार को मनाये,,होली का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है,, हिन्दू धर्म में दीपावली एवम होली प्रमुख त्योहारों में गिने जाते हैँ,, इसलिए इस पर्व को शांति एवम सदभावना पूर्ण ठंग से मनाएं,,, समाचारो के लिए सम्पर्क करें,, 9897145867

महिला दिवस पर यक्ष प्रश्न सैकड़ो वर्षो से क्यों नहीं जन्मे शूरवीर,,?

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, यह एक यक्ष प्रश्न की तरह अंशुलझा रहस्य भी प्रतीत होता है की सैकड़ो वर्षो से  मानव की जन्म दाता नारी ने कोई भी शूरवीर या राष्ट्र भक्त को जन्म क्यों नहीं दिया,, ऐसे राष्ट्र भक्त जिन्होंने फिरंगियों के दाँत खट्टे कर दिए थे,, वन्देमातरम का उद्घोष करते हुए हँसते हँसते फांसी का फंदा गले में डाल कर सदा के लिए मातृभूमि के लिए शहीद हो गए,, साथ है लक्ष्मी बाई जैसी वीरांगनाये क्यों नहीं जन्मी ब्रिटिश काल समाप्त होने के बाद आजाद भारत की माताओं से यह सवाल मानो प्रकृति ही पूछ रही हो तो जबाब कौन देगा,,, आज विकास की ऊंची उड़ानो ने हमारी संस्कृति सभ्यता, मानवीयता,अध्यात्म, शूरवीरता आदि सबकुछ केवल इतिहास की गोद में छोड़ दिए,,, सूरदास,, गो स्वामी तुलसी दास,, स्वामी राम कृष्ण परम हंस,, विवेकानंद,, स्वामी दयानन्द सरस्वती भी इतहास में देखे जा सकते है लेकिन ऐसे महा पुरुषो को सैकड़ो वर्ष से हमारी नई पीढ़ी ने नहीं देखा कुछ वर्षो वाद लोग मानने को भी तैयार नहीं होंगे तब कैसे और क्या जबाब दोगे,,,?

नवोदय नगर में ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से युवक घायल,कार ने कुचला बच्ची को ,!नवोदय नगर!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, नवोदय नगर में निरंतर हो रहें अवैध खनन के  चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैँ जिन पर जिला प्रसाशन को ध्यान आकृष्ट करना चाहिए शिवशक्ति कालोनी में कार की चपेट में आने पर एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई मेट्रो में एडमिट कराया गया वहीं तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसका उपचार किया जा रहा ये दोनों घटनायें किसकी लापरवाही से हुई इसके लिए कौन दोषी है यह स्पष्ट तो होना ही चाहिए ताकि ऐसी घटनाओ पर अंकुश लग सके,,!अब यदि कार की बात की जाये तो विडिओ से यही मालूम होता है कि जिस बच्चे को उसकी मां ले जा रही है वह बच्चा माँ के पीछे चल रहा है,, माँ को बच्चे की कोई परवाह नहीं है वरना बच्चे की ऊँगली माँ के हांथो में होना चाहिए सच यही है और  अचानक कुत्ते को देख कर बच्चा मानसिक संतुलन खो देता है,, वह उसी दिशा की तरफ भागता है जहाँ कार स्पीड से जा रही है, अब आप अपने दिमाग़ को संतुलित कर बताएँ कि गलती किसकी है,,, आपकी बाईक,या कार के आगे अचानक कोई आ जाये तो आप क्या करेंगे,, क्या कर सकते है,, हमको अपनी गलतियों को भी आत्मशात करने की अवश्यकता है,,

बोर्ड परीक्षा को लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी की सूचना ! हरिद्वार!

Image
  सम्पादक शिवाकांत पाठक!  नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार अजय वीर सिंह ने अवगत कराया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट, महोदय वित्त एवं राजस्व हरिद्वार के पत्रांक 4987 दिनांक 28 फरवरी, 2025 में वर्णित अपर सचिव, गृह अनुभाग-5 उत्तराखण्ड शासन देहरादून 272 दिनांक 24.02.2025 एवं सचिव, संस्कृत शिक्षा अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून के संलग्न पत्र सख्या-1959-60 दिनांक 17.02.2025 के अनुसार पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल) एव उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (इण्टर मीडियेट) की परषदीय परीक्षा-25 का आयोजन दिनांक 05.03.2025 से 21.03.2025 तक हरिद्वार नगर क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा में की जानी हैं। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किये जाने की परिहार्यता हो सकती हैं। संकलन केन्द्र संख्या एस 1 संकलन केन्द्र ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रहमचर्याश्रम संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय हरिद्वार परीक्षा केन्द्र संख्या 1 गुरूकुल संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्वाल...