विद्युत पोल की खुली पोल सभासद से जनता की मांग,,!नवोदय नगर हरिद्वार,,!

संपादक शिवाकांत पाठक, सरकारी ट्यूब वेल की सड़क जिसमें की रावत जी के घर के सामने लगे विद्युत पोल के आसपास बड़े गहरे होल होने से भयावह संकट का संकेत नजर आ रहा है,, साथ ही विद्युत विभाग की कर्तव्य निष्ठा पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं,, जनता की निगाहेँ केवल दीपक नौटियाल सभासद की ओर टिकी हुई हैं ताकि जनता की हर समस्या का समाधान करने वाले दीपक नौटियाल के संज्ञान में यह समस्या पहुचे,,, और तुरंत निस्तारण हो सके,,, जनता का दीपक नौटियाल जी से कहना है कि कौन सो काज कठिन जग माहीँ,, जो नहि होत तात तुम पांही,,,,