Posts

Showing posts from May, 2021

कोरोना से मृत डाक्टरों को दी अश्रुपूरित श्रद्धाजलि ! उरई जालौन (उत्तर प्रदेश)

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ईप्सेफ एवम् राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय उरई के समस्त फार्मासिस्ट संवर्ग नर्स संवर्ग  ने साथियों व पदाधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से जूझते हुए एक कुशल योद्धा की तरह जंग में संक्रमित होने पर मृत स्टाफ को दो मिनट का मौन रख कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की  व उनके परिजनों को साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही विश्व तम्बाकू दिवस पर सभी ने इसका सेवन ना करने हेतु जनता का मार्ग दर्शन किया तथा शपथ ली कि तम्बाकू का सेवन नहीं करेगें  इस दौरान डॉ महेश कुमार (काउंसलर तम्बाकू), डॉ मनोज राही, कमलेश कुमार जी (चीफ फार्मासिस्ट), डॉ सुबोध नायक (प्रांतीय उपाध्यक्ष डी.पी. ए) डॉ टी. पी. गौतम (कोषाध्यक्ष डी.पी. ए) डॉ जे पी सिंह, डॉ एम डी राजपूत, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ कमलेश वर्मा, कात्यायनी, मेधा, निर्मला, मंजू, सोनाली, नीतू , उषा दोहरे, श्री सोनपाल जी , परवेज, शिवकुमार, प्रेम यादव, राज नारायन , संतोष आदि उपस्थित रहे!

इंसानियत जिंदा है अभी महिंद्रा कम्पनी ने कायम की मिशाल! सिडकुल, हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! भारतीय सभ्यता व संस्कृति को आज विश्व में अग्रणी माना जाता है यह देश ऋषि मुनियों का देश है त्याग तपस्या बलिदान का देश है यहां के वेद, उपनिषद, शास्त्र विज्ञान की आधार शिला साबित होते हैं हमारे शास्त्रों में लिखा है कि धन की तीन गतियां होती हैं क्या आप जानते हैं वह कौन सी हैं ? नहीं तो पढ़िए  (1)  धन की पहली गति है भोग यानी आप ऐशो आराम सुख भोगने के लिए धन का इस्तेमाल कर सकते हैं! (2) धन की दूसरी गति है दान इसे आप किसी भी जीवधारी के उपकार के लिए दान दे सकते हैं ! (3) धन की तीसरी गति व अंतिम गति है नाश यानी विनाश आप समझ गए होंगे यह मेरा विचार या कल्पना नहीं वल्कि शास्त्रों में लिखी बात है धन की तीन ही गतियां होती हैं यदि आपने भोग में ऐशो आराम में या दान में खर्च नहीं किया तो अंतिम गति तो केवल नाश है उसे विनस्ट हो जाना है चाहे सरकार के पास जाए या दैवी आपदा की भेंट चढ़ जाए ! महत्वपूर्ण बात तो यह है कि सर्वश्रेष्ठ गति सिर्फ दान है जिसके परिणाम मैं लिख नहीं सकता देव शक्तियां भी दान के आगे नतमस्तक हो जाती है तो आज वही दान की सर्वोत्तम गति को सार्थकता प्रद...

मिशन हौसला के तहत थाना सिडकुल ने बांटा राशन! सिडकुल हरिद्वार

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! डी जी पी देहरादून उत्तराखंड द्वारा कोरोना संकट के समय वर्दी में छिपी इंसानियत को रूबरू कराने के उद्देश्य को लेकर मिशन हौसला की शुरुआत की थी जिसे सम्पूर्ण उत्तराखंड में युद्ध स्तर पर पोलिस प्रशासन द्वारा चलाते हुए गरीब मजबूर लोगों की सेवा में तत्परता के साथ  सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में थानाध्यक्ष सिडकुल हरिद्वार एल एस बुटोला द्वारा भी गरीब मजबूर लोगों को राशन किट वितरण कर मानवता की मिशाल कायम की गई ! दिनांक 26-05-2021 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार वर्तमान में कोरोना वायरस नामक बिमारी को विश्व , भारतवर्ष एवं उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा माहामारी घोषित किया गया है तथा प्रदेश में कोरोना संक्रमण अत्यधिक होने के कारण शासन / प्रशासन स्तर पर सम्पूर्ण राज्य में कोविड कर्फ़्यू घोषित किया गया है । वर्तमान में कोविड कर्फ़्यू के कारण असहाय एवं बेरोजगार व्यक्तियों की सहायता हेतु पुलिस विभाग द्वारा मिशन हौसला अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 26.05 2021 को थाना क्षेत्रान्तर्गत रोशनाबाद में झुग्गी झोपडियों में रहने वाले गरीब परिवार द्वारा कोई रोजगार न होने के कारण...

बाबा रामदेव पर नहीं भारतीय संस्कृति पर हमला! हरिद्वार!

Image
   स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार। एलोपैथी व एलोपैथी डॉक्टरों पर दिए गए बयानों को लेकर बाबा रामदेव पिछले कई दिनों से चर्चा में लाए जा रहे हैं इसमें कुछ पार्टी विशेष के दिलजले लोगों की अहम भूमिका है। वरना कौन नहीं जानता कि गुलामी के पहले हम भारत वासी थे अब इन्डियन हो गए हम जब पैदा हुए तब आयुर्वेद की गोद में ही सांस ली थी आयुर्वेद प्रकृति की देन है प्रकृति से दूर रहकर कौन जी सकता है कोई भी वैज्ञानिक डाक्टर जो ईश्वर को ना मानकर खुद को खुदा समझता है वह कुदरत की कोई भी चीज बिना इस्तेमाल किए यदि कोई भी दवा बना दे तो मैं ईश्वर की सत्ता को दी गई चुनौती स्वीकार कर लूंगा ? यहां पर मैं किसी भी पार्टी का ना तो पक्ष कर रहा हूं ना विरोध बस यही पूछना है कि एलोपैथ वाले क्या घरों में जीरा, हींग, हल्दी हरी सब्जियां या अन्य फल जो कुदरत ने पैदा किए हैं इस्तेमाल नहीं करते विरोध करते हैं क्या आयुर्वेद का भाई आयुर्वेद कुदरत में पैदा हुई हर चीज है  कुछ समय यदि अंग्रेजों ने यहां राज्य कर लिया तो क्या हम जिस कुदरत ने हमको पैदा किया उसे भूल कर अंग्रेज बन जाएं अंग्रेजी पढ़े अंग्रेजी दवा खाएं आयुर...

संकट के समय राजनीति नहीं मानव सेवा को प्रमुखता दें! हरिद्वार! भास्कर चंद्रा!

Image
    स. संपादक शिवाकांत पाठक! वी एस इन्डिया न्यूज परिवार रत्ना फाउंडेशन के संचालक भास्कर चंद्रा ने कहा कि वर्तमान समय पर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है इंसानियत इम्तहान ले रही मानवता चीख चीख कर मानव सेवा के लिए पुकार रही है परन्तु फिर भी कुछ लोग इस संकट की घड़ी में राजनीति से संबंधित पोस्ट शोसल मीडिया पर डाल कर  मानवता का मजाक उड़ा रहे हैं जरा सोचिए तमाम बच्चे अनाथ हो गए हैं तमाम परिवार कोरोना ने निगल लिए हैं तमाम लाशों को कंधा देने वाले नहीं मिले तमाम लाशें नदियों में बह रही हैं हर तरफ बेबसी लाचारी है क्या इस समय आप की मानवता सो चुकी है यह वक्त राजनीति से दूर हट कर एक दूसरे की सेवा करने का है एक बात और बताऊं कुछ माध्यम वर्गीय परिवारों में ऐसे लोग हैं जो कह नहीं सकते घुट घुट कर मर सकते हैं इसलिए सभी के काम यदि इस समय नहीं आ सके तो मानव जीवन देने वाले को क्या मुह दिखाओगे ? आप सभी से अनुरोध है कि इस संकट की घड़ी में मानव सेवा को प्रमुखता दें पक्छियों का बेजुबान जानवरों का ध्यान रखें !

गरीब जनता के लिए मसीहा साबित हुए नेता जी रिजवान खान! हरिद्वार !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! कोरोना महा भयानक संकट की स्थिति में जहां एक ओर लोग आपदा में अवसर तलाश करते हुए मुनाफा खोरी व कालाबाजारी में इंसानियत को तार तार कर जनता को लूट रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसान कामगार  कांग्रेस उत्तराखण्ड के संयुक्त सचिव रिजवान खान  व निजाम पठान गरीब बेसहारा लोगों को खाना, सूखा राशन, चीनी, दालें, चावल आदि बांट कर मानवता का धर्म निभा रहे हैं  रिजवान खान ने कहा कि कामना खाना तो जीवन भर रहता है लेकिन बेबस लाचार लोगों को खाना खिलाने के लिए ऊपर वाला बहुत बड़ा देने वाला है दूसरी बात वक्त कभी भी एक जैसा नहीं रहता विपत्ति की इस घड़ी में सभी समाज सेवी संस्थाओं को जनता की मदद के लिए आगे बढ़ कर सहयोग करना चाहिए किसान कांग्रेस सदैव गरीबों मजबूर लोगों व किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर सुख दुख में साथ रही है व रहेगी श्री खान ने रावली महसूद, सलीम पुर, बहादराबाद, शिवालिक गंगा बिहार आदि में जाकर भोजन वितरण किया ! गरीब जनता श्री खान को गरीबों का मसीहा कहकर बुलाती है ! 

चौथे स्तंभ पर तानाशाही बरकरार! गुलफाम अली (उत्तराखंड प्रभारी)

Image
  पत्रकारों पर फिर दर्ज हुआ फर्जी                मुकदमा जिस प्रशासन के एक प्रेस नोट पर सभी पत्रकार अपने व्यक्तिगत कामों को छोड़ कर अपने पेट्रोल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए दौड़े चले जाते हैं प्रशासन की हर आवाज को जन जन तक पहुंचाने का काम करते हैं आज उसी प प्रशासन ने अपना असली चेहरा स्पष्ट कर दिया ,हरिद्वार मामला बंदरजूड़  बुग्गावाला में हो रहे आलिया रिजोर्ट  के निर्माण का है जिस पर अवैध रूप से आसपास की नदियों से पत्थर चोरी कर निर्माण किया जा रहा हैं   और सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है इसकी शिकायत आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने फॉरेस्ट अधिकारियों को भी की थी जिसकी खबर पत्रकारों ने अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से सभी को दिखाई  अधिकारी ने  आलिया रिजोर्ट के साथ मिलकर पत्रकारों को पैसे का लालच देकर खबर रोकने के लिए कहा गया लेकिन पत्रकारों ने पैसे लेने से साफ इंकार कर दिया और लगातार खबरों को चलाते रहे लगातार खबरों को देखकर 16 तारीख को लगभग सुबह 5:00 बजे फॉरेस्ट अधिकारी द्वारा पत्रकारों को कॉल की गई ...

इजरायल सेना की तरह मुलजिम को 24 घंटे में पकड़ा ! हरिद्वार, स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  हरिद्वार रोशनाबाद सिडकुल स्थित मिल्टन कम्पनी से दिनांक19-05-2021 को थर्मोस्टिल की बोतले चोरी करने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का अनुपालन करते हुए सिडकुल थाना अध्यक्ष एल एस बुटोला के कुशल  निर्देशन में एक टीम का गठन कर 24 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार करने का हैरअंगेज कार्य सिडकुल पुलिस ने कर दिखाया जो कि वास्तव चौंकाने वाला खुलासा है व यूं समझिए कि इसे इज़रायल प्लान भी कहा जा सकता है क्यों कि इजरायल का दावा है कि उनके मुल्क का यदि एक सैनिक किसी ने गलती से मार दिया तो अपराधी के साथ दस लोगों को 24 घंटे के अंदर इस्राइली सैनिक मार गिराते हैं बस कुछ इसी तरह से प्लानिंग को अमली जामा पहनाने के मकसद से सिडकुल पुलिस द्वारा केबिन केयर चौक रोशनाबाद सिडकुल से अभियुक्त करण सिंह को 23 बोतल थर्मोस्टिल व 600 रुपए नगदी समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसके विरूद्ध भा. द. वि. की धारा 380 के अन्तर्गत मुकदमा कायम किया गया व न्यायालय में पेश किया गया टीम में थानाध्यक्ष एल एस बुटोला, उ. नि. सोहन रावत, उप निरीक्षक संदीप चौहान, सतीश नौटियाल, जीतेन्द्र  कांस्टेबल शामिल रह...

तमाम अदभुत शक्तियों के कृपा पात्र हैं बाबा बर्फानी! उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम!स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के स. संपादक शिवाकांत पाठक की आज एक मुलाकात  पायलट बाबा के प्रिय शिस्य बर्फानी बाबा से हुई जो कि बद्रीनाथ धाम में वर्षों से बर्फ चादर ओढ़ कर साधना में लीन रहने वाले बाबा  अमृतानंद गिरि जी महराज उर्फ बर्फानी बाबा  माईनस दस डिग्री पर भी बद्रीनाथ धाम में रहकर साधना पूर्ण करते हैं भारतीय सेना ने बाबा को वहां रहने की इजाजत दी है जब कि मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं तथा वहां कोई भी नहीं रहता इतना ही नहीं बल्कि सेना उनको कैरोसिन, चीनी, चाय की पत्ती रशद आदि भी प्रदान करती है आप सोचिए जहां नशों में खून जम जाता हो जहां झील का पानी जम जाता हो वहां आप बिना किसी साधन के जीवन की कल्पना कैसे कर सकते हैं ! लेकिन आत्म शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती  बाबा ने बताया कि मनुष्य के लिए कुछ भी असम्भव नहीं होता प्रकृति ने मनुष्य के लिए तमाम जड़ी बूटियां उत्पन्न की है  हिमालय में उनका अभाव नहीं है बस जरूरत है ईश्वर से लगन लगाने की क्यों कि वहीं इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड का निर्माता है!

कोरोना कोविड-19 से घबराएं नहीं बचाव के सभी मानकों का अनुपालन करें! नवीन शर्मा !

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! घर पर रहे ,घर से बाहर जरूरतमंद चीजों को लाने के लिए जाते हैं तो चेहरे पर मास्क लगाए य रुमाल से ढके, दुकानों पर खरीदारी करते वक्त (सोशल डिस्टेंसिंग) सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें  बाहर से आकर घर में प्रवेश करें तो जो आपने कपड़े पहने हैं उन्हें धो लें या घर के अन्य व्यक्तियों के कपड़ों से दूर रखें , अपने हाथों को समय-समय पर साबुन पानी से धोते रहे व उन्हें सैनिटाइज करें नाक, मुंह और आंखों को बिल्कुल न छुएं।  भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे  कोरोना से हमें स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी बचाना है।  हमारी एक छोटी सी लापरवाही कई लोगों को संक्रमित कर सकती है इसलिए सतर्क रहें, सावधान रहें। दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं, लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। इसलिए आप अपना ख्याल रखें, और बेवजह घर से बाहर न निकले और औरों को जागरूक करें सावधानी के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करें।  उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कोविड कर्फ्यू  लगा हुआ है इसलिए आप सभी हरिद्वारवासियों से निवेदन है  कृपया करके अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ...

अनगिनत लांशे

Image
  💀अनगिनत अंजान लाशें..! हैं  कहीं   पर  तैरती   लाशें। तो  कहीं पर अधजली लाशें। तैरकर   आईं    कहाँ   से  हैं, कौन  हैं कब बोलती  लाशें। बर्फ़ की हैं सिल्लियाँ,अब तो, जो  कभी थीं ज़िन्दगी लाशें। आज  सिस्टम  फ़ेल है सारा, बन   गईं   शर्मिन्दगी   लाशें। बेगुनाहों  को  सज़ा  क्यूँ  दी, घूर  कर   हैं  पूछती  लाशें। पूछ कर  तो  देखिए घर  से, किस कदर हैं कीमती लाशें। कान  देकर  ग़ौर से सुन लो, बददुआ  हैं  चीखती  लाशें। बेबसी   में  रो   रहा  है  बस, ढो   रहा   है आदमी  लाशें। बच गए  हैं जो अभी उनकी, कर   रहीं   हैं    पैरवी लाशें। ग़ैर - ज़िम्मेदार  लोगों    की, बन गयीं बदकिस्मती लाशें। आज हर अख़बार की दिन रात बन  गईं  हैं ये सनसनी  लाशें।। रिजवान खान संयुक्त सचिव ...

_कोरोना के बीच तेजी से फैलता आंखलेवा और जानलेवा काल :_

Image
         *ब्लैक फंगस : कारण, लक्षण और बचाव !*                    _कोरोना वायरस महामारी के हर दिन बढ़ते नए मामलों ने देशभर में कोहराम मचा रखा है. संक्रमण की दूसरी लहर से अभी लोगों को राहत मिली भी नहीं है कि अब एक और खतरा सामने आकर खड़ा हो गया है. कोरोना महामारी के बीच देश में एक नए जानलेवा रोग ने दस्तक दी है. लोगों की जान का दुश्मन बन रही इस बीमारी का नाम म्यूकोरमाइसिस है, जिसे ब्लैक फंगस की कहा जा रहा है._           यह बीमारी देश में लगातार पैर फैला रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद अब यह बीमारी उत्तर प्रदेश में पहुंच चुकी है.        _इस बीमारी खतरा इतना बढ़ गया है कि कई रोगियों की मौत तक हो जा रही है. चलिए आपको हम इस बीमारी के बारे में बताते हैं कि आखिर यह बला है क्या? इसके लक्षण क्या हैं? बचाव क्या है?_ *क्या है ब्लैक फंगस :*        दरअसल, म्यूकोरमाइसिस फंगस (ब्लैक फंगस) इंफेक्शन से जुड़ी बीमारी है. यह बीमारी एक तरह के फंगस ...

एक पत्रकार की कलम से मुर्दों की जुबानी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! शव दाह स्थल पर लंबी कतारें लगी थीं कुछ मुर्दे तो ऐसे थे जिनका परिवार भी मर चुका था कुछ ऐसे थे जिनके परिवार का कोई व्यक्ति नहीं आया था मुर्दे जब अपने जलने की बारी आने का इंतजार करते करते थक जाते हैं तो आपस में बात चीत शुरू कर देते हैं , यार कितना जम कर पैसा कमाया हमने कोरोना के चलते एक ओक्सीजन सिलेंडर 30,000 तक का बेचा हम मरते नहीं तो ऐस करते यार जिंदगी भर एक मुर्दे ने दूसरे मुर्दे से कहा,,, साला अस्पतालों में ओक्सीजन नहीं है और कहते हैं कि हम विश्व गुरु बन गए दूसरा मुर्दा तपाक से बोला भाई मैंने तो सारा का सारा सामान कोरोना कर्फ़्यू के होते ही स्टाक कर लिया था राशन, बीड़ी, तम्बाकू, सारा का सारा , फिर 100 रुपए के 150 रुपए बराबर उतार रहा था लेकिन आग लगे इस बीमारी पर इसने मुझे ही मार डाला लेकिन यार पैसे जम कर कमाए हैं मैंने बच्चे ऐस करेंगे ,, तभी एक और मुर्दा तपाक से बोला यार कुछ तो शर्म करो यहां जलने के लिए लाइन में लगे हो और बात दौलत की करते हो अब इस समय कहां हैं दौलत ? कमाई तो जितनी मैंने की है तुमने कभी नहीं की होगी करोड़ों रुपए कमीसन मिलती थी मुझे मैं जा...

ईद को लेकर थाना सिडकुल में बैठक संपन्न!

Image
  शाहिद अहमद क्राइम ब्यूरो चीफ रोशनाबाद  : ईद को लेकर ग्रामीणों के साथ सिडकुल थाना अध्यक्ष ने कि बैठक इस दौरान रोशनाबाद कोर्ट चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत व   मस्जिद के इमाम,और  इस्लाम धर्म के कई जानकार व इलाके के कई समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। बैठक में तय किया गया कि ईद की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। हर मस्जिदों में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। वही सिडकुल थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए शांति के साथ ईद मनाने की बात कही एवं शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग करने को कहा गया हैँ वही रोशनाबाद कोर्ट चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने कहा कि ईद कि नमाज़ सोशल डिस्टेंस के साथ अदा करें और जितना ज्यादा हो सके अपने घरों मै रहकर ही नमाज़ अदा  करें. मौके पर हाफ़िज़ मुकर्रम अली,दिलशाद खान, घसीटू अहमद, रोशन खान, नौशाद अली सद्दाम खान  रहीश खान, नईम खान,  इसरत खान,फैज़ान खान,फरीद खान शाहिद अहमद, शाहरुख़ अली आदि मौजूद रहे।

पत्रकारो की उपेक्षा,14 को मुख्यमंत्री आवास पर दूँगा धरना !देहरादून। विश्वजीत सिंह नेगी!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक *प्रदेश के पत्रकारों की जिस तरीके से आज उत्तराखंड में उपेक्षा हो रही है किसी से छुपा नहीं है चौथा स्तंभ कह कर के चौथे स्तंभ को हिलाने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, प्रदेश के मुखिया पत्रकारों के लिए कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की बात कहते है उनको वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा प्रदेश के मुखिया करते हैं परंतु उनके नीचे के अधिकारी उस घोषणाओं को रद्दी का कागज समझ कर फाइलों में दबा देते हैं। जबकि मुख्यमंत्री की घोषणा को राजाज्ञा माना जाता है* *प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद भी उत्तराखंड में पत्रकारों को नहीं मानने को तैयार कॅरोना वरियर आखिर क्यों ???* *वही मुख्यमंत्री का विभाग सूचना जिसके महानिदेशक बड़ा सा पत्र जारी कर सोशल मीडिया में डालते हैं कि कॅरोना से पीड़ित पत्रकारों का हाल जाना जाएगा हाल तो दूर उन्हें बहाल करने में भी सूचना विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ रखी है,हाल जानते जानते कई पत्रकारो को कॅरोना लील गया। यदि यही कुछ इनके साथ गुजर होता तो भी यही करते जो आज पत्रकारो के साथ कर रहे है। भुखमरी ओर परेशानी से जूझ रहे छोटे पत्रकारो की सुध कौन लेगा डी जी सूचन...

अति आवश्यक महत्वपूर्णजरूरी सूचना

Image
 संपादक शिवाकांत पाठक! कोतवाली रानीपुर हरिद्वार एवम् सिडकुल थाना अध्यक्ष द्वारा ज्ञात हुआ है कि  तस्वीरों में दिख रहे बच्चे लापता हैं  इस महा संकट काल में बच्चो बिछुड़ना कितना कष्ट दाई होता है यह तो  आप किसी के बच्चे या पिता होने के नाते अंदाजा लगा सकते हैं इसलिए आप सभी से करबद्घ निवेदन है कि यदि तस्वीर में दिख रहे बच्चे कहीं भी दिखें तो इसकी सूचना रानीपुर कोतवाली द्वारा दिए गए नंबरों पर तत्काल दें आपका छोटा सा प्रयास किसी परिवार की खुशियां लौटा सकता है हरिद्वार पोलिश पूरी तरह से आप सभी के साथ है ! आपका सहयोग ही उत्तराखंड पुलिस की कामयाबी है !

मान गए डी जी पी साहब सही वक्त पर सही निर्णय! देहरादून

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! (मिशन हौशला एक सराहनीय कदम) !ऑक्सीजन व अन्य वस्तुओं की काला बाजारी पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित !    दो शब्द= विचार न्यूज परिवार प्रदेश स्तर के एक जिम्मेदार महत्वपूर्ण अधिकारी डी जी पी देहरादून महोदय द्वारा इस महा भयानक संकट के समय कालाबाजारी करने वालों के लिए सही निर्णय की अंतर्मन से सराहना करता है व  उनकी मानवीयता को कोटि कोटि नमन करता है सही वक्त पर सही निर्णय लेने में सक्षम व्यक्ति ही बुद्धिजीवी कहलाता है शास्त्रों में बुद्धिमान की परिभाषा का उल्लेख है " उत्पन्न हुई समस्या का समाधान अपनी विचार शक्ति से करने वाला व्यक्ति ही बुद्धिमान कहलाता है इसलिए प्रखर बुद्धिमत्ता को मैं पुन: अपनी लेखनी द्वारा नमन करता हूं ताकि भविष्य में इस प्रकार जनहित तथा राष्ट्र हित से संबंधित  निर्णय सभी के लिए प्रेरणा श्रोत बने! आज दिनांक 07 मई, 2021 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, समस्त जनपदों/वाहिनि...

एक पत्रकार का पैग़ाम ईश्वर अल्लाह के नाम!

Image
  हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार !! आधार तुम्हीं हो इस जग के, बिन तेरे हम सब निराधार!! हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार!!  संतानें तेरी  संकट में स्पष्ट दिख रही लाचारी! डाक्टर वैज्ञानिक हार गए, पर जान ना पाए बीमारी!! तुम अखिल विश्व के नायक हो, आकर तो देखो एक बार!! हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार!! माना गलती है मानव की, लेकिन हर मानव तेरा है!  धरती पर आकर देख जरा, सबको संकट ने घेरा है!!   बच्चे अनाथ हो रहे यहां लाशें जलतीं हैं लगातार! हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार!! मंदिर में हो या मस्जिद में गुरुद्वारे में हो पता नहीं! तुम सबमें हो सब तुझमें हैं फिर इंसानों की खता नहीं!! बस बहुत हो गया हे मालिक, विनती करता हूं बार बार! हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार, हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार!! धन के लालच में आकर के सब मानवता को भूल गए! खुद ही ईश्वर बन बैठे सब, गुब्बारे जैसे फूल गए!! अपराध क्षमा करदो सारे विनती करता हूं बार बार! हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार, हे प्रभु सुन लो मेरी पुकार!!🙏🙏🙏🙏🙏 *जन हित तथा संसार हित में समर्पित* *स्व रचित कविता* *स. *संपादक शिवाकांत पाठक* *विचार न्यूज परिवार हरिद्वा...

एक मरीज के लिए जीवन दायनी संजीबनी साबित हुई सिडकुल पुलिस!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! (विचार न्यूज परिवार) आपने सुना होगा मरते को तिनके का सहारा बहुत होता है लेकिन यहां पर जीवन की बहुमूल्य सांसों का मामला था कोरोना की दूसरी लहर या यूं कहिए कि कोरोना के दूसरे अवतार ने देश को एक बार फिर महा भयावह स्थिति में पहुंचा दिया तमाम जगह पूरा परिवार ही इस महामारी की भेंट चढ़ गया इस बार ओक्सीजन ही बेहद जरूरी साबित होने लगी जब की जरूरत बढ़ने पर हर चीज का अभाव स्वाभाविक रूप से होता है जो आप इस समय देख रहे हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार वर्तमान समय पर जनहित में जिस तरह निर्णय लेने में सक्षम है वह देश के लिए गौरपूर्ण है जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के जरिए लोग मदद मांग रहे हैं इसी क्रम में जब सिडकुल हरिद्वार पोलिश के पास रात्रि 11 बजे फोन आया कि एक व्यक्ति ओक्सीजन की कमी के कारण जीवन और मौत से जूझ रहा है तो जानते हैं आप जिस पुलिस की निंदा करते हुए कभी भी थकते नहीं थे लोग उसी पुलिस ने रात्रि में ही फोन रिसीव कर फोन कर्ता से संपर्क कर तुरंत ही एजेंसी से ओक्सीजन सिलेंडर दिला कर समस्या का समाधान किया  अपनी राष्ट्र व समाज सेवी भावना को प्रमाणित करते हुए ए...

अग्नि शमन दल सिडकुल ने पाया आग पर काबू! शहीद अहमद क्राइम ब्यूरो चीफ (हरिद्वार)

Image
  वी एस इन्डिया न्यूज परिवार आज दिनांक 05/05/2021 को फायर स्टेशन सिडकुल को सूचना मिली कि डेन्सो चौक के पास वाली पार्किंग में एक ट्रक में आग लगी है। जिसपर फायर स्टेशन सिडकुल से एक फायर यूनिट तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा आग को सावधानी पूर्वक पूर्ण रूप से बुझाया तथा पार्किंग में खड़े अन्य वाहनों में होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से पूर्व ही आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिस ट्रक में आग लगी थी वो देहरादून से आकर  पार्किंग में खड़ा हुआ था और खाली था। चालक द्वारा आग लगने का कारण संभवत शार्ट सर्किट बताया गया। आग में ट्रक के अलावा किसी भी प्रकार की  जनहानि नही हुई। अग्नि शमन टीम में मुख्य रूप से,लीडिंग फायरमैन राजेश गवाड़ी,चालक कुलदीप सिंह,फायरमैन प्रेम सिंह,फायरमैन हिमांशु नेगी,फायरमैन दीपक सिंह शामिल रहे!

कहीं आपको छूकर तो नहीं निकल गया कोरोना जानिए लक्षण! डॉ महेंद्र राणा

Image
  कोरोनावायरस भारत और दुनिया के दूसरे देशों में तेजी से बढ़ रहा है। आज भी तमाम लोग इस गलतफहमी में जी रहे हैं, कि उन्हें कोरोना नहीं हुआ। लेकिन ऐसा नहीं है। कोरोना ने किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। बस फर्क इतना है कि किसी को यह वायरस बुरी तरह संक्रमित कर गया तो किसी को लक्षणों के बाद भी पता नहीं चला कि उन्हें कोरोना कब हो गया। यानि की लोगों को कोरोना तो हुआ, लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी। इन लोगों ने एक या दो दिन तक केवल हल्के सर्दी-जुकाम या बुखार का अनुभव किया और जल्दी ठीक भी हो गए। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे बहुत से लेाग हैं, जो पहले से ही संक्रमित थे, लेकिन बेहतर इम्यूनिटी के कारण कोरोना इन्हें छू कर निकल गया। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या आपको भी कोरोना हुआ था, तो इसके लिए हम आपको 8 संकेत बता रहे हैं, जो आपके कोरोना संक्रमित होने का प्रमाण देंगे। ​थकान- वास्तव में कोविड आपको पूरी तरह से थका सकता है। इसलिए यदि आप नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस करते थे, तो यह वायरस का संकेत देता है। इस तरह की स्थिति आपके साथ दोबोरा बन सकती है, इसलिए कोविड के इस ...

आयुर्वेद अपनाए जीवन बचाएं जाने गिलोय के फायदे! डॉ महेंद्र राणा ( आरोग्य संस्थान जगजीत पुर हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! गिलोय एक ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है। कहते हैं कि देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला और इस अमृत की बूंदें जहां-जहां छलकीं, वहां-वहां गिलोय की उत्पत्ति हुई। इसका वानस्पतिक नाम टीनोस्पोरा कॉर्डीफोलिया (tinospora cordifolia) है। इसके पत्ते पान के पत्ते जैसे दिखाई देते हैं और जिस पौधे पर यह चढ़ जाती है, उसे मरने नहीं देती। आयुर्वेद में इसके बहुत सारे लाभ बताए गए हैं। जो न केवल आपको सेहतमंद रखते हैं, बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखारते हैं। तो आइये जानतें हैं कैसे है गिलोय गुणों और दवा की खदान।   रोग प्रतिरोधी क्षमता: गिलोय रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर बीमारियों से दूर रखती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। यह खून को साफ करती है और बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है। लीवर और किडनी की कार्य क्षमता को बढ़ाती है। बुखार: अगर किसी को बार-बार बुखार आता है तो उसे गिलोय का सेवन करना च...

कोरोना महा संकट में बैंक द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! कोरोना महा संकट के चलते एक ओर आम जनता व व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक द्वारा उपभोक्ता के खाते से मनचाही रकम की कटौती का मामला सामने आया है भुक्त भोगी मनोज कुमार नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार ने शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक के नाम एक लिखित शिकायती तहरीर रजिस्टर्ड डाक संख्या R V 809872903 in के आधार पर प्रेषित करते हुए बताया कि उनके खाते में जमा रकम से अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक 20887 रुपए की धनराशि की कटौती कर दी गई व किस वजह से की गई इसका ब्यौरा देने से इंकार कर दिया गया  सिर्फ यह बताया गया कि चेक बाउंस व अन्य चार्ज के रूप में कटौती की गई है इतना ही नहीं बल्कि बीस हजार आठ सौ सत्तासी रुपए की धनराशि कटौती के बाद भी बैंक का हथकंडा समाप्त नहीं हुआ पुन: खाते से कटौती कर नौ हजार तिरासी रुपए माईनस में कर दिए गए अब हालात यह हैं कि एक ओर कोरोना लॉक डाउन के चलते रोजी रोजगार ठप्प हो चुका है वहीं दूसरी ओर बैंक के द्वारा आर्थिक शोषण विकराल रूप धारण करता जा रहा है जब कि इसी खाते से उपभोक्ता के होम लोन आदि की किस्त जाती है मनोज कुमा...

मां भारती की दर्द भरी पुकार!

Image
  बिलखती तड़पती है मां भारती! रो रो के कहती है मां भारती!! बेटे हमारे कहां खो गए! जमीं पर सदा के लिए सो गए!! जिगर के थे टुकड़े हमारे लिए! कहां बोझ थे वो तुम्हारे लिए!! कहां है वो जुमलों व वादों की दुनियां! हैवानियत के इरादों की दुनियां!! वो शर्मों हया सब कहां खो गई!  वो इंसानियत गुम कहां हो गई!! उतारोगे मुर्दों की क्या आरती! रो रो के कहती है मां भारती!! रहा ना यहां पर कहीं कोई डर! ये शासन ये सत्ता यहां है निडर!! गया वीर अब्दुल नहीं गम हुआ! भगत सिंह पर दिल नहीं नम हुआ!! मगर आज लाशों की गिनती नहीं! इसी बात का दुख नहीं कम हुआ!! मैं शासन व सत्ता को धिक्करती! रो रो के कहती है मां भारती!! रो रो के कहती है मां भारती!! देश को समर्पित कविता🙏 गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी वी एस इन्डिया न्यूज स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड