कोरोना से मृत डाक्टरों को दी अश्रुपूरित श्रद्धाजलि ! उरई जालौन (उत्तर प्रदेश)

संपादक शिवाकांत पाठक! ईप्सेफ एवम् राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय उरई के समस्त फार्मासिस्ट संवर्ग नर्स संवर्ग ने साथियों व पदाधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से जूझते हुए एक कुशल योद्धा की तरह जंग में संक्रमित होने पर मृत स्टाफ को दो मिनट का मौन रख कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके परिजनों को साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही विश्व तम्बाकू दिवस पर सभी ने इसका सेवन ना करने हेतु जनता का मार्ग दर्शन किया तथा शपथ ली कि तम्बाकू का सेवन नहीं करेगें इस दौरान डॉ महेश कुमार (काउंसलर तम्बाकू), डॉ मनोज राही, कमलेश कुमार जी (चीफ फार्मासिस्ट), डॉ सुबोध नायक (प्रांतीय उपाध्यक्ष डी.पी. ए) डॉ टी. पी. गौतम (कोषाध्यक्ष डी.पी. ए) डॉ जे पी सिंह, डॉ एम डी राजपूत, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ कमलेश वर्मा, कात्यायनी, मेधा, निर्मला, मंजू, सोनाली, नीतू , उषा दोहरे, श्री सोनपाल जी , परवेज, शिवकुमार, प्रेम यादव, राज नारायन , संतोष आदि उपस्थित रहे!