Posts

Showing posts from October, 2021

अयोध्या की तरह रोशनी से जगमगाएगा शिवालिक नगर! राजीव शर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका)

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा निर्देशित समस्त जन कल्याण कारी कार्यों को पूरी तरह निष्ठा के साथ करते हुए जन समस्यायों के विकल्प हेतु  जो कदम उठाए जा रहे हैं उनकी सराहना आम जनता कर रही है  सभी वार्डों में सभी व दावा छिड़काव, लाइट व्यवस्था आदि कार्यों को पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है जिसमें कि दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि की अहम भूमिका को लेकर नवोदय नगर वासियों में खुशी का माहौल देखा गया दीपावली में आकर्षण का केन्द्र शिवालिक नगर के मुख्य बाजार को सभी व्यापारी भाईयों ने बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया हैं,बाजार के इस "प्रकाश-उत्सव" का नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रिबन काट कर उदघाट्न किया। राजीव शर्मा ने सभी व्यापारी भाईयों को दीपावली की बधाई दी और कहा कि नगरपालिका आप सभी व्यापारीयों के साथ किसी भी कार्य के लिए हमेशा साथ खड़ी हैं और व्यापारी हितों का हमेशा ध्यान रखा जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार के अवसर पर पूरे बाजार में जहां-जहां लाईट की व्यवस्था नहीं थी वहां पर लाईट लगाने कार्...

पत्रकारिता वास्तव में कांटो भरा ताज है! वीर सिंह बुदियाल (ए डी एम)

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार इकाई श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हरिद्वार। एडीएम वीर सिंह बुदियाल ने कहां की पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने पर जोर देना चाहिए। शासन प्रशासन के साथ तालमेल बनाक र सच्चाई को उजागर करना चाहिए। यही पत्रकारिता का धर्म है और पत्रकारों को सदैव अपने धर्म का पालन करना चाहिए।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि जैसा कि अपनी शपथ में ही पत्रकारों ने स्पष्ट कर दिया कि मैं जानता व शासन प्रशासन के बीच एक सेतु की तरह काम करूंगा यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है व सत्य भी है पत्रकारों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी रहेगा तमाम जानकारियां जो लोग नहीं जानते उन तक पत्रकार ही पहुंचाते हैं एस पी सिटी ने कहा कि मैं सभी को राष्ट्र के लिए समर्पित इस सेवा के लिए धन्यवाद देती हूं उन्होंने कहा कि थैंक्यू सो मच ! संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड निष्पक्ष समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867,7060908204 ...

तमाम साथियों सहित समाजसेवी डा.महेंद्र राणा ने क्यों ली कांग्रेस की सदस्यता!

Image
  रिपोर्ट मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ स. संपादक शिवाकांत पाठक!     उत्तराखण्ड के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान के संयोजक एवम् भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के सदस्य डा.महेंद्र राणा गुरुवार को देहरादून में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में उनके साथ-साथ भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के निवर्तमान बोर्ड सदस्य डा.चंद्रशेखर वर्मा,डा.कमल नयन डंगवाल, डा.अनुराग उनियाल,डा.पारस अग्रवाल ,डा.सद्दाम हुसैन, डा.जहांगीर आलम ,डा.मनु कुमार,दिगम्बर रावत,एडवोकेट नरेंद्र राणा, विनिश उनियाल,शाहिद अंसारी,धीरज राणा,राजीव चौहान,मलखित रौथान आदि को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई ! कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनि,ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य अनिल भास्कर,मनीष करणवाल सहित राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल होने पर डा.राणा एवं उनके साथियों का तहे दिल से स्वागत किया ।      मीडिया से बात करते हुए डा.राणा ने कहा कि उत्तराखण्ड की वर्त...

कन्या भ्रूण हत्या पर गर्वस्थ कन्या की पुकार!!

Image
  रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड📲9897145867 माता मुझे अभी मत मारो 🙏 दुनियां को कुछ पल तो देखूं अंधकार से मुझे उबारो !! माता मुझे अभी मत मारो! वादा करती हूं दिल तेरा कभी न दुखने दूंगी! रिश्ते नाते सभी छोड़ कर तेरे साथ रहूंगी!! बेबस और लाचार दुखी मन की पीड़ा स्वीकारो ! माता मुझे अभी मत मारो!! तेरे मूक समर्थन से मां मेरी मृत्यु निकट है! अपनी व्यथा कहूं मैं किससे यह भारी संकट है!! अन्तिम चीख सुनो मां मेरी तुम ना हिम्मत हारो! माता मुझे अभी मत मारो!!  जीवन के पहले ही जिसने मृत्यु मुझे दिखलाई! गलती मेरी क्या थी माता मेरी तूने नहीं बताई!! बेटी बिन जीवन सूना मानवता के हत्यारो ! माता मुझे अभी मत मारो!! माता मुझे अभी मत मारो!!

राजीव शर्मा की दूर दर्शिता से लोगों में खुशी की लहर! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर आज वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां ज्यादा जलभराव था उन क्षेत्रों में मच्छरों को मारने के लिए मशीन द्वारा फॉकिंग की गई। चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल जी ने निस्वार्थ भाव से पूरे समय साथ रहकर इस कार्य को करवाने में अहम भूमिका निभाई ! साथ ही पूर्व में ही स्वीकृति  छठ मैया पार्क की बाउंड्री का काम भी शिवालिक गंगा विहार की गली नम्बर 8 में शुरू कर दिया गया। शिवशक्ति धाम मंदिर की  बाउंड्री वॉल का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इतनी तेजी से कार्य शायद पहले कभी नहीं हुए  मात्र तीन दिन पहले नगर पालिका  चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी ने मौके पर जाकर उपरोक्त जगहों का निरीक्षण किया था और इस पर त्वरित कार्यवाही करने के आदेश विभागीय कर्मचारियों को दिए थे उनके आदेश के अनुपालन में यह कार्य इतनी जल्दी युद्ध स्तर पर किए जा रहे है। लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व व चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल जी के योगदान की सराहना की है !

सटोरियों पर भारी पड़ी सिडकुल पुलिस !सिडकुल हरिद्वार!

Image
  रिपोर्ट गुलफाम अली ! स. संपादक शिवाकांत पाठक!         जनपद में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार सट्टे की खाईबाडी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  दिनांक 23.10.2021 को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0 महेंद्र लाल पुत्र स्वर्गीय श्री राजा राम निवासी हरिपुर थाना हंडिया जनपद इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी प्रवीण का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को सरकारी स्कूल के पास रावली महदूद में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाडी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभि0 महेंद्र लाल उपरोक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, एक पेन, 1340/-रूपये नगद,  बरामद की गयी। अभि0 महेंद्र लाल उपरेाक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 413/2021 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।  पुलिस टीम में,कांस्टेबल 489 हरीश राणा थाना सिडकुल,कांस्टेबल 271 प्रदीप थाना सिडकुल शामिल रहे!

मित्र पोलिश की सच्ची आराधना पढ़िए जरूर! हरिद्वार!

Image
 रिपोर्ट गुलफाम अली स. संपादक शिवाकांत पाठक!   आप सभी जानते हैं कि मां दुर्गा का स्वरूप एक नारी से संबधित हैं जब देवताओं ने मां दुर्गा से पूछा  कि "" कासि त्वम महा देवेसि" अर्थात हे महा देवि आप कौन हैं ? तो मां दुर्गा ने देवताओं से कहा कि  अहम अखिलम जगत ,, अर्थात सम्पूर्ण जगत के जड़ चेतन में मैं ही हूं मेरे शिवा कोई नहीं है ,  वहीं दूसरा उदाहरण स्पष्ट करता है कि सृष्टि की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों में शांति, दया, क्षमा, लक्ष्मी , आदि बन कर संसार को गति प्रदान करतीं हैं! अब सोचिए जिनकी हम सभी आराधना करते हैं उन्हीं का स्वरूप तो हैं बच्चियां जिसके बिना सृष्टि कि रचना असम्भव है फिर कौन फेंकता है देवी स्वरूप कन्याओं को कूड़े कचरे में सोचो कितना अमानवीयता  पूर्ण कार्य है जो कि बिना नारी की संस्तुति के संभव नहीं हो सकता कितना दनवीयता पूर्ण कार्य है ये  ? आज वही पुलिस के लोग जिनकी आप रात दिन बुराई करने से थकते नहीं हैं ,वे ही  मां के सच्चे भक्त साबित हो रहे हैं क्या आप जानते हैं नवरात्रि में हरिद्वार पुलिस को मिली रोती हुई नवजात बच्...

नवोदय नगर के लिए वरदान साबित हो रहे हैं राजीव शर्मा! हरिद्वार!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! बिना कहे आम जनता की आवाज को पहचानने में माहिर राजीव शर्मा अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों से जनता के बीच एक अनोखी पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं,!  छठ पूजा अर्चना को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि  छठ मईया पार्क गली न०-7, शिवालिक गंगा विहार, नवोदय नगर  के सुन्दरीकरण,  चहारदीवारी, साफ सफाई, लाईट, पानी-समर्सेबिलआदि कार्य शिवालिक नगरपालिका द्वारा शीघ्र किया जायेगा। हालांकि कुछ अवसर वादी लोग अपनी गुड विल बनाने के लिए चाटुकारिता करने में पीछे नहीं हैं  साथ ही छठ पूजा अर्चना के पर्व को केवल विहार वासियों तक सीमित रखना चाहते हैं जो कि यथार्थ नहीं है! माननीय मोदी जी के सपनों को साकार रूप देने वाले विकास पुरुष शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष माननीय श्रीं राजीव शर्मा जी ने नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को उपरोक्त्त  छठ पूजा 2021 के पहले पूजा स्थल तैयार करने के लिए अति शीघ्रता से कार्य करने के लिये कहा है । इस बर्ष छठ पूजा नगरपालिका शिवालिक नगर द्वारा कराई जा रही है, इस जन कल्याणकारी कार्य के लिए नवोदय नगर ...

बेवफाई के गम में खुद पर हमला पढ़िए क्या है मामला!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में लड़की के प्यार में पागल हुए युवक ने धारदार हथियार से अपने ही गले पर किया वार, गंभीर रूप से घायल। हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में युवक ने धारदार हथियार से अपना गला काट कर किया आत्महत्या का प्रयास। सिडकुल स्थित सैलो कंपनी चौक पर युवक ने अपने गले पर किया धारदार हथियार से वार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को भिजवाया निजी अस्पताल। युवक के पास से चाकू व एक ब्लेड हुआ बरामद। युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया इस मामले पुलिस के द्वारा जुटाई जा रही है जानकारी। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है लेकिन युवक ने इशारे से जानकारी दी है कि उसने अपना गला स्वयं ही काटा है, उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। घायल युवक के साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरा मित्र है और मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं। पिछले कुछ समय से किसी लड़की से प्यार करता था...

अवैध शराब तस्कर गिरोह पुलिस की गीरिफ्त में!थाना सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट गुलफाम अली!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!         जनपद में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष रूप से चलाये जा रहे जिन्हें सफलता प्रदान करने हेतु सिडकुल पुलिस भी पूरी तरह तत्परता के साथ सुरागसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है इस अभियान के अन्तर्गत थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रमोद ओनियाल प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व मैं कर्मचारी गणों की एक टीम का गठन किया गया।        दिनांक 14.10.2021 को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0  दीपक पुत्र चंद्रकांत निवासी ग्राम आने की निखिल पुत्र अखिलेश निवासी बसंती ढाबा वाली गली रावली महदूद को गश्त के दौरान महिंद्रा चौक सर्विस रोड के पास से वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर uk08 AM- 5964 पर 48 पव्वे देसी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभि0   दीपक व निखिल उपरोक्त  के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 404/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।   पुलिस टीम में,कांस्टेबल 533 सुनी...

पिता श्री कि अस्थियों का विसर्जन वैदिक रीति से किया डी एम हरिद्वार ने!हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के पिता राम प्रकाश पाण्डेय, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश का निधन 12 अक्तूबर को झांसी में हो गया था। वे 98 वर्ष के थे  जीवन में सदैव इमानदारी व निष्पक्षता को महत्व देते हुए उन्होंने अपने परिवार को एक नई दिशा प्रदान की ।  शुक्रवार को उनकी अस्थियों को झांसी से हरिद्वार लाया गया। जहां मंत्रोच्चारण के बीच उनकी अस्थियों को रिटायर्ड पूर्व सचिव भारत सरकार विजय शंकर पाण्डेय और जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय व परिजनों ने वीआईपी घाट पर गंगा में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार विसर्जित किया। अस्थि विसर्जन के दौरान प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी शामिल रहे। स्व.राम प्रकाश पाण्डेय के पांच  पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं। जिनमें सबसे ज्येष्ठ पुत्र हरिशंकर पाण्डेय, रिटायर्ड आईएएस, विजय शंकर पाण्डेय, रिटायर्ड, पूर्व सचिव भारत सरकार, अजय शंकर पाण्डेय मंडलायुक्त झांसी, संजय शंकर पाण्डेय, एचजेएस, जिला न्यायाधीश, प्रतागढ़ तथा सबसे छोटे पुत्र विनय शंकर पाण्डेय आईएएस हैं। पुत्रियों में ऊषा त्रिपाठी, शशि मिश्रा एचओडी डॉ. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्या...

कैबिनेट मंत्री से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मुलाकात! हरिद्वार!

Image
  रिपोर्ट,अभिषेक कुमार ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरिद्वार जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के हरिद्वार स्थित कैंप कार्यालय पर आज दिनांक 16/10/21 को प्रातः 9.30 बजे मिला। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी का माल्यार्पण कर स्वागत एवम अभिनंदन किया तत्पश्चात संस्था के जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट एवम राजेंद्र जिंदल उपाध्यक्ष ने सयुक्त रूप से शहर में गंदा पानी आने एवम गैस कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढों आदि को न भरने की समस्या से अवगत कराया ! जिसपर माननीय कैबिनेट मंत्री जी ने पूर्ण रूप से आश्वाशन देते हुए कहा कि  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के माध्यम से प्राप्त जन समस्यायों का निराकरण कराया जायेगा। संगठन मंत्री शिवाकांत पाठक ने हरिद्वार में गहराते जल संकट व दूषित पानी की किल्लत से मंत्री जी को अवगत कराया जबाव में उन्होंने पूर्ण अश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा इस अवसर पर ,डॉ पून...

राजीव शर्मा ने किया प्रभु राम का राज्याभिसेख !हरिद्वार ।

Image
 रिपोर्ट गुलफाम अली ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार!  रामलीला नाट्य मंच समिति सेक्टर 4 में शनिवार को राजतिलक के बाद रामलीला पूर्ण हुई । रामलीला समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा मौजूद रहे । अध्यक्ष राजीव शर्मा ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की साथ ही श्री राम दरबार में राजतिलक किया । अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए सेक्टर 4 रामलीला मंचन के कलाकारों,  रामलीला नाट्य मंच समिति , एवं मंचन में अपना योगदान देने वाले सभी पात्रों को सम्मानित किया गया ।कलाकारों में राम का अभिनय महेश सैनी, लक्ष्मण सुशील त्रिपाठी, सीता सूरज, हनुमान अतुल चौहान,भरत नितिन पाल, शत्रुघन कमल आदि ने अभिनय किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पाल, सचिव अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी व उमेश पाठक, लीला निर्देशक अमरीश प्रजापति, दृश्य निदेशक कैलाश भंडारी, रमेश सिंह, विद्याभूषण, संजय, सोनू, शुभम, आशुतोष शर्मा , गौरव गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

थाना सिडकुल पुलिस की निगाहों से बच नहीं पाया मोबाइल चोर!हरिद्वार ! रिपोर्ट गुलफाम अली ब्यूरो उत्तराखंड!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ओनियाल के द्वारा रात दिन किए जा रहे प्रयास अब सार्थकता प्रदान करते नजर आ रहे हैं  क्योंकि काशिम पुत्र जाबिर ग्राम मलियाना थाना टी ० पी ० नगर मेरठ की तहरीरी सूचना पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध वादी का मोबाईल फोन सत्यम मार्केट सिडकुल के ट्रांसपोर्ट कार्यालस से चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०- 396 / 2021 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ! दिनांक 09-10-2021 को उमेश चन्द्र सती पुत्र टीका प्रसाद निवासी ग्राम कुलसारी थाना थराली हाल निवासी रावली महदूद की तहरीरी सूचना पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध वादी का फोन रियल मी 5 आई वादी के कमरे से चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-397 / 2021 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।  घटनाओं के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल प्रमोद कुमार ओनियाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।  दिनांक 10-10-2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी की गई मुखविर की सूचना पर अभियुक्त बाल अपचारी से मु ० ...

मानव जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है नवरात्रि! राजीव शर्मा (नगर पालिकाअध्यक्ष) शिवालिक नगर हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! बच्चो द्वारा किए गए मनमोहक दृश्य को देख भाव विभोर होकर नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे भारतीय पर्व व धार्मिक परंपराएं उत्सव व ईश्वर की भक्ति हमारे जीवन का आधार है साथ ही पूरे देश को एक सूत्र में पिरोती है  क्यों कि भारतीय संस्कृति के अनुसार जब भी महान ज्ञानी ऋषियों मुनियों ने विश्व के कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तो "सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामय: के आधार पर सभी के लिए सुखी वी आरोग्यता मांगी है, नगर में सुपर टेक सिस्टम द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा पवित्र नवरात्र धर्मावलंबियों को एक नई दिशा देने के साथ ही जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है।नवरात्र' क्या है ? यह चैत्र और आश्विन माह में ही क्यों पड़ता है ? इस समय ऋतू परिवर्तन होने का क्या कारण है ? उसका नवरात्र से क्या सम्बन्ध है ? इस अवधि में भौतिक जगत में हलचल क्यों मचने लगती है ? धरती, आकाश, वायुमंडल में परिवर्तन क्यों होने लगते हैं और इन परिवर्तनों के पीछे का रहस्य क्या है ? यह पर्व नौ दिन का क्यों होता है ? इसका नाम 'न...