Posts

Showing posts from November, 2021

स्वमान से ही सम्मान की प्राप्ति होती है*

Image
  देह अभिमान के त्याग से सम्मान प्राप्ति होती है। देह अभिमान त्याग बिना स्वमान में स्थित नही रह सकते है। स्वमानधारी व्यक्ति अपने स्वमान में स्थित रहते हुए स्वयं को सम्मान देता है और दूसरों को भी सम्मान से देखता है। स्वमान का अर्थ है स्वंय को सम्मान देना। सम्मान देने वाले निंदक को भी मित्र समझते है। अर्थात सम्मान देने वाले को ही अपना नही समझते है बल्कि गाली देने वालो को भी अपना समझते है। स्वमानधारी की निगाह में सम्पूर्ण संसार एक परिवार है।  जिस श्रेष्ठ दृष्टि से हम किसी को देखते है ऐसे ही श्रेष्ठ सृष्टि में हम रहते है। ऐसे व्यक्ति स्वराज अधिकारी होते है अर्थात स्वंय पर राज चलाने वाले होते है। चेक करें कि मन हमको चलाता है या हम मन को चलाते है। स्वराज अधिकारी की स्थिति मास्टर सर्व शक्तिमान की हाती है।  राज्य में हलचल होती है क्योकि धर्म सत्ता अलग हो गई है और राज्य सत्ता अलग हो गई है अर्थात राज्य लगड़ा हो गया है। एक सत्ता न होने के कारण हलचल होती है। अगर हमारे भीतर भी धर्म और राज्य सत्ता दोनो अलग-अलग है तब विघ्न आना स्वभाविक है। हलचल होने के कारण यूद्ध की स्थिति पैदा हो जाती ह...

एक समाज सेवी चेयर मैन प्रतिनिधि का पैग़ाम जनता के नाम

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! रामचरित मानस की एक लाइन है, 'परहित सरिस धर्म नहिं भाई।' आम आदमी को धर्म का मर्म सरल ढंग से समझाने के लिए मानस की चौपाई की यह अर्धाली बहुत ही उपयुक्त है। सार यह है कि दूसरों की भलाई करने जैसा कोई दूसरा धर्म नहीं है। सभी धर्म की सभी परिभाषाओं और व्याख्याओं का निचोड़ है अच्छा बनना और अच्छा करना। और दूसरों की भलाई करना तो निस्संदेह अच्छा करना है। सभी मजहबों ने एकमत होकर जिस बात पर जोर दिया है, वह है मानवता की सेवा यानी 'सर्वभूत हितेरता' होना। भूखे को भोजन कराना, वस्त्रहीनों को वस्त्र देना, बीमार लोगों की देखभाल करना, भटकों को सही मार्ग पर लगाना आदि धर्म का पालन करना है, क्योंकि धर्म वह शाश्वत तत्व है जो सर्व कल्याणकारी है। ईश्वर ने स्वयं यह प्रकृति ऐसी रची है कि जिसमें अनेकचेतन और जड़ जीव इसी धर्म (परहित) के पालन में लगे रहते हैं। संत विटप सरिता, गिरि धरनी। पर हित हेतु सबन्ह कै करनी।। संत जन भी लोक मंगल के लिए कार्य करते हैं। नदियां लोक कल्याण के लिए अपना जल बहाती हैं, वृक्ष दूसरों को अपनी छाया और फल देते हैं, बादल वसुन्धरा पर जनहित में पानी बरसात...

सोचने और करने के बीच मर्जिन होने से समस्यारूपी विघ्न आ जाते है! मनोज श्रीवास्तव (सहायक सूचना निदेशक उत्तराखंड

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! मेहनत तो बहुत करते है, मेहनत करने की इच्छा भी है और मेहनत का संकल्प भी करते है परन्तु रिजल्ट में अन्तर आ जाता है। प्रश्न है कि सुनते भी एक है सुनाते भी एक है विधि भी सबकी एक है, विधान भी एक है तब अन्तर क्यो आ जाता है।  यह अन्तर बहुत छोटा है। सोचते सब है, करते भी सब है, लेकिन कोई-कोई एक ही समय पर सोचते और करते है अर्थात इनका सोचना और करना साथ-साथ होता है। इसलिए यह सम्पन्न बन जाते है। कोई-कोई सोचते भी है करते भी है। लेकिन इनके सोचने और करने के बीच में मर्जिन रह जाती है।  सोचते बहुत अच्छा है लेकिन करते कुछ समय बाद है अर्थात उसी समय नही करते है। इसलिए संकल्प में जो उस समय की तीव्रता, उमंग उल्लास और उत्साह होती है वह समय का गैप होने से परसन्टेज में कम हो जाता है। ऐसे ही संकल्प में जो करते है उसी समय प्रैक्टिकल करते है उनके रिजल्ट में अन्तर आ जाता है। क्योकि मर्जिन होने से समस्यारूपी विघ्न आ जाते है। इसलिए सोचना और करना साथ-साथ हो। इसको कहते हुए तुरन्त दान महाकल्याण। अन्यथा महापुण्य के बजाय पुण्य प्राप्त होता है।  संपर्क सूत्र,9897145867,8630065...

आभार , जिलाधिकारी हरिद्वार का,,जन समस्यायों का तत्काल निराकरण ! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड ! (वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार की ओर से समस्या समाधान के लिए न्याय प्रिय जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडेय जी का कोटि कोटि आभार ) भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ पत्रकार जो कि जन कल्याण कारी योजनाओं के साथ साथ जन समस्यायों को सभी के विचारों को भ्रष्ट लोगो की काली करतूतों को सम्पूर्ण देश के कोने तक पहुंचाने का कार्य करता है लेकिन जब उसकी कोई व्यक्तिगत समस्या होती है तो एक ओर अभिमान वश कुछ जिम्मेदार लोग या तो फोन रिसीव नहीं करते या फिर मैसेज का जवाब नहीं देते यह अवैतनिक रूप से कार्य करने वाले के दिल पर एक कुठाराघात साबित होता है जिसका परिणाम कलम के हंथो सुनिश्चित होता है, होता रहा है क्यों कि सभी के सुखों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले पत्रकार का दुख ना समझने की भूल ईश्वर कभी भी शहन नहीं कर सकता! एक अवैतनिक  पत्रकार जो कि विगत 11 वर्षों से स्थाई रूप से नवोदय नगर हरिद्वार में रहता है जिसने कई बार वोटर आईडी बनवाने के लिए समस्त अभिलेख जमा किए परन्तु नहीं बन सकी सिर्फ नगर निकाय नामावली में नाम दर्ज हुआ ...

कौन करेगा समाधान ??????

Image
  अन्याय अत्याचार करने वाला नहीं सहने वाला दोषी होता है! नवोदय नगर गणेश एंक्लेव की जनता द्वारा न्याय प्रिय जिलाधिकारी हरिद्वार से जल संकट के समाधान की गुहार (कार्यक्रम वी एस इन्डिया न्यूज परिवार हरिद्वार उत्तराखंड) नवोदय नगर हरिद्वार जो कि शिवालिक नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नंबर 13 के नाम से जानी जाती है आज वहां की जनता एक बूंद पानी के लिए गिड़गिड़ा है पानी जीवन का मुख्य अंग है राम मंदिर के आसपास बनी कालोनियों में रहने वाले लोग जिन्होंने विगत दिनांक 28-11-2021 से आज अभी तक ना तो नहाया और ना ही उनके घरों में वर्तन साफ किए गए यह सब मैं लिख ही नहीं रहा वल्कि ऐसा ही है सोच देखिए क्या इतना पानी का स्टाक   हो सकता कि लगातार 36 घंटे पानी बना रहे क्यों कि ज्यादातर लोगों ने लोन लेकर मकान बनवाए हैं व लोन चुकाने के लिए उन्हें मकान में किरायेदार रखना पड़ते हैं लेकिन वाह री व्यवस्था शायद आज इंसानियत भी फफक कर रो पड़ी होगी जब छोटे छोटे बच्चे पानी के लिए रो रहे होंगे, कितनी नर्वस हो गई मानवता किसी को किसी की जान की परवाह नहीं रही, यह समस्या नहीं जीवन का संकट है ! यह नवोदय नगर कालोनी क...

क्यों और कब रो पड़े थे भगवान श्री कृष्ण जानते हैं ?

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! धर्मराज युधिष्ठिर ने अर्जुन को आदेश दिया कि जाओ राज्य में देखो कि कहीं कोई व्यक्ति दुखी या अभावग्रस्त तो नहीं है, यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिले तो तुरंत उसकी सहायता करो। अर्जुन भ्रमण करते हुए एक खेत पर पहुंचे तो उन्हें एक कमजोर ब्राह्मण अन्न के कण एकत्र करता हुआ दिखाई दिया। अर्जुन ने उससे कहा, ‘‘महात्मन्! धर्मराज युधिष्ठिर हमारे राजा हैं। वे साधु, ब्राह्मणों को पूरा सम्मान देते हैं, लगता है आपको अन्न के अभाव में दरिद्रता के दिन देखने पड़ रहे हैं। यदि आप कहें तो मैं धर्मराज से आपके लिए पर्याप्त अन्न की व्यवस्था करा दूं।’’  यह सुनकर ब्राह्मण रोने लगा।  अर्जुन के बार-बार पूछने पर भी उसने रोने का कारण नहीं बताया तो अर्जुन ने युधिष्ठिर के पास लौटकर ब्राह्मण के रोने की बात बताई, जिसे सुनकर युधिष्ठिर भी रोने लगे। अर्जुन यह देखकर और भी व्याकुल हो गए। वह सीधा भगवान श्री कृष्ण जी के पास जा पहुंचे तथा दोनों  के रोने की बात बताई, जिसे सुनकर श्री कृष्ण भी रोने लगे। भगवान श्री कृष्ण को रोते देखकर अर्जुन की व्याकुलता चरम पर पहुंच गई, वह उन्हें चुप कराने लगे। कुछ देर ...

धन्य है राजीव जी की धर्म निष्ठा!

Image
  कर्म बल पर राष्ट्र का सम्मान पाया!! ( चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल द्वारा सोल से राजीव शर्मा अध्यक्ष जी को किया गया सम्मानित) प्रथम सीढ़ी पर कदम था जब बढ़ाया ! हर तरफ आभाव में था खुद को पाया ! हारता हिम्मत तो फिर तौहीन होती! इसलिए खुद को ही खुद से आजमाया !!  वो हिफाजत कर रहा था हम सभी की!   गिर पड़ा रण भूमि में पर मुस्कराया!! गंदगी मन में हो या हो बस्तियों में ! खत्म करने का नया पैग़ाम लाया !! अपने फर्जों को दिया अंजाम जिसने ! हर जुबां पर आज उसका नाम आया !  धन्य है राजीव जी की धर्म निष्ठा निष्ठा! कर्म बल पर राष्ट्र का सम्मान पाया !! शिवालिक नगर पालिका को राष्ट्रीय सम्मान के लिए समर्पित रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड 🙏🙏🙏🙏 संपर्क  8630065119 

पंडित राकेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! ब्राम्हण कुल में जन्मे पंडित राकेश शर्मा जी एक प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों में गिने जाते रहे समाज के हित सदैव तत्पर रहने व परिवार को एक जुट रखते हुए सदैव सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा देने वाले राकेश जी की अकस्मात मृत्यु की खबर सुनते ही लोगों की आंखें नम हो गईं सरल स्वभाव के धनी होने के कारण समाज का प्रत्येक व्यक्ति उन पर आस्था रखता है  राकेश शर्मा जी कर्मकांडी ब्राम्हणों में अपनी पहचान बनाने के कामयाबी हासिल कर चुके थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर देवत्व को प्राप्त हुए जिसकी सूचना मिलते ही हरिद्वार में एक शोक सभा का आयोजन दिनांक 25 नवंबर की शाम किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु व परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की याचना करते हुए सभी ने अश्रु पूरित  श्रद्धांजलि अर्पित की !   सभा में उपस्थित पत्रकारों में  शिवाकांत पाठक संपादक,मलखित राथौड़ , संजय पुंडीर, रणविजय सिंह, अभिषेक कुमार, संजय लांबा, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, गुलफाम अली, मोहसिन अली, अशोक चौहान आदि पत्रकार मौजूद रहे ! श्रीमद भागवत गीता...

आत्म निर्भर भारत का सपना पूरा करेगा व्यापारी वर्ग!विभास सिन्हा (अध्यक्ष व्यापार मंडल)

Image
  शिवालिक नगर हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल "आत्म निर्भर भारत" के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेगा, पीएम मोदी के इस स्वदेशी महाभियान में देश के 12 करोड़ व्यापारी , कारोबारी, दुकानदार, 3 करोड़ से अधिक लघु मध्यम कुटीर, उद्यमी, एवं 5 करोड़ से अधिक रेहड़ी पटरी ढकेल, खोमचा वालों वालों को संगठित करके देश प्रदेशों की आर्थिक गति को बढ़ाने तथा वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। किसी भी छोटे बड़े व्यापारी, उद्यमी की उपेक्षा और उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त विचार प्रकट करते हुए  व्यापार मंडल शिवालिक नगर के  अध्यक्ष विभाश सिन्हा ने कहा  कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना पूरा करने की योजना का मुख्य आधार स्तंभ स्वदेशी उत्पादन, स्वदेशी उपभोग और उपयोग ही है जिसे पूरा करने के लिए एक महाअभियान की आवश्यकता है जिसके माध्यम से देश की आर्थिक प्रगति भी मजबूत होगी तथा बेरोजगारी को भी समाप्त किया जा सकेगा!

तुम जियो हजारों साल , बधाई देने वालों का लगा तांता! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! आज नवोदय नगर हरिद्वार में राम मंदिर के पास ब्रजेश त्यागी के सुपुत्र मयंक त्यागी के जन्म दिवस पर आयोजित जन्म दिन समारोह धूम धाम से मनाया गया जिसमें नवोदय नगर के प्रबुद्धशाली गणमान्य लोग व मित्र उपस्थित हुए व सभी ने उनके बेटे को जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की अतिथियों का स्वागत सत्कार कर ब्रजेश त्यागी ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया , आपको बताते चलें कि उनका सुपुत्र मयंक बचपन से ही बेहद शिष्ट, नम्र स्वभाव का रहा है सभी का आदर सम्मान करने की उसे अपने परिवार व घर से शिक्षा मिली क्यों कि बच्चे की प्रथम पाठशाला उसके माता पिता होते हैं एक कहावत चरितार्थ होती दिखाई दी कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात , बस बच्चे के सुभाचरण ही अच्छे भविष्य का संकेत हैं! संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से बेटे मयंक त्यागी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई ! आदित्य पाठक ने कहा तुम जियो हजारों साल मित्र साल के दिन हों पचास हजार !  समाचारों के लिए संपर्क करें स...

अपर जिलाधिकारी की प्रभावी रणनीति !

Image
  शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! !छात्र छात्राओं को मतदाता बनने हेतु किया प्रेरित! देहरादून, जिलेभर में मतदाता जागरूकता को प्रभावी बनाने के लिए जोर-शोर से वोटर्स को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम के तहत अभियान चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कई स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों को नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का संदेश दिया गया। आज जिले में 3509 नए मतदाता बने हैं।   बुधवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी,ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राफिक एरा में 54, उत्तराचंल यूनिवर्सिटी में 35 और पट्रोलियम यूनिवर्सिटी में 40 छात्र-छात्राओं का आनलाईन पंजीकरण किया गया।   इस मौके पर ...

राजनैतिक दलों द्वारा उपेक्षा का परिणाम होता है बगावत ! डॉ नीरज सैनी !

Image
  हमारा कर्तव्य या उद्देश्य किसी भी पार्टी धर्म, जाति का विरोध या पक्ष करना नहीं है समाज के आइने की तरह सभी की बात से रूबरू कराना हमारा लक्ष है  अपने देखा होगा कि हर पल बिना किसी स्वार्थ के जन हित में कार्य करने वाले लोग जो कि तमाम पार्टियों के महत्वपूर्ण लोगों के द्वारा लिए गए निर्णय से खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं जिसका परिणाम बगावत होता है क्यों जैसा कि नगर निकाय में आप देख चुके हैं मेरा मतलब केवल नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 या शिवालिक नगर पालिका से नहीं है ? क्यों कि जब भी सच्चाई पर कुठाराघात होता है तभी अन्याय भी चरम पर होता है मेरा कहने का मतलब यह है  जब कर्ण महारानी कुंती का पुत्र था और अर्जुन भी था तो कर्ण के साथ उपेक्षित व्यवहार क्यों किया गया उसे शूद्र पुत्र कह कर अपमानित करने का परिणाम तो आप सभी जानते हैं ना चलो मान लेते हैं कि कर्ण हार गया था लेकिन इतिहास आज भी कर्ण की वीरता, साहस, दान वीरता का कायल है क्यों कि सभी राजनैतिक दलों में कुछ चाटुकार, चापलूसी करने वाले लोग शामिल रहे हैं और वे बड़े नेताओं की चापलूसी करके टिकट हासिल कर लेते हैं जबकि उनके अपना अतीत बेहद ...

सावधान , फिर हो जाओ तैयार कोरोना का फिर पलट वार!

Image
   उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड -19 को लेकर मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिला अधिकारिय आज एक आदेश जारी किया है ,   कोविड -19 रिस्ट्रिक्शन के संबंध में जारी आदेश को 20 नवंबर से निरस्त किया गया है । साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को लागू करने को कहा गया है । जबकि जर्नल डायरेक्शन में कड़ाई से सार्वजनिक स्थलों स्थलों एवं सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य दिया गया है ।इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर व्यक्तियों की सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य किया गया है । तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकना गैरकानूनी होगा , तथा सार्वजनिक स्थलों पर पान गुटखा तंबाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित रहेगा ।

कौन सुनेगा उत्तराखंड की बदहाल सड़कों का दर्द ?

Image
डॉ नीरज सैनी   नवोदय नगर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में बदहाल हो गईं सड़कें, (घटिया डामरीकरण से करोड़ों रुपये बर्बाद) नवोदय नगर कि  सड़क का दर्द!  यह सड़क आईएमसी चौक से नवोदय नगर की तरफ जाने वाली सड़क है। ठीक मुख्यमंत्री के 1 दिन आने से पहले रोड पर डामर किया गया था और ठीक मुख्यमंत्री की जाने के एक दिन बाद रोड की यह हालत हो गई है। अपनी व्यथा बताने वाला खुद  गाड़ी चलाते हुए बाल बाल फिसलने से बच गया। इतना ही नहीं बल्कि कई लोग इसमें  बाल-बाल फिसलने से बच गए होंगे जो नहीं बचे उनका भगवान मालिक है। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अगर इस दौरान कोई रात को गाड़ी चलाएं वह भी थोड़ा स्पीड में तो उसका फिसलना निश्चित है व गंभीर खतरे की चपेट में आ सकता है और उसे भयंकर चोट आ सकती है।  वार्ड नंबर 13 का ही एक पीड़ित व दुखी व्यक्ति ने कहा कि इसमें अब मैं  यह कहना चाहता हूं जो भी इस वार्ड नंबर 13 ग्रुप में पत्रकार भाई हैं उन से निवेदन करता हूं कि सड़क की हालत पर भी 2 शब्द लिखें चाहे बुराई करें चाहे तारीफ करें यह आप सब पर निर्भर करता है। उत्तराखंड में लोक निर्माण वि...

नवोदय नगर का उज्वल भविष्य हैं राजीव शर्मा अध्यक्ष! दीपक नौटियाल (चेयर मैन प्रतिनिधि)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! वार्ड 13 के सभी सम्मानित निवासियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जिन जिन क्षेत्रों में रोड और नाली बनवाने के लिए शिवालिक नगर पालिका के चैयरमैन भाई श्री राजीव शर्मा जी ने मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव भेजे थे  उनकी घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा आई एम सी चौक पर EWS के लिए बनने वाले 528 फ्लैट्स के भूमि पूजन दिवस पर की गई। इसके लिए हम हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी और नगर पालिका अध्य्क्ष   राजीव शर्मा जी का ह्रदय की गहराईयों से नवोदय नगर की जनता व पर्वतीय बंधु समाज की ओर से धन्यवाद करते हैं ।  मेरे द्वारा छेत्र की जनता की समस्या जैसे ज्ञानलोक कॉलोनी की मुख्य सड़क और नाली का निर्माण नदी तक और अन्य सड़के, नवोदय नगर और शिवालिक गंगा विहार की गली नम्बर 6, 7, 9 में सड़क और नाली का निर्माण, और नेहरू कॉलोनी जो कि अपने आपको उपेक्षित और अलगथलग समझता था और जिनको मैं बार बार सब्र रखने को कहता था, अंतोगत्वा उनके छेत्र के बहुत से कार्य सुरु होने जा रहे है।  आप सभी के युवा और ऊर्जावान नेता, नगर पालिका अध्य्क्ष भाई श्री राजीव शर्मा जी द्...