2 नवम्बर को लक्सर में संपन्न होगा तहसील दिवस! विनय शंकर पांडेय (डी एम हरिद्वार)
एक शानदार पहल
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 02 नवम्बर,2021(मंगलवार) को तहसील लक्सर में प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन होगा, जिसमें तहसील लक्सर क्षेत्र के आम जन की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी हरिद्वार जनसमस्याओं को प्रमुखता देते हुए शीघ्र समाधान के लिए प्रयास रत हैं जो कि बेहद महत्वपूर्ण कार्य है!
इसी तरह ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की श्री अंशुल सिंह भी दिनांक 02 नवम्बर,2021(मंगलवार) को तहसील परिसर/लेखपाल हाल, तहसील रूड़की में प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक तहसील रूड़की क्षेत्र के आम जन की शिकायतों का निराकरण करेंगे।
सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर तहसील दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि जन-समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके।
Comments
Post a Comment