अपर जिलाधिकारी की प्रभावी रणनीति !
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
!छात्र छात्राओं को मतदाता बनने हेतु किया प्रेरित!
देहरादून, जिलेभर में मतदाता जागरूकता को प्रभावी बनाने के लिए जोर-शोर से वोटर्स को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम के तहत अभियान चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कई स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों को नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का संदेश दिया गया। आज जिले में 3509 नए मतदाता बने हैं।
बुधवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी,ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राफिक एरा में 54, उत्तराचंल यूनिवर्सिटी में 35 और पट्रोलियम यूनिवर्सिटी में 40 छात्र-छात्राओं का आनलाईन पंजीकरण किया गया।
इस मौके पर केके मिश्रा ने बताया कि मतदाता जागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश के तहत नए-नए गतिविधियां संचालित किए जा रहे हैं। खासतौर पर इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि कोई भी पात्र युवा वोटर बनने से वंचित न रह पाए। जो भारतीय नागरिक एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा कर रहें हैं, ऐसे सभी युवक-युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इसके साथ ही बन रहे नए वोटरों से अपने सहपाठी के साथ आस-पड़ोस में रहने वाले अन्य युवक-युवतियों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की।
Comments
Post a Comment