कौन सुनेगा उत्तराखंड की बदहाल सड़कों का दर्द ?

डॉ नीरज सैनी 



 नवोदय नगर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में बदहाल हो गईं सड़कें,




(घटिया डामरीकरण से करोड़ों रुपये बर्बाद)



नवोदय नगर कि  सड़क का दर्द! 





यह सड़क आईएमसी चौक से नवोदय नगर की तरफ जाने वाली सड़क है। ठीक मुख्यमंत्री के 1 दिन आने से पहले रोड पर डामर किया गया था और ठीक मुख्यमंत्री की जाने के एक दिन बाद रोड की यह हालत हो गई है। अपनी व्यथा बताने वाला खुद  गाड़ी चलाते हुए बाल बाल फिसलने से बच गया। इतना ही नहीं बल्कि कई लोग इसमें  बाल-बाल फिसलने से बच गए होंगे जो नहीं बचे उनका भगवान मालिक है। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अगर इस दौरान कोई रात को गाड़ी चलाएं वह भी थोड़ा स्पीड में तो उसका फिसलना निश्चित है व गंभीर खतरे की चपेट में आ सकता है और उसे भयंकर चोट आ सकती है।  वार्ड नंबर 13 का ही एक पीड़ित व दुखी व्यक्ति ने कहा कि इसमें अब मैं  यह कहना चाहता हूं जो भी इस वार्ड नंबर 13 ग्रुप में पत्रकार भाई हैं उन से निवेदन करता हूं कि सड़क की हालत पर भी 2 शब्द लिखें चाहे बुराई करें चाहे तारीफ करें यह आप सब पर निर्भर करता है।


उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते सड़कों की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है।  हालात यह हैं कि सड़कें करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बदहाल हैं। कहीं तीन महीने में ही डामर उखड़ रहा है, तो कहीं सड़कें बनाई ही नहीं जा रही। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। वहीं बदहाल सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुए है। लेकिन सरकारी तंत्र लापरवाह बना है। 


हल्द्वानी से लगे छड़ायल में एक सप्ताह पहले बनकर तैयार हुई सड़कों की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठने लगे हैं। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार हुई सड़कें अभी से जगह-जगह उखड़ने लगी है। इसकी शिकायत भी लोगों ने लोनिवि के अफसरों से की है। डामरीकरण उखड़ने के अलावा लोगों ने डामर बिछाने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं। हिन्दुस्तान की टीम ने छड़ायल क्षेत्र की सड़कों में पांच किलोमीटर का सफर किया। छड़ायल चौराहे के आसपास 5 स्थानों पर एक सप्ताह पहले बनी सड़क उखड़ी मिली।



सड़क के दोनों किनारों पर हाटमिक्स अभी से बिखरने लगा है। स्थिति यह है कि राहगीरों के पैरों की ठोकर से हाटमिक्स उखड़ रहा था। स्थानीय कारेाबारी सचिन जायसवाल ने बताया कि चौराहे से आगे तीन स्थनों पर सड़क को डामरीकरण किए बगैर ही छोड़ दिया गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कई जगह मिट्टी के ऊपर ही हाटमिक्स कर दिया गया है। इसकी शिकायत संजय गोयल के नेतृत्व में अफसरों से की लेकिन कार्यवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण डामरीकरण के बावजूद सड़क पर चल रहे वाहनों में झटके लग रहे हैं। 


काशीपुर: शिकायत पर नहीं सुधरी सड़क

काशीपुर। सुभाषनगर कालोनी के राहुल कुमार, वाहिद हुसैन ने बताया की सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इसकी मौक़े पर निरीक्षण करने आए विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई थी। तब अधिकारियों ने निर्माण  सामग्री की गुणवत्ता में कमी होने की बात कहकर जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया।  


उत्तरकाशी में भी लापरवाही: डुंडा ब्लॉक के सेम मुखेम मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से डामर तीन महीने में ही उखड़ गया है। सड़क की हालत खराब होने और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विभाग ने एक बार डामरीकरण के नाम पर लीपापोती शुरू कर दी है। मामला प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी का है। विभाग की ओर से देवीधार से सेममुखेम मोटर मार्ग पर किलोमीटर 11 से 14 तक पटड़ी से कलीगांव तक नवम्बर के महीने में डामरीकरण किया था।  इसके लिए विभाग ने 56 लाख का बजट दिया। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कार्य की गुणवता को सही ढंग से नही परखा। नतीजा यह रहा कि महज तीन माहीने बाद ही सड़क पर की गई पेंटिंग उखड़ने लगी।  



वसुंधरा बैक्वेट हाल के पास डामरीकरण कर बन रही सड़क की शिकायत ईई एके चौधरी  कर दी है। क्षेत्र में बन रही हाटमिक्स सड़क के निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते हाटमिक्स के बाद सड़क में गाड़ियों को झटके लग रहे हैं। कई स्थानों पर सड़क को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है।  

संजय गोयल, निवासी छड़ायल। 


सड़कों के संबंध में सीधी शिकायत नहीं मिली है। एक-दो जगह जहां सड़कें उखड़ी है वहां जल्द दोबारा निर्माण कराया जाएगा।  

अरुण कुमार, ईई, लोनिवि काशीपुर खंड।    


हाटमिक्स के दौरान मिक्सिंग व बिटुमिन की क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सड़कें उखड़ने लगी हैं। हाटमिक्स के बाद नई सड़कों को कम से कम पांच साल व नई लेयर वाली सड़कों को तीन साल तक चलना चाहिए। लेकिन वर्तमान में नई सड़कें एक साल तक भी नहीं चल रही।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!