नवोदय नगर का उज्वल भविष्य हैं राजीव शर्मा अध्यक्ष! दीपक नौटियाल (चेयर मैन प्रतिनिधि)
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
वार्ड 13 के सभी सम्मानित निवासियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जिन जिन क्षेत्रों में रोड और नाली बनवाने के लिए शिवालिक नगर पालिका के चैयरमैन भाई श्री राजीव शर्मा जी ने मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव भेजे थे
उनकी घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा आई एम सी चौक पर EWS के लिए बनने वाले 528 फ्लैट्स के भूमि पूजन दिवस पर की गई। इसके लिए हम हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और नगर पालिका अध्य्क्ष राजीव शर्मा जी का ह्रदय की गहराईयों से नवोदय नगर की जनता व पर्वतीय बंधु समाज की ओर से धन्यवाद करते हैं ।
मेरे द्वारा छेत्र की जनता की समस्या जैसे ज्ञानलोक कॉलोनी की मुख्य सड़क और नाली का निर्माण नदी तक और अन्य सड़के, नवोदय नगर और शिवालिक गंगा विहार की गली नम्बर 6, 7, 9 में सड़क और नाली का निर्माण, और नेहरू कॉलोनी जो कि अपने आपको उपेक्षित और अलगथलग समझता था और जिनको मैं बार बार सब्र रखने को कहता था, अंतोगत्वा उनके छेत्र के बहुत से कार्य सुरु होने जा रहे है।
आप सभी के युवा और ऊर्जावान नेता, नगर पालिका अध्य्क्ष भाई श्री राजीव शर्मा जी द्वारा प्रस्तावित विभन्न कार्यो को मुख्यमंत्री जी द्वारा करवाये जाने की घोषणा हुई
उसके लिए यशशवी मुख्यमंत्री, नगर पालिका अध्य्क्ष जी का अभिनन्दन, , आभार एवं कोटि कोटि धन्यवाद साथ ही उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में महावीर गुसाईं जी व बलवंत रावत जी आदि सभी पर्वतीय बंधु समाज के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का आभार राजीव शर्मा ने जताया इसके लिए मैं उन्हें पर्वतीय बंधु समाज की ओर से साधुवाद देता हूं। साथ ही प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं सदैव निस्वार्थ रूप से पर्वतीय बंधु समाज के साथ जन सेवा के लिए समर्पित रहूंगा !
Comments
Post a Comment