आत्म निर्भर भारत का सपना पूरा करेगा व्यापारी वर्ग!विभास सिन्हा (अध्यक्ष व्यापार मंडल)
शिवालिक नगर हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल "आत्म निर्भर भारत" के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेगा, पीएम मोदी के इस स्वदेशी महाभियान में देश के 12 करोड़ व्यापारी , कारोबारी, दुकानदार, 3 करोड़ से अधिक लघु मध्यम कुटीर, उद्यमी, एवं 5 करोड़ से अधिक रेहड़ी पटरी ढकेल, खोमचा वालों वालों को संगठित करके देश प्रदेशों की आर्थिक गति को बढ़ाने तथा वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
किसी भी छोटे बड़े व्यापारी, उद्यमी की उपेक्षा और उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उक्त विचार प्रकट करते हुए व्यापार मंडल शिवालिक नगर के अध्यक्ष विभाश सिन्हा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना पूरा करने की योजना का मुख्य आधार स्तंभ स्वदेशी उत्पादन, स्वदेशी उपभोग और उपयोग ही है जिसे पूरा करने के लिए एक महाअभियान की आवश्यकता है जिसके माध्यम से देश की आर्थिक प्रगति भी मजबूत होगी तथा बेरोजगारी को भी समाप्त किया जा सकेगा!
Comments
Post a Comment