आभार , जिलाधिकारी हरिद्वार का,,जन समस्यायों का तत्काल निराकरण ! हरिद्वार!

 


संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड !



(वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार की ओर से समस्या समाधान के लिए न्याय प्रिय जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडेय जी का कोटि कोटि आभार )




भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ पत्रकार जो कि जन कल्याण कारी योजनाओं के साथ साथ जन समस्यायों को सभी के विचारों को भ्रष्ट लोगो की काली करतूतों को सम्पूर्ण देश के कोने तक पहुंचाने का कार्य करता है लेकिन जब उसकी कोई व्यक्तिगत समस्या होती है तो एक ओर अभिमान वश कुछ जिम्मेदार लोग या तो फोन रिसीव नहीं करते या फिर मैसेज का जवाब नहीं देते यह अवैतनिक रूप से कार्य करने वाले के दिल पर एक कुठाराघात साबित होता है जिसका परिणाम कलम के हंथो सुनिश्चित होता है, होता रहा है क्यों कि सभी के सुखों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले पत्रकार का दुख ना समझने की भूल ईश्वर कभी भी शहन नहीं कर सकता!



एक अवैतनिक  पत्रकार जो कि विगत 11 वर्षों से स्थाई रूप से नवोदय नगर हरिद्वार में रहता है जिसने कई बार वोटर आईडी बनवाने के लिए समस्त अभिलेख जमा किए परन्तु नहीं बन सकी सिर्फ नगर निकाय नामावली में नाम दर्ज हुआ वह भी गलत ! परिणाम स्वरूप थक हार कर अंतिम आशा के साथ न्याय प्रिय जिलाधिकारी हरिद्वार को दिनांक 28-11-2021 को  अपनी समस्या से समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के माध्यम से अवगत कराते हुए अनुरोध किया ! और जानते हैं परिणाम??


अपनी 30 वर्षों की पत्रकारिता में पहला अवसर जब श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार ने एक अवैतनिक पत्रकार की समस्या को  विशेष गंभीरता पूर्वक लेते हुए समस्या के समाधान हेतु अधीनस्थ अधिकारी को आदेशित किया , जिसमें कि देवेश घिडियाल लेखपाल द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए संबधित बी एल ओ द्वारा आज समाधान किया गया समाज सेवी दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि ने भी इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु मिले आदेश पर विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही बी एल ओ पद पर तैनात महिला कर्मियों का कार्य व्यवहार भी बेहद सराहन के काबिल रहा !

संपर्क सूत्र 9897175867,,8630065119 , 7060908204 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!