कौन करेगा समाधान ??????
अन्याय अत्याचार करने वाला नहीं सहने वाला दोषी होता है!
नवोदय नगर गणेश एंक्लेव की जनता द्वारा न्याय प्रिय जिलाधिकारी हरिद्वार से जल संकट के समाधान की गुहार
(कार्यक्रम वी एस इन्डिया न्यूज परिवार हरिद्वार उत्तराखंड)
नवोदय नगर हरिद्वार जो कि शिवालिक नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नंबर 13 के नाम से जानी जाती है आज वहां की जनता एक बूंद पानी के लिए गिड़गिड़ा है पानी जीवन का मुख्य अंग है राम मंदिर के आसपास बनी कालोनियों में रहने वाले लोग जिन्होंने विगत दिनांक 28-11-2021 से आज अभी तक ना तो नहाया और ना ही उनके घरों में वर्तन साफ किए गए यह सब मैं लिख ही नहीं रहा वल्कि ऐसा ही है सोच देखिए क्या इतना पानी का स्टाक हो सकता कि लगातार 36 घंटे पानी बना रहे क्यों कि ज्यादातर लोगों ने लोन लेकर मकान बनवाए हैं व लोन चुकाने के लिए उन्हें मकान में किरायेदार रखना पड़ते हैं लेकिन वाह री व्यवस्था शायद आज इंसानियत भी फफक कर रो पड़ी होगी जब छोटे छोटे बच्चे पानी के लिए रो रहे होंगे, कितनी नर्वस हो गई मानवता किसी को किसी की जान की परवाह नहीं रही, यह समस्या नहीं जीवन का संकट है !
यह नवोदय नगर कालोनी को टिहरी विस्थापित भी कहते हैं क्या पुनर्वास विभाग अपने कर्तव्यों को केवल पट्टो के आवंटन तक सीमित रखते हुए अपने उत्तदायित्वों की इति श्री कर लेता है उनके जीवन के लिए पानी, बिजली आदि की स्थाई व्यवस्था के लिए क्या पुनर्वास ने किसी तरह के ठोस कदम नहीं उठाए आज का संकट कुछ इस तरह का है जिसका समाधान कोई समाज के ठेकेदार, कोई भी समिति, या जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं है तो क्या वास्तव में महामारी की तरह ही इस महा भयानक संकट से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा या कोई बुद्धिमान अधिकारी इस समस्या का समाधान बन कर आयेगा जैसे कि एक फिल्म में ठाकुर के अन्याय से दुखी एक मां कहती है कि मेरे कर्ण अर्जुन आयेंगे जरूर आयेंगे ??? लेकिन कौन करेगा समाधान में आप सभी का स्वागत है आप अपनी समस्या को अपने तक ना रखे हम तक पहुंचाए !
वॉट्स एप= 9897145867 वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार की पहल ,,,,,,,, कौन करेगा समाधान ????
Comments
Post a Comment