छट पूजा स्थल का लोकार्पण कल करेंगे मुख्मंत्री धामी जी!

 


शिवाकांत पाठक!



(नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दी शुभ कामनाएं)





नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने छठ पर्व की शुभकामनाएं सभी सूर्य उपासक भक्तों को दी, बहादराबाद गंग नहर, शिव मंदिर शिवालिक नगर, शिव मंदिर सेक्टर 4 भेल में राजीव शर्मा ने सभी को पुनीत अवसर पर बधाई दी। राजीव शर्मा ने नवोदय नगर के निर्माणा धीन छठ मईया पार्क में जाकर सूर्य अर्ग दिया।

इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि छठ सूर्य उपासना का आलोकिक एवं अनूठा पर्व हैं। पूरी आस्था एवं स्वच्छता से मनाए जाने वाले इस पर्व को अनादिकाल से मनाया जा रहा है। स्वयं सूर्यवंशी भगवान श्रीराम ने यह व्रत रखा था।




राजीव शर्मा ने कहा कि हमने इस पवित्र स्थल एवं छठ मईया पार्क का निर्माण हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनवाया है। जिसका लोकार्पण कल स्वयं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने हाथों से करेंगे। इस पार्क में बने पूजन स्थल को भव्यता के साथ तैयार किया गया है। साथ ही महिला श्रद्धालुओं के लिए एक चेंजिंग रूम भी बनवाया गया है इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मदनेश मिश्रा, चैयरमेन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, विनोद त्रिपाठी, राज  तिवारी, ऐश्वर्य पण्डये 

,विवेक तिवारी ,कौशल  मिश्रा ।

,शिवशंकर  मिश्रा, उपेन्देर  श्रीवास्तव , रमेश  पण्डये ,ज्ञान  पण्डये , मनोज शुक्ला, अपर्णा तिवारी, सरला तिवारी, मंजू तिवारी,        प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अरूण पंडित, साहिब वालिया, अवधेश राय  आदी उपस्थित रहे।


 समाचारों के लिए संपर्क करें स. संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867


उत्तराखंड प्रभारी गुलफाम अली

7060908204



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!