तुम जियो हजारों साल , बधाई देने वालों का लगा तांता! नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
आज नवोदय नगर हरिद्वार में राम मंदिर के पास ब्रजेश त्यागी के सुपुत्र मयंक त्यागी के जन्म दिवस पर आयोजित जन्म दिन समारोह धूम धाम से मनाया गया जिसमें नवोदय नगर के प्रबुद्धशाली गणमान्य लोग व मित्र उपस्थित हुए व सभी ने उनके बेटे को जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की अतिथियों का स्वागत सत्कार कर ब्रजेश त्यागी ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया , आपको बताते चलें कि उनका सुपुत्र मयंक बचपन से ही बेहद शिष्ट, नम्र स्वभाव का रहा है सभी का आदर सम्मान करने की उसे अपने परिवार व घर से शिक्षा मिली क्यों कि बच्चे की प्रथम पाठशाला उसके माता पिता होते हैं एक कहावत चरितार्थ होती दिखाई दी कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात , बस बच्चे के सुभाचरण ही अच्छे भविष्य का संकेत हैं!
संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से बेटे मयंक त्यागी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई ! आदित्य पाठक ने कहा तुम जियो हजारों साल मित्र साल के दिन हों पचास हजार !
समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867, 8630065119
Comments
Post a Comment