धन्य है राजीव जी की धर्म निष्ठा!






 


कर्म बल पर राष्ट्र का सम्मान पाया!!





(चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल द्वारा सोल से राजीव शर्मा अध्यक्ष जी को किया गया सम्मानित)


प्रथम सीढ़ी पर कदम था जब बढ़ाया !


हर तरफ आभाव में था खुद को पाया !


हारता हिम्मत तो फिर तौहीन होती!


इसलिए खुद को ही खुद से आजमाया !!


 वो हिफाजत कर रहा था हम सभी की!


 

गिर पड़ा रण भूमि में पर मुस्कराया!!


गंदगी मन में हो या हो बस्तियों में !


खत्म करने का नया पैग़ाम लाया !!


अपने फर्जों को दिया अंजाम जिसने !


हर जुबां पर आज उसका नाम आया !



 धन्य है राजीव जी की धर्म निष्ठा निष्ठा!


कर्म बल पर राष्ट्र का सम्मान पाया !!



शिवालिक नगर पालिका को राष्ट्रीय सम्मान के लिए समर्पित रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड 🙏🙏🙏🙏 संपर्क  8630065119 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!