एक समाज सेवी चेयर मैन प्रतिनिधि का पैग़ाम जनता के नाम

 




स. संपादक शिवाकांत पाठक!

रामचरित मानस की एक लाइन है, 'परहित सरिस धर्म नहिं भाई।' आम आदमी को धर्म का मर्म सरल ढंग से समझाने के लिए मानस की चौपाई की यह अर्धाली बहुत ही उपयुक्त है। सार यह है कि दूसरों की भलाई करने जैसा कोई दूसरा धर्म नहीं है। सभी धर्म की सभी परिभाषाओं और व्याख्याओं का निचोड़ है अच्छा बनना और अच्छा करना। और दूसरों की भलाई करना तो निस्संदेह अच्छा करना है। सभी मजहबों ने एकमत होकर जिस बात पर जोर दिया है, वह है मानवता की सेवा यानी 'सर्वभूत हितेरता' होना। भूखे को भोजन कराना, वस्त्रहीनों को वस्त्र देना, बीमार लोगों की देखभाल करना, भटकों को सही मार्ग पर लगाना आदि धर्म का पालन करना है, क्योंकि धर्म वह शाश्वत तत्व है जो सर्व कल्याणकारी है। ईश्वर ने स्वयं यह प्रकृति ऐसी रची है कि जिसमें अनेकचेतन और जड़ जीव इसी धर्म (परहित) के पालन में लगे रहते हैं। संत विटप सरिता, गिरि धरनी। पर हित हेतु सबन्ह कै करनी।। संत जन भी लोक मंगल के लिए कार्य करते हैं। नदियां लोक कल्याण के लिए अपना जल बहाती हैं, वृक्ष दूसरों को अपनी छाया और फल देते हैं, बादल वसुन्धरा पर जनहित में पानी बरसाते हैं।  बच्चो को शिक्षा प्रदान कर शिक्षा दान करने वाले दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि की कर्तव्य निष्ठा भी जन कल्याण कारी कार्यों को दर्शाती है!



एक समाज सेवी  ने लिखा 

आज सुबह नवोदय नगर के अंतर्गत आने वाली साकेत कॉलोनी, ऑक्सफ़ोर्ड कॉलोनी और चांदनी चौक कॉलोनी द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि उनके छेत्र में सबमर्सिबल पंप मे खराबी आने के कारण पेयजल की ब्यवस्था सुचारू रूप से नही हो पा रही है। छेत्र की समिति के सचिव श्री कुलदीप जी का भी इस बाबत मुझे फोन आया और तुरंत 2-3 पेयजल के टैंकर के लिए कहा। पेयजल की जरूरत को देखते हुए मैने चैयरमैन भाई राजीव शर्मा जी से बात करी ओर उनके दिशानिर्देश  पर  EO जी से बात कर पेयजल के टैंकर की ब्यवस्था कराई। मैँ नवोदय नगर की जनता की ओर से नगर पालिका के कर्मचारियों, अधिशाषी अधिकारी श्री चंद्रशेखर जी, और चैयरमैन भाई श्री राजीव शर्मा जी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस पेयजल संकट से निजात दिलाने में त्वरित कार्यवाही कर टैंकर उपलब्ध करवाए। 

कल भी 2 टैंकर की ब्यवस्था की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए विभाग के श्री प्रथम कुमार जी ने आश्वाशन दिया है कि समय से ये ब्यवस्था करवा दी जाएगी।

जब जरूरत हो तब समाधान हो उससे बढ़कर कोई बात नही होती।  नगर पालिका और अध्य्क्ष जी का पुनः धन्यवाद

दीपक नौटियाल

चैयरमैन प्रतिनिधि

समाचारों के लिए संपर्कक करें 9897145867,8630065119, 7060908204

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!