Posts

Showing posts from April, 2024

नकली मावा, दूध, पनीर तो सुना होगा,,लो भाई अब दरोगा भी नकली। बिजनौर उत्तर प्रदेश।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( दिनो दिन बढ़ रही इंसानों की आवश्यकताएं आज अपराध जगत में कदम रखने हेतु विवश कर रहीं हैं , किस पर विश्वास करेंगे आप ) रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,पैसा कमाने के लिए लोग जाने कैसे-कैसे गलत हथकंडे अपनाते हैं हालांकि कभी-कभी कमाने के यह हथकंडे उल्टे पड़ जाते हैं और ऐसे लोग कानून की गिरफ्त में आ जाते हैं।  मामला नगीना हरवेली रोड के पास खो नदी के पास का है जहां नदी के पुल पर एक व्यक्ति पुलिस के दरोगा की वर्दी पहने वाहनों की चेकिंग कर रहा था और वाहनों से पैसा वसूल रहा था तभी वहां असली पुलिस आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी इससे पहले भी 2 बार गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी की पहचान हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कल्याण के रहने वाले सेंट्री के रूप में हुई है आरोपी के पास से दरोगा की वर्दी एक बाइक और कुछ नगदी भी बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी है।

नवोदय नगर में रात्रि में हो रहे खनन पर ज़िला प्रशासन को बधाई दी। नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं।

Image
  एक भेंट के दौरान दीपक नौटियाल चेयर प्रतिनिधि ,, महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना,, के साथ तमाम नवोदय नगर वासियों ने जिला प्रशासन हरिद्वार एवम् माननीय मुख्यमंत्री जी को को ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्ष पूर्व नवोदय नगर के तमाम घर ढहने की कगार पर थे ऐसे में दैवीय आपदा से निपटने हेतु एस डी एम पूरण सिंह राणा द्वारा टेंडर जारी कर खनन की स्वीकृति प्रदान की थी जिससे राजस्व का भी इजाफा हुआ था,,, इस संबंध में नवोदय नगर को बचाने हेतु वर्तमान एस डी एम हरिद्वार एवम खनन विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, इसी संदर्व में वर्तमान समय पर रात्रि में जिला प्रशासन द्वारा खनन यदि कराया जा रहा है तो यह नवोदय नगर के लिए वरदान साबित हो रहा है,, साथ ही राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी,,, उन्होने कहा कि रात्रि में जनता का आवागमन कम रहता है इस लिए वर्तमान समय में रात्रि में हो रहे खनन से दैवीय आपदा से प्रभावित होने से तमाम ग्रह स्वामी बच सकते हैं,,,

नगर निकाय चुनाव की तैयारी वर्षों से शुरू है तमाम दिग्गज आजमाएंगे ताकत। नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना।

Image
  वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर टिहरी विस्थापित एक शांत प्रिय कालौनी है,, क्यो कि यहां पर भारत देश के सभी प्रांतों के लोग एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के दुख सुख में भागीदारी निभाते हैं,, अब बात करते हैं राजनीति की तो इस समय कलियुग का प्रथम चरण चल रहा है,, चंद पैसों के लालच में आदमी आदमी का दुश्मन बनने में पीछे नहीं है,,, सच के पुजारी आज खून के आंसू पी रहे हैं,, झूठ, बेईमानी का डंका बज रहा है,, क्यों कि यदि बात ग्राम पंचायत चुनाव की करें या फिर अन्य चुनाव हों ,, जो प्रत्याशी पैदल घूम कर वोट मांगते थे जीतने के बाद वे स्कार्पियो,, ही नहीं अन्य महंगी गाड़ियों से घूमते देखे जाते हैं,,, तो फिर लोग अपनी किस्मत क्यों नहीं आजमाएंगे,, रही बात वोटर की तो उसका काम तो सिर्फ वोट डालना है,, वोट डालने के बाद प्रत्याशी स्वयंभू बन जाता है,, वह जिस पार्टी में जाना चाहे जा सकता है,, भले ही जनता ने उसे किसी भी पार्टी या फिर निर्दलीय रुप में चुना हो,, क्यों कि यही है आजादी का वास्तविक स्वरूप,, जिसका वर्णन हर कोई नहीं कर पाता है,,, नवोदय नगर में भी तमाम महा बलियों ने वर्षों से चुनावी संग्राम में अ...

एक बार जरूर पढ़िए,,,संपूर्ण जीवन प्रभु राम की सेवा में समर्पित करने वाले हनुमान जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  धर्म एक आस्था की कसौटी है,, ईश्वर ने ही इस संसार की रचना की है उसके द्वारा निर्मित संपूर्ण विश्व उसकी ही शक्ति का अनूठा उदाहरण है,, लेकिन आस्थावान लोग ईश्वर को मानते हैं नास्तिक लोग नहीं मानते,, एक व्यक्ति कहता है कि पिता ही मेरा भगवान है और एक कहता है कि जिसने सबको बनाया वह परम पिता परमात्मा सभी में है,, एकोहम द्वितीया न अस्ति,, उसके अलावा दूसरा कोई नहीं है,, लेकिन यहां बात धर्म की है धर्म एक जीवन की सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है,, धर्म क्या है,,? जहां तक मानव धर्म की बात है तो जिस कार्य से किसी भी आत्मा रूह को कष्ट मिले वह गलत है पाप है, गुनाह है,, तो अब आप ही खुद समझिए कि धर्म की कसौटी पर खरा कौन उतर सकता है,, रोम रोम में राम रमाने वाले हनुमान जी को कोटि कोटि प्रणाम,,,,, वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड। राम मन, वचन राम, राम गदा, कटक राम, मारुति के रोम रोम व्यापक राम नाम है।। अपने आराध्य श्रीराम की सेवा के लिए शंकरजी का हनुमान अवतार त्रेतायुग में जब मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने पृथ्वी पर अवतार लेने का निश्चय किया, तब उनके पृ...

हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,,,। देवेन्द्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। सनातन धर्म के लिए सदैव तत्पर एवम समर्पित रह कर अपना जीवन राष्ट्र और समाज हित में लगाने वाले हिंदुत्व के शंखनाद से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के जन जन के ह्रदय में धर्म की रक्षा का परिचम लहराने वाले शिव सेना प्रदेश प्रमुख ने हाई कमान के निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन कर राष्ट्र हित में सपरिवार मतदान किया साथ ही शिव सेना में अनुशासन की नींव को मजबूती प्रदान की,, प्राचीन इतिहास गवाह है कि जब जब धर्म पर संकट के बदल मंडराए हैं तब तब इश्वरीय प्रेरणा से इसी तरह के देव दूतों ने प्रथ्वी पर निर्भीकता एवम निडरता के साथ  धर्म ध्वजा लहराने का कार्य किया है श्री देवेन्द्र प्रजापति उन्ही में एक मिशाल साबित हुए हैं,, ऐसा हिंदू धर्म के प्रबुद्ध लोगों का कहना है,,, विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक एवं  शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड देवेंद्र प्रजापति ने अपने परिवार के साथ किया मतदान प्रजापति ने बताया कि मेरा और मेरे परिवार का वोट देश, सनातन,एवं समाज हित में उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार संविधान से प्रत्येक भारत के नागरिकों को मिला है हमें सभी को पर चढ़कर वोट करना च...

गुमशुदा /अपहर्त की तलाश,,, कहीं भी दिखे तो सूचित करें। सिडकुल हरिद्वार।

Image
  नमः- आर्यन  पिता-चंदन पताः- चौहान मार्केट रावली महदूद थानाः थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उमः- 7 वर्ष कदः- 3 फुट 2 इंच रंगः- सांवला कपडेः काली पेन्ट, चैकदार लाल सफेद रंग की कमीज पैर में चप्पल पहने है। गुमशुदा अपहर्त दिनांक 21.4. 2024 को समय करीब 4.00 बजे सांय अपने घर चौहान मार्केट रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार के बाहर मैदान में खेलने गया था जो बिना बताये कही चला गया है । वापस घर नहीं आया जिसके सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 199/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत है । इस लड़के के सम्बन्ध में किसी प्रकार कि जानकारी मिले तो निम्न नम्बरो पर सूचित करने की कृपा करे । थानाध्यक्ष थाना सिडकुल 9411112516 थाना कार्यालय- 7037345172 उ0नि0 मीनाक्षी बिष्ट (विवेचक) 9045181917 सतीश कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी चौहान मार्केट रावली महदूद (चाचा) मो0न0 8869020253 9012886038

लानत है ऐसी व्यवस्था पर,,,छुट्टी न मिलने से पत्नी का इलाज न करा सका सिपाही , पत्नी व बच्ची की हुई मौत। उत्तर प्रदेश।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद ,,जालौन से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। जहां छुट्टी न मिलने के कारण एक सिपाही अपनी पत्नी का इलाज न करा सका। जिससे उसकी पत्नी व नवजात बच्ची की मौत हो गई। सिपाही को छुट्टी न मिलने की जब जांच जालौन एसपी इरज राजा ने कराई तो रामपुरा थानाध्यक्ष मामले में दोषी पाए गए जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।   बतादे कि सिपाही विकास कुमार वर्तमान में रामपुरा थाना में तैनात था। जो कि लगभग एक सप्ताह से रामपुरा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह से गर्भवती पत्नी का प्रसव कराने का हवाला देते हुए कई बार मिन्नतें करते हुए छुट्टी की अर्जी दी चुका था। लेकिन एसओ के हिटलरशाही रवैये को लेकर सिपाही को छुट्टी नहीं दी गई और न ही उसकी अर्जी उच्चाधिकारियों को भेजी गई। जिसके चलते सिपाही की पत्नी को समय पर उचित उपचार न मिलने के कारण महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी। बतादें कि सिपाही विकास कुमार जनपद मैनपुरी के कुरावली गांव का निवासी है। बीते शुक्रवार को सिपाही कि पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजन उसे गाँव के अस्पताल ले गये जहाँ से उसे जिला...

तमसोमा ज्योतिर्गमय,,,, की अनूठी मिसाल पेश करता ऑक्सफोर्ड स्कूल। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। श्रृष्टि के आरंभ से ही शिक्षा का विशेष महत्व रहा है ज्ञान की सर्वत्र पूजा होती रही,, प्राचीन ग्रंथो के अनुसार ज्ञानी व्यक्ति यदि जंगल में भी हो तो भी उसे किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होती,, क्यों विद्या धनम सर्व धनं प्रधानम,, विद्या यानि ज्ञान रूपी धन सभी धनों से श्रेष्ठ माना जाता है,  इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए अरविंद चौहान ने समाज और राष्ट्र को शिक्षित बनाने हेतु एक विद्यालय का शुभारम्भ किया जिसका नाम ऑक्सफोर्ड स्कूल रखा,, जिसकी मैनेजमेंट कमेटी गठित की गई साथ ही स्कूल में अनुशासन समिति का भी निर्माण किया गया,, बच्चों को संस्कार देने हेतु सुबह की प्रार्थना संगीत के माध्यम से ईश्वर को समर्पित गीत के आधार पर किया जाना बेहद महत्वपूर्ण एवम आकर्षण का केंद्र बिंदु साबित हुआ,, इतना ही नहीं वल्कि उदार हृदय के कारण श्री अरविंद चौहान द्वारा तमाम गरीब बच्चो को भी शुल्क में छूट देकर एक अलग पहचान बनाई है जिससे कि आज यह स्कूल संपूर्ण हरिद्वार शहर में शिक्षा का विशेष केंद्र बिंदु माना जा रहा है,, स्कूल की अन्य जानकारी के लिए हमारा अगला अंक कल दिनांक 22 अप्रेल ...

अभी तो गर्मी शुरू हुई है,,, धधक रहे जंगल दहकने लगी धरती बिजली विभाग ने ढाया सितम,,,।उत्तराखंड ।

Image
  (  उत्तराखण में 24 घण्टे बिजली का वादा,,,,क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,आधा अप्रैल ही बीता है चैत्र का महीना चल रहा है और गर्मी अपने पूरे उबाल पर आ चुकी है इस बार मैदान ही नही पहाड़ भी गर्मी से अछूते नहीं हैं अभी अप्रैल का महीना खत्म भी नही हुआ और उत्तराखंड के जंगलों में कई बार आग लग चुकी है पहाड़ से लेकर तराई भाबर तक सब इस गर्मी से परेशान हूं और इसका एक बहुत बड़ा प्रभाव 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए हुए मतदान पर भी देखने को मिला जहां है पिछले दो चुनावों से यानी 2014 और 2019 के चुनावों में 68 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था वहीं इस बार 2024 के चुनाव में महज 59 फीसदी मतदान हुआ है जिसकी एक बहुत बड़ी वजह मौसम भी है अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलना अवॉइड कर रहे हैं और मतदान वाले दिन भी लोग घरों से कम बाहर निकले गर्मी के ये आलम है कि तराई भाबर के क्षेत्र में अप्रैल में जून जैसी गरम लपट और हवाएं चल रही हैं ऐसे में बिजली विभाग का बिना अग्रिम नोटिस के रोज छोटे छोटे टुकड़ों में बिजली कटौती करना लोगों को और भी परेशान कर ...

चुनाव आयोग के जुमलों की हकीकत,, शपथ दिलाई 60 लाख को और वोट 43 लाख ने डाले।उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,कहावत है कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है,, यही वजह रही जुमले के मौसम में जुमलेबाजी करना क्या गलत है,, चुनाव आयोग ने कहा कि 60 लाख लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई,, काफी धन खर्च हुआ होगा समय भी,, और मेहनत रंग नहीं लाई तो क्या किया जाए,, भाई,, चुनाव आयोग का राज्य में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखकर जितनी भी कवायद कीं, उसके बावजूद राज्य 15 साल पीछे चला गया। सोशल मीडिया से लेकर हर बूथ तक पहुंच, शपथ से लेकर कम वोट प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष कोशिशें करने के बाद भी मतदान का आंकड़ा 53 प्रतिशत पर अटक गया। अब सर्विस मतदाता, दिव्यांग, बुजुर्ग, कर्मचारियों के मतदान को मिलाकर खुद चुनाव आयोग इस आंकड़े के 55 से 56 प्रतिशत तक रहने का अनुमान जता रहा है। कवायदें, जो हो गईं नाकाम 60 लाख से अधिक को शपथ : चुनाव आयोग की पूरी टीम ने प्रदेशभर में स्वीप की मदद से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं। दावा किया कि 60 लाख लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई, लेकिन नतीजा ये रहा कि 83 लाख में से करीब 42 से 43 लाख ही अपना वोट डालने आए। टिप कमेटियां : चुनाव आयोग ने हर गां...

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज.होगी बरसात। देहरादून।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,देहरादून उत्तराखंड में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह कहते हैं की, 20-21 अप्रैल के बाद 22 अप्रैल को एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। झोकेदार हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि शुक्रवार को देर शाम आई आंधी और तूफान से स्थिति खराब हो गई थी जहां पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई वही आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में शनिवार को भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में गर्जना के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 20 और 21 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। दून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। लेकिन 22 अप्रैल को एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है इस बीच में नैनबाग में 12 मिलीमीटर जोशीमठ में 7.5 कोठी में 5.5 तपोवन में 05 प्रता...

मनचाहा प्यार दिलाने का दावा करने वाले बाबा की पत्नी चेले संग फरार। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( बाबा ने  समेटी अपनी दुकान ) रिपोर्ट शाहिद अहमद,,मनचाहा प्यार, सौतन से छुटकारा, वशीकरण, गृह-क्लेश , जादू-टोना, नौकरी और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। आप भी इस तरह के ढोंगियों के चक्कर में ना आए और सतर्क रहें। कईयों को ठग चुका था तांत्रिक बताया जा रहा है कि तांत्रिक ज्वालापुर और आस—पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को मनचाहा प्यार दिलाने और गृह क्लेश, करा कराया और जादू टोना आदि की समस्याएं बताकर बेवकूफ बना चुका था। काम बढने के दौरान बाबा ने एक युवक को अपना छोटा मोटा काम देखने के लिए रखा था। चेले का घर भी आना जाना श...

उत्तराखंड में सात जगह किया गया चुनाव का बहिष्कार। उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,उत्तराखंड के कोने-कोने से चुनाव बहिष्कार की खबरें आ रही है. चकराता विधानसभा क्षेत्र में तो 12 गांवों के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया. वहीं, बागेश्वर के मतयोली और रुद्रप्रयाग के इशाला व रिंगेड़ के ग्रामीण वोट देने नहीं गए. ऐसे में मतदान कर्मियों ने ग्रामीणों से वोट करने की अपील की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. विकासनगर/बागेश्वर/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हुई, लेकिन कई जगहों पर लोगों की नाराजगी की वजह से वोट ही नहीं पड़े. ग्रामीणों ने पूरी तरह से वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. बागेश्वर में सड़क और पुल की मांग को लेकर मतयोली में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. जिस कारण बूथ पर 5 बजे तक किसी भी ग्रामीण ने मतदान नहीं किया. वहीं, चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने उन्हें मानने का काफी प्रयास किया. फिलहाल, प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुट गया है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग हैं. उधर, रुद्रप्रयाग के इशाला और रिंगेड़ के ग्रामीण वोट देने नहीं गए. वहीं, टिहरी संसदीय सीट के चकराता के 12...

भीमताल ब्लॉक के जलालगांव के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार। नैनीताल।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट संदीप पाठक,,,नगर से लगभग 25 किमी दूर तथा उसके बाद दो से तीन किमी की परिधि में फैले भीमताल ब्लॉक के जलालगांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। गांव में 280 मतदाताओं में से मात्र 16 ग्रामीणों ने ही मतदान किया। चुनाव बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जो ग्रामीण वोट डालने गए उन्हें कुछ लोग डरा धमकाकर वोट डालने ले गए। तभी से वह यहां चौपाल लगाकर बैठे हैं। जिससे कोई ग्रामीणों को गुमराह न कर सके। विज्ञापन बातचीत मेंं अक्रोशित ग्रामीण बोले उनके लिए कैसा चुनाव? दो दशक से न उन्होंने गांव में न विधायक देखा, न सांसद और न ही प्रशासनिक अधिकारी। बूथ भी गांव से चार से पांच किमी दूर थापला में बना दिया, जो ढाई से तीन किमी मोटर मार्ग तथा दो से तीन किमी पैदल है। गांव के प्राथमिक विद्यालय अथवा हाईस्कूल में बूथ बनाने की मांग की थी जो पूरी नहीं हुई। समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें 📲 9897145867

मतदान का गिरता स्तर भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रश्न चिन्ह,,??

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। मतदान प्रतिशत 05:00 तक साल 2019 का औसत - 👉( 58.01) साल 2024 में 👉 राज्य का कुल औसत -  ( 53.56 ) नैनीताल- 59.36 हरिद्वार - 59.01 अल्मोड़ा - 44.43 टिहरी  - 51.01 गढ़वाल - 48.79 गड़वाल में सिर्फ 48.79 प्रतिशत मतदान क्या लोकतंत्र के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा नहीं कर रहा,,? साथ ही मतदान का गिरता स्तर आज बेहद सोचनीय विषय बनता जा रहा इससे स्पष्ट होता है कि अब जनता का विश्वास लोक तंत्र पर उतना नहीं रहा जो कि पहले दिखता था,, यह सब नेताओ की उदाशीनता का परिणाम है यह बात आत्मसात करना चाहिए,,, क्यों कि पचास प्रतिशत से कम मतदान लोक तंत्र की मजबूती पर कई सवाल खड़े करता है,, 1960 के दशक के बाद से दुनिया भर में मतदाताओं की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है और नए शोध से पता चलता है कि यह संभावित रूप से सामाजिक आर्थिक समृद्धि में पैदा हुए लोगों की भागीदारी की कमी और बहुत सारे चुनावों के कारण है। एसेक्स विश्वविद्यालय और मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का तर्क है कि आर्थिक असमानता और खराब शासन को बढ़ावा देने के साथ-साथ नीति निर्माण पर इसके गंभीर परिण...

पहाड़ों पर मतदान के दिन नाराज रहेंगे इंद्र देवता जानिए कैसे,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।। 19 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जब उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 19 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पिथौरागढ,पौड़ी,नैनीताल जिलों में जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट,तिथि हुई घोषित।। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को राज्य में मौसम साफ रहेगा जबकि 18 अप्रैल को उत्तरकाशी और पिथौरागढ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जोगदंडे ने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि राज्य में लू का कोई असर नहीं होगा और राज्य के सभी हिस्सों में तापमान सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 19 अप्रैल को राज्य के सभी जनपदों में तेज हवाओं के चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त होगा वही बरसात और ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना भी बन रही है। निस्पक्ष समाचारों हेतु सम्पर्क...

भाजपा का यहां पर गड़बड़ा गया जातीय समीकरण पढ़िए पूरी खबर,,। कैराना।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,कैराना उत्तर प्रदेश का सबसे पश्चिमी शहर है साथ ही शामली जिले का सबसे बड़ा शहर है।,जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी तमाम जातीय समीकरण साधने में अव्वल नंबर पर है वही कैराना की झबीरण गांव में पार्टी प्रत्याशी की पत्नी को चुनाव के दौरान मुर्दाबाद के नारों और विरोध का सामना करना पड़ा जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी का ठाकुर समाज के लोगों के बीच विरोध जारी है। बीजेपी हाई कमान द्वारा डैमेज कंट्रोल के लिए कराएं जा रहे बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे और जनसभाओं के बावजूद कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे प्रदीप चौधरी के खिलाफ लगे नारों के तहत जनसंपर्क करती हुई घूम रही भाजपा प्रत्याशी की पत्नी को पब्लिक विरोध के आगे वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लोगों के बीच विरोध का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे ठाकुर समाज बाहुल्य गांव झबीरण में कैराना लोकसभा सीट के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कैराना ल...

अनियंत्रित सेंट्रो कार की टक्कर से डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूर हुए घायल। हरिद्वार।

Image
  ( मौके से गुजर रही हरिद्वार पुलिस की पैट्रोलिंग कार बनी संकटमोचक गंभीर रूप से घायल हुए एक मजदूर को पांच मिनट के भीतर पहुंचाया अस्पताल ) पेंटागन मॉल एवं शिवालिक नगर के बीच इन्द्रलोक कॉलोनी के सामने डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों पर एक कार चालक ने अपनी अनियंत्रित सेंट्रो चढ़ा दी जिससे कई मजदूर घायल हो गए। मौके से गुजर रही PC-3 (पेट्रोलिंग कार) में नियुक्त चालक एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्काल गंभीर रूप से घायल हुए एक मजदूर को रेसक्यू कर पांच मिनट के भीतर नजदीकी मैट्रो अस्पताल पहुंचाकर इमर्जेंसी वार्ड में आवश्यक उपचार दिलाया। PC-3 में नियुक्त पुलिस कर्मी,,चालक रूपेश चमोला,आरक्षी शीशपाल राणा आरक्षी मदन चित्रांण शामिल रहे। समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

शिव सेना के जिला अध्यक्ष ने किया कमाल पन्द्रह लोग शिव सेना में शामिल। हरिद्वार।

Image
  शिव सेना जिला अध्यक्ष लखन सिंह द्वारा प्रदेश प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति के निर्देशन में पंद्रह लोगो को शिव सेना की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि शिव सेना का विस्तार इसलिए हो रहा है क्यों कि शिव सेना के नियम कानून तुष्टिकरण से हट कर देखे गए हैं जो कि जनता अच्छी तरह से जानती है,, लखन सिंह ने बताया कि हरिद्वार जनपद में हर गांव में शिव सेना का विस्तार होगा,,, राज्य प्रमुख शिव सेना देवेंद्र प्रजापति ने लखन सिंह की के इस कार्य को सराहनीय कदम बताया,, समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📲9897145867

घर में घुसकर परिवार से मारपीट, कथित समाजसेवी समेत आठ नामजद।

Image
  - ज्वालापुर पुलिस ने बलवा, मारपीट, धमकी सहित प्रभावी धाराओं में दर्ज किया मुकदमा हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरावान में कथित समाजसेवी ने अपने भाईयों और परिवार के लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी परिवार के घर में घुसकर मारपीट कर दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कथित समाजसेवी सहित आठ आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, घर में घुसना सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।  कोटरवान निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनका पड़ोसी नदीम, सलीम, तसलीम पुत्रगण तहसीन निवासी मोहल्ला कोटरावान से प्रापर्टी का विवाद चल रहा है।  नदीम ने स्टे ले रखा है। तीन अप्रैल की दोपहर वह अपने घर पर थीं इसी बीच देखा कि नदीम, सलीम, तसलीम विवादित प्रापर्टी पर निर्माण कार्य कराकर उनके हिस्से की तरफ तोड़फोड़ कर कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने व पति राव मसदर ने स्टे होने के बाद भी तोड़‌फोड करने को लेकर सवाल किए तो नदीम, सलीम, तसलीम ने तैश में आ...

मैं तो जिंदा हूं साहब,,,' सरकारी कागजात में 'मृत' घोषित बुजुर्ग का दर्द,। वैशालीः बिहार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। जिस देश में एक जीवित व्यक्ति को जीवित होने का प्रमाण प्रस्तुत करना पड़ जाए ,, वहां के सिस्टम से आप क्या उम्मीदें रख सकते हैं,, यही नहीं बल्कि महज 31 पैसे के लिए गुजरात में एस बी आई ने एक किसान को नोटिस जारी कर दिया,,, तमाम ऐसी बातें हैं जिन्हे आज पढ़े लिखे, वकील,, जज, प्रोफेसर,, अधिकारी जान बूझ कर अंजान बने हुए हैं और शोषण का शिकार हो रहे हैं,, अब आप कहेंगे कि ऐसी क्या बात है तो सुनिए,,, हमारे देश में कानून सिर्फ कागजों पर जिंदा है वह भी गरीबों के लिए,, अमीरों को तो वह छू भी नहीं सकता,, जियो,एयर टेल आदि तमाम कंपनियों ने प्रारंभ में ही लिखित रूप में कहा था कि इनकमिंग कॉल आजीवन रहेगी,, कहा था या नहीं,, साथ ही भारतीय ही नहीं बल्कि अंग्रेजी माह भी तीस दिन का होता है,, लेकिन एक माह का रिचार्ज सिर्फ 24,26,28 दिन के लिए होता है यह सब क्या जनता के ज्यादती नहीं है,,,, लेकिन इसके बाद क्या हुआ,, सभी जानते हैं,, बडे़ बडे़ नेता अभिनेता सरकारी कर्मचारी,,अधिकारी अधिवक्ता इस जुल्म के विरोध में आवाज नहीं उठा सके,, क्यों,,,? एक बात और पूछता हूं आप सभी से कि जब शराब पीना स्वास्थ्य...

हे प्राणेश्वर,,बहिन का तिरस्कार सहन नहीं कर सकती हूं। मां लक्ष्मी। कांव कांव,,,।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। भगवान विष्णु शेषनांग की शैया पर सो रहे थे तभी,, मां लक्ष्मी उन्हे जगाती हैं,, उठिए प्राणेश्वर,, जागिए, ,,,,,, विष्णु भगवान,,, क्या बात है प्राण प्रिए,,, अचानक मेरी योग निद्रा भंग करने का कारण क्या है,,, मां लक्ष्मी,, प्रभू,, मृत्यु लोक में मेरी बहिन वारूणी ( मदिरा ) के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है,, एक ओर मुझे पाने के लिए मेरी बहिन वारुणी को सरेआम इस्तेमाल करते हैं दूसरी ओर,, उसके भक्तो को उससे अलग करने का प्रयास करतें हैं,, यह अनीति है प्रभू,, मेरी बहिन के साथ ना इंसाफी है, कुछ करो करुणा निधान,, भगवान विष्णु,,,, देवी तुम सही कह रही हो, लेकिन मृत्यु लोक में कलियुग का राज है,, झूठे , पाखंडी, व्यभिचारी, चालाक,, असत्य भाषण एवम अधर्म पर निर्भर लोग इस समय सम्मान की दृष्टि से देखे जाते हैं,, क्यों कि इस मामले में कलियुग ही निर्णय लेने का अधिकार रखता है,, इसलिए मैं क्या कर सकता हूं,,,, मां लक्ष्मी,,, प्रभू मेरे प्राणाधार यदि मुझे जीवित देखना चाहते हैं तो कुछ करना होगा आपको,,, मैं अपनी बहिन का अपमान नहीं सह सकती,,, भगवान विष्णु,,, प्रिए लक्ष्मी,, मैं उपाय कर...

सावधान,, नवोदय नगर में फल फूल रहा है नकली पनीर, मावा, दूध का कारोबार,,,! नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स. सम्पादक शिवाकांत पाठक। ( हम-आप जो पनीर खाते हैं, वो इस तरह से बनता है..) रिपोर्ट महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो प्रमुख,, ( तमाम बाहरी डेयरी वाले कर रहे हैं नवोदय नगर वासियों के साथ खिलवाड़ कमा रहे हैं लाखों) सबसे पहले दूध से क्रीम निकाल ली जाती है और फिर उस दूध में अरारोट मिला दिया जाता है। अरारोट की मात्रा इतनी होती है कि दूध गाढ़ा हो जाए। इसके बाद इसमें फार्मलीन डाल दिया जाता है। दूध को फाड़ने के लिए छेने का पानी डाला जाता है। तीन तरीकों से करें नकली पनीर की पहचान... 1. पनीर का टुकड़ा हाथ में मसलकर देखें। अगर यह टूटकर बिखरे तो समझ लीजिए मिलावटी है क्योंकि इसमें मौजूद 'स्किम्ड मिल्ड पाउडर' दबाव नहीं सह पाता। 2.पनीर को पानी में उबाल ठंडा कर लें। ठंडा हो जाए तो उस पर कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर की डालें। अगर पनीर का रंग नीला पड़ जाए तो समझ लीजिए कि यह मिलावटी है। 3.नकली पनीर ज्यादा टाइट होता है। उसका टैक्सचर रबड़ की तरह होता है। टायफाइड, अल्सर, पीलिया हो सकता है... डॉ कृष्ण सिंह के अनुसार, मिलावटी दूध, पनीर खाने से पेट और त्वचा रोग पनपते हैं। इससे अधिकतर टायफाइड, पीलिया, अल्सर, डायरिय...

आज तक किसने समझा है पहाड़ों का दर्द,, कहां जाता है पर्यटन का करोड़ो रुपए,,,? महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। पहाड़ों की दुर्दशा आपसे छिपी नहीं है,, दैवीय आपदाएं हों या फिर दुर्घटनाएं,, या फिर पलायन लेकिन इन मुद्दों पर राजनैतिक लोगों का शांत रहना एक सोचनीय विषय है,, आज आए दिन आप सुनते होंगे कि बुलेरो खाई में गिरी दो की मौत,, क्या यही पहाड़ों के विकास की परिभाषा है,,,? भारतीय संस्कृति सभ्यता की धरोहर देव भूमि में,, जंगलों में अवैद्य कटान, अवैद्य खनन, किस बात का संकेत दे रहा है,, क्या आप सभी ने कभी इस बात पर गौर किया है,,, पिछले 24 वर्षों में हुए चार लोकसभा चुनावों में आपदा कभी बड़ा मुद्दा नहीं बन पाया। राजनीतिक दलों की उपलब्धियों, राष्ट्रीय और राज्य के अवस्थापना और बुनियादी विकास से जुड़े मुद्दों के शोर में आपदा का मुद्दा हमेशा नेपथ्य में रहा, जबकि हिमालयी राज्य उत्तराखंड हर साल बाढ़, भूस्खलन, अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेलता रहा है। एक नजर में उत्तराखंड में हुई प्रमुख आपदाएं।👇🏽 23 जून 1980-उत्तरकाशी में भूस्खलन से तबाही। 1991-1992-चमोली के पिंडर घाटी में भूस्खलन से नुकसान। 11 अगस्त 1998-रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में भूस्खलन। 18 अगस्त 1998-पिथौरागढ़ के मालप...

सावधान,,वनविभाग की सुरक्षा दीवार पर दो दिन से दिख रहा है गुलदार,,। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक । ( किसी भी शख्स या बच्चों को बना  सकता है अपना निवाला ) रिपोर्ट महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार,,,, लगातार दो-तीन दिनों से रात 8 बजे के करीब ज्ञानलोक कॉलोनी, नवोदय नगर, जिला मुख्यालय  की नाक तले एक गुलदार जंगल की बॉउंड्रीवाल पर दिखाई दे रहा है। ये वन विभाग की दीवार घरों से लगती हुई है। कोई दुर्घटना न हो इसके लिए वन विभाग में रेंजर श्री शैलेन्द्र नेगी जी को तुरंत उचित कार्यवाही करने के लिए समाज सेवी दीपक नौटियाल द्वारा सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी।  लेकिन  वन विभाग के आश्वासन में ना रहें ,,, क्यो कि नेगी जी का यह भी कहना है कि जब तक कोइ घटना नहीं हुइ है उसे पकड़ना ठीक नहीं होगा,, इसलिए शाम ढलते एहतियात बरतें और बच्चों को अकेला न छोड़े आप लोग भी अपनी हिफाजत रखें,,, समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

मानव का अहंकार ही अज्ञानता का कारण। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  जब हम नहीं थे तब भी दुनियां थी तो फिर स्पष्ट है कि जब हम नहीं होंगे तब भी दुनियां होगी, बडे़ बडे़ बलशाली, ज्ञानी, नरेश जो शब्द भेदी वाण की कला से परांगत थे उनका भी स्थायित्व नहीं रहा सब कुछ उत्पन्न होने के साथ ही विनाश की ओर अग्रसर होता है,, जन्म से मृत्यु के बीच के फासले को जीवन माना गया है,, हमारे जन्म से पहले ही मृत्यु निश्चित होती है,, जन्म होते ही हमारा सफर मृत्यु की ओर इशारा करता है,, जागना जीवन है और सो जाना भी एक मृत्यु के समान है क्यों कि सो जानें पर हम अपनें अस्तित्व को भूल जाते हैं,, तो फिर,, नींद आना, भूख लगना,, प्यास लगना क्या आपके वश मे है,,? नहीं,, क्यों कि जन्म से लेकर मृत्यु तक कोइ भी बात या घटना आपके आधीन नहीं है,, कब किस क्षण क्या होना है यह सिर्फ ईश्वर के अधिकार क्षेत्र में होता है,, सिर्फ कर्म आप कर सकते हो वह भी अच्छे बुरे कर्म का निर्णय आपके हाथों में होता है और कर्म आपके भाग्य का निर्माण करता है,, कर्म के प्रभाव से सती सावित्री ने अपनें पति के प्राण यमराज से वापस ले लिए,, कर्म के प्रभाव के कारण रावण का वध साधारण व्यक्ति तो क्या देवता भी नहीं कर पाए,, स्वयं...

5 अप्रैल तक इस तरह बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज।

Image
देहरादून मौसम विभाग,,-(बड़ी खबर)। स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट महावीर गुसाईं,,देहरादून उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 तक उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही मौसम विभाग ने 5 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, जनपदों में 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक कही-कही हल्की तथा बहुत हल्की बरसात होने साथ ही रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी तथा पिथौरागढ़, जनपदों में इन तीन दिनों में बहुत हल्की और हल्की बरसात हो सकती है जबकि बागेश्वर ,अल्मोड़ा, जनपदों में 5 अप्रैल तक तथा चंपावत व नैनीताल जनपद में भी 5 अप्रैल को बहुत हल्की बरसात हो सकती है । मौसम विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में 4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी भी हो सकती है जिससे राज्य में सुबह शाम की ठंड महसूस की जा सकती है जबकि मैदानी क्षेत्र में तेज धूप के चलते लोग...

हंसता हुआ नूरानी चेहरा,,,फिर दो नए चेहरे होंगे चुनावी रण में आमने-सामने।पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या,,? ) सिंहासन यानि कि कुर्सी की जंग सदियों से चली आ रही है ठीक उसी तरह से जैसे कि देवता और दानवों की जंग सदियों से चली आ रही है,, कभी देवता जीत जाते हैं तो कभी दानव,, क्यों कि संसार परिवर्तन शील है कोइ भी कितना भी दिमाग क्यों न लगाए लेकिन जीत सदैव किसी भी एक ही व्यक्ति, समाज या पार्टी की सुनिश्चित नहीं होती,, रात के दिन तो होना सुनिश्चित होता है दुख के बाद सुख भी सुनिश्चित है,, यह विधि का विधान है इसे कोइ भी टाल नहीं सकता,,, यही सत्य है,, पौड़ी सीट पर भाजपा ने सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी को तो कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को चुनावी महा संग्राम में जाने हेतु हरी झंडी दिखाई दोनों ही नए चेहरे हैं पहली बार जनता उनसे रूबरू होंगे राजनीति का यह नया फंडा वैसे जनता को भ्रम में डालने वाला साबित होगा। क्यों कि भाजपा सांसदों को लेकर जनता में काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी उनकी शिकायत थी कि सांसद जीतने के बाद दुबारा क्षेत्र में नजर नहीं आते इस समस्या के समाधान हेतु नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा गया है जनता के बीच ऐसी ...