असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा भोजन व फलाहार वितरण! हरीद्वार !
तमाम गरीब बेबस लोगों के लिए वर्तमान समय पर असहाय बिकलांग सेवा ट्रस्ट वरदान साबित हो रहा है देश में धरम नगरी के नाम से मशहूर हरिद्वार भगवान विष्णु का ह्रदय कहलाता है शास्त्रों पुराणों में वर्णित हरीद्वार को सर्वश्रेष्ठ धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है
तीर्थों के किया गया पुण्य अन्य स्थानों से सौ गुना अधिक फलदाई सिद्ध होता था आज करीब 11 बजे दिनांक 26 जून को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राणा एवम् सचिव शिवाकांत पाठक ने गरीब असहाय लोगों को फल एवम् भोजन वितरित किया ट्रस्ट की सक्रिय कार्यकर्ता महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रिधी नेवाल ने लगन एवम् विस्वास के साथ भोजन वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई!
मुकेश राणा ने कहा कि ट्रस्ट का वास्तविक उद्देश्य सिर्फ वास्तविक जरूरत मंद लोगो की मदद करना है उन्हें भोजन के साथ ही उनकी जीविका चलाने हेतु सहयोग करना है ! शिवाकांत पाठक ने कहा कि ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकर्ता सदैव समर्पण की भावना से कार्य करने के लिए संकल्पित रहेंगे !
सोचिए साथ क्या जाएगा ?
(1) जो हम रात दिन न्याय, अन्याय को ताक में रखकर कमा रहे हैं ?
(2) गलत, सही का अनुमान ना करते हुए जो बंगला, गाड़ी, सोना, चांदी आदि हमने एकत्रित की है ?
(3) आपका परिवार जिसके लिए आप बिना सोचे समझे पाप की कमाई करते रहे ?
(4 ) आपके द्वारा बैंको में जमा पूंजी ?
(5 )आपके मित्र, आपकी जमीन जायदाद शान सौकत ?
कुछ भी साथ नहीं जाएगा यह एक पहला और अंतिम सच है जिसे आपको स्वीकार करना पड़ेगा आपके द्वारा किए गए कर्म आपके साथ जाएंगे सभी को अपने कर्मो का फल अवश्य भोगना पड़ता है और मनुष्य का जन्म बार बार नहीं मिलता !
तो फिर जो आप साथ ले जा सकते हैं वह अपने जोड़ा नहीं और जो आप लेकर नही जा सकते उसके लिए आप रात दिन झूठ,फरेब, चालाकी, बेईमानी, अमानवीयता की सीमा लांघ रहे हैं !
मत भूलिए कि आप एक मनुष्य हैं ईश्वर सभी में है तो सभी की मदद करिए मानव सेवा ही नारायण सेवा है जो आपके साथ जाएगी , यही सच है 🙏
तो फिर आओ हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें कि हम आज से ही प्रतिदिन एक कार्य ऐसा जरूर करेंगे जो कि निस्वार्थ होगा 🙏
तो फिर आप मानव सेवा के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें 📲
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867 उत्तराखंड प्रभारी मुकेश राणा 9368922217
Comments
Post a Comment