सबसे पहले अपने मुहल्ले पड़ोस में लगाएं वृक्ष ! राजीव शर्मा ( अध्यक्ष नगरपालिका)!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मां सुरेश्वरी देवी मंदिर परिसर व राजा जी नेशनल पार्क में रुद्राक्ष ,अमरुद, लीची व अन्य उपयोगी वृक्षों के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण असंतुलित हो गया है। बढ़ती आबादी, औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध इस्तेमाल से आज विश्व का तापमान चिंतित स्तर पर बढ़ रहा है, हमे पर्यावरण को संतुलित करने के लिए कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए लोगों में पर्यावरण, प्रदुषण, ग्रीनहाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग आदि मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने की ज़रूरत है। हमें सबसे पहले अपने आसपास पेड़ पौधे लगाकर शुरुआत करनी चाहिए।और एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहिए। यदि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ सुंदर होगा तो ही हम अच्छी सांसे ले पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी, मंदिर समिति के आशीष मारवाड़ी, वरिष्ठ समाजसेवी नितिन गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गुर्जर, मधु शर्मा, रंजीता झां, अभिनव भारद्वाज, पुरुषोत्तम भारती, आशीष रस्तोगी, विशाल, रितेश गौड, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 05 जून,2022
हरिद्वार: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री पी0एल0 शाह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस रोशनाबाद परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने उपस्थित कार्मिकों से पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित मंत्र को ध्यान में रखते हुये अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने के साथ ही अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिये प्रेरित व जागरूक करने की अपील की।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश सिंह रावत सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment