पूछता है हरिद्वार,,जब निर्माण अवैध हैं तो फिर क्यों सो रहा है नगरनिगम? हरिद्वार!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!



हरिद्वार कनखल चौक बाजार में नगर निगम की भूमि रानी की हवेली पालिका मार्केट में 18 दुकाने बनी हुई है नगर निगम ने 18 दुकानों के सामने ग्राहकों और आमजन की सुविधाओं के लिए 10 फुट के बरामदे की गैलरी बनाई हुई थी जिसे दुकानदारों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपनी दुकान ■ में शामिल कर लिया है व गैलरी के बाहर T शटर लगा दिया हैशिकायतकर्ता ने बताया कि न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट द्वारा रानी की ■ हवेली पालिका मार्केट में दुकानदारों के द्वारा बरामदे पर अवैध कब्जा कर शटर लगाने के संबंध में नोटिस भी दिए गए हैं आदेश में लिखा गया था की दुकानदारों द्वारा किए गए अनाधिकृत कब्जे हो हटाया जाए लेकिन  दुकानदारों द्वारा न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए कब्जा किए बैठे  हैंशिकायतकर्ता ने बताया कि नगर निगम व दुकानदारों के बीच अनुबंध में यह उल्लेख किया गया है कि दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा और किसी प्रकार की तोड़फोड़ व परिवर्तन भी नहीं किया जाएगा




 लेकिन दुकानदारों ने अनुबंध का उल्लंघन करते हुए बरामदे को कवर्ड कर शटर लगा लिए है आखिर क्यों नहीं हो रही है नगर निगम की भूमि कब्जा मुक्त जहां हरिद्वार जिले में चारों तरफ न E अवैध कब्जे की भूमि को कब्जा मुक्त करवाने के लिए विभाग सक्रिय दिखाई दे रहा है वहीं नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है । बार - बार शिकायत करने के बाद भी विभाग कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है शिकायतकर्ता का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर विपक्षीगण द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर मामले को न्यायालय में विचाराधीन करना विपक्षीगणों द्वारा न्यायालय को गुमराह करना है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता ऐसी होती है की सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर लो और मामला विचारधिन कर अवैध कब्जा की गई संपत्ति का लाभ लेते रहो

 समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!