नवोदय नगर ही क्यों है तमाम समस्यायों से ग्रस्त ?

 




(दीपक नौटियाल ब्लाक संवाददाता ने बताया वह सच जिसे सुनकर कर पैरों तले से खिसक गई जमीन)



(बड़ा सवाल जिसका जवाब नहीं है नेताओं व प्रशासन के पास )



(जहां हर दो कदम पर खुद को करते हैं समाज सेवी का दावा )


(लेकिन राजनीति की रोटी के अलावा कुछ भी नहीं सरोकार)


नवोदय नगर शिवालिक नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नंबर 13 में आता है यहां पर जनता का वोट हासिल करने के बाद  नेता कहलाने वाला व्यक्ति अपना उल्ल सीधा करने में तल्लीन हो जाता है लेकिन समाज सेवी दीपक नौटियाल जिन्होने वास्तव में कोरोना काल में अपनी जान खतरे में डाल कर गरीब अशहाय लोगों को भोजन उपचार आदि की व्यवस्था की थी उनका जज्बा आज भी कम नहीं है 


आज भी बिना सूचना दिए लाइट  रोस्टिंग की वजह को लेकर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर बात की जिसमे कि  लाईट तो आ गई लेकिन एक बहुत बड़ा सवाल आम जनता के सामने खड़ा हो गया कि आखिर रोस्टिंग की पूर्व सूचना क्यों नहीं दी गई पढ़िए दीपक नौटियाल ब्लाक संवाददाता का क्या कहना है👇


नवोदयनगर में जब कभी भी लाइट चली जाती है। कंप्लेंट शैल में बात करो तो रोस्टरिंग चल रही । पूछो की कब लाइट आएगी तो उपर से आदेश आएगा तब लाइट आएगी। मेरी इस JE संदीप से इस बाबत बात हुई तो जवाब मिला कि ये मेरे कंट्रोल में नही। मैंने उनसे ex engg Mr SK singhal से बात हुई उन्होंने भी यही बात कही। मैने कल  on the record baat करने को कहा तो 2 मिनट मे लाइट आ गयी। 

अब Upcl की मनमानी नही चलने दी जाएगी। 

जो मेरे साथ हो वो मेरी आवाज को अपनी आवाज समझ कर उठाये।

मुझे कल ही हरिद्वार से बाहर जाना पड़ सकता है लेकिन ये लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

दीपक नौटियाल

चैयरमैन प्रतिनिधि


ब्लॉक संवाददाता


वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र  सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार संपर्क करें 📲 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!