बर्फ की चादर ओढ़ कर करते हैं कठिन तप बर्फानी बाबा! बद्रीनाथ धाम!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
वर्षों से हिमालय की वादियों में प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनाथ धाम में बर्फ के अंदर घोर तप साधना में लीन रहने वाले बर्फानी बाबा अमृतानंद गिरी जी महाराज से वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार से हुई एक मुलाकात के दौरान सच्चाई से रूबरू कराते हुए बाबा ने बताया कि जीरो से भी कम तापमान में बर्फ के अंदर रहकर भगवान नारायण की साधना में लीन रहते हुए कई वर्ष बीत गए तमाम अदृश्य शक्तियों द्वारा सुरक्षित रहने वाले बाबा बर्फानी पूरी तरह स्वस्थ हैं
क्यों कि हिमालय से प्राप्त जड़ी बूटियों के लगातार सेवन करने से बाबा बर्फानी की वास्तविक उम्र का पता नहीं चलता बाबा ने बताया कि एक बार पट बंद होने के बावजूद उन्हें बद्रीनाथ धाम में रहने का अवसर सरकार द्वारा दिया गया जबकि वहां किसी भी व्यक्ति को रुकने का प्राविधान नहीं है बाबा बर्फानी पर भगवान विष्णु का अपार कृपा रहती है जिससे बड़े बड़े रोगों का उपचार बाबा बर्फानी केवल जड़ी बूटियों द्वारा करते हैं !
संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment