शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय है ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट ! ज्वालापुर हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
उत्तराखंड की धरम नगरी हरीद्वार से शिक्षा के क्षेत्र में अनोखी कामयाबी हासिल करने वाले सचिन चौहान ने बनाई अपनी एक अलग पहचान!
धरम नगरी हरीद्वार में अन्धकार से प्रकाश की ओर युवा पीढ़ी को ले जाने वाले सचिन चौहान की कोशिश आज कामयाबी की बुलंदियों को छू रही है
उनके द्वारा रात दिन युवा पीढ़ी को प्रत्येक विषय की शिक्षा देने के साथ साथ खास कर वर्तमान समय की मांग को देखते हुए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की कला भी सचिन चौहान चंद दिनों में सिखा देते हैं
जिससे तमाम छात्रों का भविष्य बुलंदियों को छू रहा है और वे खुश देखे गए
ऑक्सफ़ोर्ड इंस्टीट्यूट शारदा कॉम्प्लेक्स के नाम से जाना जाता है जो कि रेलवे ओवर ब्रिज
ज्वालापुर के पास है
छात्रों ने बताया कि यह इंस्टीट्यूट बहुत ही कम पैसे में अच्छी शिक्षा का माध्यम है !
इसके जरिए हम लोग अपने सपनों को साकार रूप देकर खुशी महसूस कर रहे हैं !
छात्रों का भविष्य उज्जल बनाने हेतु संपर्क करें📲📲9719040022 सचिन चौहान
विज्ञापन एवम् समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897145867
Comments
Post a Comment