भगवान पुर धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन !
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
पिछले वर्ष भी हरीद्वार में चला था बेखौफ खनन का कार्य
देखें वीडियो
रिपोर्ट मुकेश राणा
जनपद हरीद्वार के थाना क्षेत्र भगवान पुर में कुछ दबंगों द्वारा बेखौफ होकर खनन का कार्य किया जा रहा प्रशासन द्वारा मिली परमीशन की अवधि समाप्त होने के बावजूद खनन माफिया धरती मां का सीना चीर कर अवैद्य मिट्टी खुदाई जे सी वी मसीनों द्वारा कर इस काम को अंजाम दे रहा है ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र अवैध खनन की जांच कर कार्रवाई की जाए !
पत्रकार द्वारा परमीशन के संबंध में पूछे जाने पर खुद को मंत्री बताता है जिससे जाहिर होता है कि खनन माफिया दबंग किस्म का है!
Comments
Post a Comment