क्षेत्र एवं जिला पंचायत परिसीमन की आपत्तियों का निस्तारण !हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन रोशनाबाद में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड भगवानपुर, रुड़की और लक्सर के क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनः परिसीमन पर प्राप्त आपत्तियों को एक-एक करके उपस्थित आपत्तिकर्ता की मौजूदगी में सुना गया और आपत्तियों का निस्तारण किया गया क्यों कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय किसी भी कार्य में हीला हवाली बर्दास्त नहीं करते साथ ही सीनियर आई ए एस अफसर के रूप में जाने जाते हैं!
समाचारों लेख, कविता, आदि एवम् विज्ञापनों के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क करें 🙏आप मायूस ना हों सिर्फ एक बार अन्याय अत्याचार का विरोध करने के लिए संपर्क करें📲 9897145867🖥️
Comments
Post a Comment